Grah Gochar 2023: बुद्धि के दाता बुध देव साल 2023 के पहले दिन वक्री अवस्था में रहेंगे, जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों के जातकों पर पड़ेगा। वहीं कई राशियों के जातकों को वक्री बुध का साथ मिल सकता है और उन्हें लाभ भी हो सकता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध देव 31 दिसंबर 2023 को रात 12 बजकर 58 मिनट पर वक्री अवस्था में धनु राशि में गोचर करेंगे। आइए जानते हैं कि वक्री बुध देव के धनु राशि में प्रवेश करने से किन-किन राशियों के जातकों को लाभ हो सकता है।
ज्योतिष में बुध ग्रह का महत्व
ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को बहुत ही शुभ ग्रह माना गया है। बुध ग्रह को बुद्धि, तार्किक क्षमता और ज्ञान का कारक माना जाता है। बुध ग्रह के शुभ प्रभाव से जातकों को करियर में तरक्की मिलती है। साथ ही अन्य कई लाभ होने की मान्यता है। वहीं बुध ग्रह के अशुभ प्रभाव से जातकों को कई हानि होने की भी मान्यता है।
मिथुन राशि (Budh Gochar 2023)
वक्री बुध देव के गोचर से इस राशि के जातकों को कई सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं। करियर में तरक्की और कार्यस्थल पर अनुकूल समय हो सकता है। कार्यस्थल पर सहकर्मियों और अधिकारियों का साथ मिल सकता है।
कर्क राशि (Budh Grah Gochar 2023)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कर्क राशि के जातकों के लिए यह गोचर फलदायी साबित हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ने के कई मौके मिल सकते हैं। वहीं पेशेवर जीवन में भी कई लाभ हो सकते हैं।
तुला राशि (Grah Gochar 2023)
वक्री बुध देव इस राशि के जातकों को लाभ करा सकते हैं। जातकों को धन लाभ होने की प्रबल संभावना है। व्यापार में भी अच्छा मुनाफा हो सकता है। इस दौरान आप अपने कारोबार को आगे बढ़ा सकते हैं। वहीं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को भी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।