Jupiter Planet Gochar: वैदिक ज्योतिष मुतािक जब भी कोई ग्रह गोचर करता है। तो उसका असर मानव जीवन और पृथ्वी पर पड़ता है। आपको बता दें कि गुरु ग्रह अप्रैल की शुरुआत में मेष राशि में गोचर (Guru Gochar In Aries) करेंगे।। जिससे गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण होगा। साथ ही इस राजयोग का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय आकस्मिक धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
गजलक्ष्मी राजयोग बनने से मेष राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी राशि में ही गोचर करने जा रहे हैं। इसलिए नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को सफलता हासिल होगी। कार्यक्षेत्र में सराहना मिल सकती है। शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को सफलता प्राप्त हो सकती है। वहीं जो लोग अविवाहित हैं, उनको रिश्ते का प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही जीवनसाथी के साथ तालमेल अच्छा रहेगा। पार्टनरशिप के काम में अच्छी सफलता मिल सकती है। कोई योजना सफल हो सकती है।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
आप लोगों के लिए गजलक्ष्मी राजयोग बनना लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी राशि से पंचम भाव में भ्रमण करेंगे। इसलिए इस समय आपको संतान पक्ष से शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। साथ ही संतान की तरक्की हो सतकी है। वहीं प्रेम- संबंधों में सफलता मिल सकती है। छात्र उच्च संस्थान में एडमिशन ले सकते हैं।इस समय कारोबारियों को व्यापार में सफलता हासिल होगी। साथ ही नौकरी पेशा लोगों के इंक्रीमेंट और प्रमोशन के योग बन सकते हैं।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
गजलक्ष्मी राजयोग आप लोगों के लिए अनुकुल सिद्ध हो सकती है। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी राशि से इनकम भाव में भ्रमण करेंगे। इसलिए इस समय आपकी आय में अच्छी बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही इनकम के नए- नए स्त्रोत बन सकते हैं। वहीं समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा।
साथ ही दांपत्य जीवन में खुशियां आएंगी। साथ ही कार्यक्षेत्र में नौकरी पेशा लोगों को जूनियर और सीनियर का साथ मिलेगा। वहीं इस समय आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी।
