Budh Gochar 2022: बुध देव इस समय मकर राशि में गोचर कर रहे हैं। जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों के जातकों पर पड़ेगा। वहीं जिन जातकों की कुंडली में बुध देव अशुभ प्रभाव में होंगे। उन्हें बुध देव के गोचर से कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ज्योतिष शास्त्र में कुंडली में ग्रहों की स्थिति मजबूत करने से कई उपाय बताए गए हैं। मान्यता है कि इन उपायों को करने से कुंडली में ग्रहों की स्थिति मजबूत होती है। साथ ही ग्रहों के अशुभ प्रभाव से भी राहत मिलती है।
ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह का महत्व
ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को शुभ और लाभकारी ग्रह माना गया है। बुध ग्रह की उच्च राशि कन्या और नीच राशि मीन मानी जाती है। बुधवार का दिन बुध देव का दिन माना गया है। बुधवार के दिन बुध देव की पूजा करना लाभकारी माना जाता है। वहीं मान्यता है कि बुधवार के दिन बुध देव की पूजा करने से कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति मजबूत होती है।
वहीं जिन जातकों की कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति शुभ प्रभाव में होती है। उन्हें करियर और नौकरी में तरक्की मिलने की मान्यता है। वहीं अशुभ प्रभाव के कारण जातकों को व्यापार और नौकरी में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
कुंडली में बुध देव की मजबूत स्थिति के लिए करें ये उपाय
ज्योतिष शास्त्र में कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति मजबूत करने के लिए कई उपाय बताए गए हैं। आइए जानते हैं कि वह कौन से उपाय हैं, जिन्हें करने से कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति मजबूत होने और लाभ मिलने की मान्यता है।
-बुधवार के दिन बुध देव की पूजा करें।
-बुधवार के दिन नीले रंग के कपड़े और नीले रंग के फूल का दान करें।
-कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति मजबूत करने के लिए पन्ना रत्न धारण करें।
-बुधवार के दिन विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा करें।
-बुध ग्रह की कुंडली में मजबूत स्थिति के लिए 4 मुखी रुद्राक्ष की माला धारण करें।