Jupiter Planet Gochar In April: वैदिक ज्योतिष में गुरु ग्रह को ज्ञान, शिक्षक, संतान, बड़े भाई, शिक्षा, धार्मिक कार्य, पवित्र स्थल, धन, दान, पुण्य और वृद्धि आदि का कारक का माना जाता है। इसलिए गुरु ग्रह जब गोचर करते हैं, तो इन सेक्टरों के साथ मावन जीवन पर भी प्रभाव पड़ता है। आपको बता दें कि गुरु ग्रह 12 साल मेष राशि में गोचर करने जा रहे हैं। यह गोचर 22 अप्रैल को होगा। इसलिए इस गोचर का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको गुरु ग्रह के गोचर से धनलाभ और भाग्योदय के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
गुरु ग्रह का गोचर मेष राशि के जातकों को अत्यंत शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी राशि से लग्न भाव में गोचर करेंगे। इसलिए गुरु के इस गोचर से आपकी आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी होगी। आपको सांसारिक सुखों की प्राप्ति होगी। साथ ही आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। वहीं बड़े लोगों से संपर्क बनेंगे। साथ ही जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। वहीं जीवनसाथी की तरक्की भी हो सकती है। साथ ही गुरु के इस गोचर से आपकी आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी होगी। आपको सांसारिक सुखों की प्राप्ति होगी। वहीं पार्टनशिप के व्यापार में लाभ हो सकता है।
मीन राशि (Meen Zodiac)
आप लोगों के लिए गुरु ग्रह का राशि परिवर्तन अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि 22 अप्रैल को गुरु ग्रह आपकी गोचर कुंडली के धन और वाणी भाव पर भ्रमण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको रुका हुआ पैसा मिल सकता है। साथ ही व्यापारियों को उधार दिया हुआ धन मिलेगा। वहीं आपकी वाणी में प्रभाव देखने को मिलेगा। जिससे लोग आपसे इंप्रेस होंगे। वहीं आपके अटके हुए सरकारी कार्य पूरे होंगे।
वहीं करियर में भाग्य का साथ मिलने से अच्छा धन लाभ होगा और नए नए अवसर भी प्राप्त करेंगे। लेकिन आप पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है, इसलिए इस समय कुछ विषय को लेकर मानसिक तनाव हो सकता है।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
गुरु ग्रह का गोचर सिंह राशि के जातकों को लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि यह गोचर आपकी राशि से भाग्य स्थान में होने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको विदेश जाने का मौका मिल सकता है। साथ ही यात्राओं से लाभ मिलेगा। वहीं धर्म के काम में आपकी रूचि बढ़ेगी। वहीं किस्मत का आपको साथ मिलेगा। जो छात्र किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनको सफलता मिल सकती है। वहीं इस दौरान किसी तीर्थ स्थल पर जाना आपके लिये शुभ फलदायी होगा। साथ ही पिता का आपको सहयोग प्राप्त होगा।
