Budh Planet Vakri: ज्योतिष शास्त्र अनुसार ग्रह समय पर वक्री और मार्गी होते हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि व्यापार और बुद्धि के दाता बुध ग्रह 21 अप्रैल को मेष राशि में वक्री होने जा रहे हैं। बुध ग्रह बुद्धि, व्यापार, तर्क शक्ति, तार्किक क्षमता और शेयर बाजार का कारक माना जाता है। इसलिए बुध ग्रह की चाल में हो रहे बदलाव का प्रभाव इन सेक्टरों पर पडे़गा। साथ ही 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको तरक्की और भाग्योदय के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का वक्री होना शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से इनकम भाव में वक्री होने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपकी इनकम में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। साथ ही आर्थिक मामलों में आपकी स्थिति बेहतर होगी और करियर में तरक्की के नए योग बनेंगे। वहीं आय के नए- नए माध्यम भी बनेंगे। साथ ही अगर आप नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो यह अवधि आपके लिए बेहद अनुकूल है। वहीं प्रापर्टी और शेयर, सट्टा और लॉटरी में निवेश से लाभ हो सकता है। वहीं मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह ही है, इसलिए यह परिवर्तन शानदार साबित हो सकता है।
मेष राशि (Aries Zodiac)
बुध ग्रह वक्री आप लोगों के लिए अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध आपकी गोचर कुंडली के लग्न भाव में ही वक्री होने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। जीवनसाथी के साथ संबंध मजबूत होंगे। जीवनसाथी की तरक्की के योग बनेंगे। साथ ही साथ ही आप परिजनों के साथ घूमने का प्लान भी बना सकते हैं। वहीं साझेदारी के काम में अच्छी सफलता मिल सकती है। वहीं जो लोग अविवाहित हैं, उनके विवाह के योग बनेंगे। साथ ही इस समय आप किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं, जो अनुकूल रहेगी।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का वक्री होना अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली के कर्म भाव में वक्री होने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में सफलता मिल सकती है। वहीं नौकरी व व्यापार करने वालों की स्थिति में सुधार आएगा और कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव भी बढ़ेगा। वहीं जो व्यापारी हैं, उनको अच्छा धनलाभ हो सकता है। नौकरी व व्यापार करने वालों की स्थिति में सुधार आएगा और कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव भी बढ़ेगा।