Astrology: धार्मिक मान्यता के अनुसार मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन माना गया है। इस दिन विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा करने और व्रत रखने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। साथ ही संकटों से भी मुक्ति मिलने की मान्यता है।
मान्यता अनुसार हनुमान जी को संकटमोचन भी कहा जाता है। हनुमान जी की नियमित रूप से पूजा करने से जीवन में आ रही बाधाएं कम हो जाती है और सकारात्मक परिणाम भी मिलते हैं। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कई राशियों ऐसी भी जिन पर हनुमान की कृपा सदैव बनी रहती है।
कुंभ राशि के जातकों पर रहती है हनुमान जी की कृपा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि के जातकों को हमेशा हनुमान जी का साथ मिलता है। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने के साथ धन लाभ भी होने की मान्यता है।
वृश्चिक राशि के जातकों को मिलता है हनुमान जी का साथ
इस राशि के जातकों को हमेशा हनुमान जी का साथ प्राप्त हो जाता है। मंगलवार के दिन विधिवत हनुमान की जी पूजा करने से आर्थिक समृद्धि आती है। वहीं घर में भी शांति का वातावरण बना रहता है।
सिंह राशि पर रहती है हनुमान जी की कृपा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सिंह राशि हनुमान जी की प्रिय राशि मानी जाती है। इस राशि के जातकों पर बजरंगबली की विशेष कृपा रहती है। इस राशि के जातक जो भी कार्य करते हैं। हनुमान जी की कृपा से उन्हें सफलता जरूर मिलती है। जातकों के सभी संकट हनुमान जी दूर कर देते हैं।
हनुमान पूजा विधि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार हनुमान जी का दिन होता है। इस दिन विधिवत पूजा करने से हनुमान की प्रसन्न होते हैं। साथ ही उनकी कृपा भी प्राप्त होने की मान्यता है।
-मंगलवार के दिन हनुमान जी की विधिवत पूजा करें।
-सुंदरकांड का पाठ करें और हनुमान जी को बेसन का लड्ड चढ़ाएं।
-हनुमान जी को सिंदूर का लेप लगाएं।
-हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करें।