Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में कई प्रकार के और कई चीजों के उपाय बताए गए हैं। मान्यता है कि इन उपायों को करने से कई लाभ होते हैं। फिटकरी के भी कई उपाय बताए गए हैं। मान्यता है कि फिटकरी के इन उपायों को करने से वास्तु दोष दूर होता है। साथ ही आर्थिक समृद्धि भी आती है। आइए जानते हैं कि वास्तु शास्त्र में फिटकरी के कौन से उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से धन लाभ होने की मान्यता है।
वास्तु दोष दूर करता है फिटकरी (Alum Remedy)
वास्तु शास्त्र के अनुसार आपके घर में वास्तु दोष है, तो फिटकरी का एक टुकड़ा घर के किसी कोने में रख दें। मान्यता है कि इससे वास्तु दोष दूर हो जाता है। साथ ही सुख-समृद्धि की भी प्राप्ति होती है। घर पर या कार्यस्थल पर फिटकरी रखने से नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती है।
फिटकरी के उपाय (Fitkari ke Upay)
-सोते समय काले कपड़े में फिटकरी का एक टुकड़ा बांधकर सिरहाने रख दें। इससे रात में डरावने सपने नहीं आने की मान्यता है।
-वास्तु दोष दूर करने के लिए घर के बाथरूम में एक कटोरी में फिटकरी को भरकर रखें। इससे वास्तु दोष दूर होने की मान्यता है। साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा भी आती है।
-वहीं यह भी मान्यता है कि लाल कपड़े में फिटकरी का टुकड़ा बांधकर पर्स या तिजोरी में रखने से आर्थिक तंगी खत्म हो जाती है। साथ ही धन लाभ भी होता है।
– वास्तु शास्त्र के अनुसार दुकान या प्रतिष्ठान पर काले कपड़े में फिटकरी रखकर मुख्य द्वार पर बांधना शुभ होता है। इससे नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती है।