Grah Gochar 2023: जनवरी और फरवरी 2023 में कई ग्रह अपनी राशि परिवर्तन करेंगे, जिसका प्रभाव कई राशियों के जातकों पर पड़ सकता है। बुध ग्रह फरवरी 2023 में मकर राशि में गोचर करेंगे। बुध ग्रह के इस राशि परिवर्तन से त्रिकोण राजयोग बनेगा,जो कई राशियों के जातकों के लिए लाभप्रद हो सकता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध ग्रह को एक शुभ ग्रह माना गया है। बुध ग्रह को ज्ञान, विद्या, बुद्धि और तार्किक क्षमता आदि का कारक माना जाता है। आइए जानते हैं क बुध ग्रह के मकर राशि में जानें से किन-किन राशियों के जातकों को लाभ हो सकता है।
मेष राशि
इस राशि के जातकों के लिए बुध देव का मकर राशि में गोचर फलदायी साबित हो सकता है। जातकों की कुंडली के दसवें भाव में त्रिकोण राजयोग बनेगा। जातकों को कार्यक्षेत्र में सफलता मिल सकती है। नौकरी के नए मौके भी मिल सकते हैं। सामाजिक मान-सम्मान में भी बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं व्यापारी जातकों को भी कारोबार में अच्छा मुनाफा हो सकता है।
मकर राशि
बुध ग्रह का गोचर इसी राशि में होगा,ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह का राशि परिवर्तन बहुत ही फायदेमंद हो सकता है। करियर में भी तरक्की मिल सकती है और साथ ही आय के स्त्रोत में भी बढ़ोतरी हो सकती है। जातकों को मानसिक तनाव से भी राहत मिल सकती है।
तुला राशि
इस राशि के जातकों की कुंडली में बुध देव चौथ भाव में गोचर करेंगे। बुध देव के गोचर से जातकों को कई सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं। आपके सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी हो सकती है। इस अवधि में आप कोई नया वाहन और संपत्ति भी खरीद सकते हैं।
