दिल्ली के जल मंत्री कपिल मिश्रा ने हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ पर पलटवार करते हुए कहा है कि यमुना केवल हरियाणा की नहीं, पूरे देश की है और राजधानी दिल्ली को किसी मंत्री की मेहरबानी से पानी नहीं मिल रहा है। इससे एक दिन पहले ही धनखड़ ने एसवाईएल नहर निर्माण का विरोध करने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना की थी।
उन्होंने कहा था कि हरियाणा दिल्ली को पानी नहीं दे पाएगा। इसके साथ ही उन्होंने केजरीवाल से दिल्ली के हिस्से का पानी लाने के लिए अलग नहर बनवाने को कहा था।
कपिल मिश्रा ने कहा कि हरियाणा के मंत्री ने शायद संविधान नहीं पढ़ा है। उन्हें कानून की समझ नहीं है और वह अपने पद की मर्यादा से भी अवगत नहीं है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली को पानी इसलिए नहीं मिल रहा कि कोई मंत्री हम पर मेहरबानी कर रहा है। दिल्ली को पानी इसलिए मिल रहा है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है। यमुना अकेले हरियाणा की नहीं बल्कि पूरे देश की है।
केजरीवाल को लिखे पत्र में धनखड़ ने कहा था कि उनके रुख (पंजाब में एसवाईएल के निर्माण पर विरोध) को देखते हुए हरियाणा दिल्ली को उसके हिस्से का पानीं नहीं दे पाएगा क्योंकि वह हरियाणा के किसानों और लोगों के हितों के विरुद्ध खड़े हैं।
केजरीवाल के रुख को गलत करार देते हुए धनखड़ ने कहा कि उन्होंने पंजाब में राजनीतिक लाभ पाने के लिए इस नहर का विरोध किया है। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री से कहा कि दिल्ली की पानी की जरूरत के लिए आपको नांगल डैम और ताजेवाला हेडवर्क्स (यमुनानगर) से अपनी नहर बनाने की जहमत उठानी पड़ सकती है ताकि आपके प्रयास से दिल्ली को उसके हिस्से का पानी मिल सके।