Basant Panchami 2023: सनातन धर्म में बसंत पंचमी का अधिक महत्व बताया गया है। इस दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है। इस बार बसंत पंचमी माघ मास में 26 जनवरी 2023 को पड़ रही है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माघ मास के पंचमी तिथि को बसंत पंचमी पड़ती है। इस दिन सरस्वती पूजा का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान विष्णु और धन की देवी मां लक्ष्मी की भी पूजा की जाती है। मान्यता है कि मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा करके से आर्थिक समृद्धि आती है। वहीं बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की विधि-विधान से पूजा करने से पर ज्ञान और विद्या की प्राप्ति होने की मान्यता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन स्नान के बाद पीले वस्त्र पहनकर ही मां सरस्वती की पूजा करनी चाहिए। पूजा में मां सरस्वती को पीले रंग के पूल चढ़ाने चाहिए। वहीं मान्यता के अनुसार बसंत पंचमी के दिन पीले रंग की वस्तुओं का दान करने से पुण्यफल की प्राप्ति होती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार पीला रंग सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है।
बसंत पंचमी के दिन करें ये उपाय
बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को पीले रंग का फूल अर्पित करें और उन्हें पढ़ाई की समाग्री भी अर्पित करें। मान्यता है कि इससे पढ़ाई में मन लग रहता है और परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है।
-भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करें।
-गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करें।
-सामर्थ के अनुसार दान करें।
बसंत पंचमी पूजा विधि
-सूर्योदय से पहले उठे और स्नान करें।
-पूजा स्थाल की सफाई कर गंगा जल से स्वच्छ करें।
-पीले वस्त्र पहनकर ही मां सरस्वती की पूजा करें।
-मां सरस्वती की पूजा उत्तर दिशा की ओर करें।
-मां सरस्वती को पीले रंग का फूल चढ़ाएं।
-पीले रंग का ही भोग लगाएं।