Jupiter Planet Gochar: ज्योतिष शास्त्र अनुसार जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है। तो उसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि गुरु ग्रह अप्रैल की शुरुआत में मेष राशि में गोचर (Guru Gochar In Aries) करने जा रहे हैं। मेष राशि में गुरु ग्रह का गोचर 12 साल बाद होगा। जिससे गजलक्ष्मी राजयोग बनेगा। इस राजयोग का प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय आकस्मिक धनलाभ और उन्नति के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं…
मकर राशि (Makar Zodiac)
गजलक्ष्मी राजयोग बनना मकर राशि के जातकों को शुभ फलदायी साबित हो सकता है। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी राशि से चतुर्थ भाव में संचरण करेंगे। जिसे भौतिक सुख और माता का भाव माना गया है। इसलिए इस समय आपको सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही इस समय आप प्रापर्टी और वाहन खरीदने का मन बना सकते हैं। पैतृक संपत्ति मिलने के भी योग हैं। वहीं जिन लोगों को का व्यापार होटल, टूर ट्रैवल्स और रियल स्टेट से जुड़ा है। उनको यह समय शानदार साबित हो सकता है। वहीं इस योग की दृष्टि आपके दशम स्थान पर पड़ रही है। इसलिए आपके प्रमोशन और इंक्रीमेंट की बात चल सकती है।
मीन राशि (Meen Zodiac)
गजलक्ष्मी राजयोग का बनना मीन राशि के जातकों को आर्थिक रूप से अच्छा साबित हो सकता है। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी राशि से दूसरे भाव में भ्रमण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धनलाभ की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही अटके कार्यों में गति भी आएगी। वहीं कार्यक्षेत्र में अधिकारियों और सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलेगा और आपकी प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी। वहीं व्यापारियों को अटका हुआ धन प्राप्त हो सकता है। लेकिन आप पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है, इसलिए आपको थोड़ा सेहत को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए गजलक्ष्मी राजयोग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी गोचर कुंडली के इनकम भाव में भ्रमण करेंगे। इसलिए इस समय आप कई माध्यम से धन कमाने में सफल रहेंगे। साथ ही आपकी आय में अच्छा इजाफा हो सकता है। निवेश से अच्छा लाभ होगा।
साथ ही नौकरी पेशा वाले जातकों के लिए प्रमोशन और वेतन वृद्धि के योग बनेंगे। वहीं इस समय व्यापार में कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है, जिससे भविष्य में आपको लाभ हो सकता है।