टी20 क्रिकेट विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 19 मार्च को धर्मशाला में होनेवाला मुकाबला कोलकाता में होगा, जबकि हिमाचल से भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने मैच को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर शक का माहौल पैदा करने का आरोप लगाया।भारत और पाकिस्तान के बीच 19 मार्च को टी20 क्रिकेट विश्व कप का बहुचर्चित मुकाबला धर्मशाला की बजाय कोलकाता में होगा। हालांकि आईसीसी ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है लेकिन बीसीसीआई के एक आला अधिकारी के अनुसार मोहाली और बेंगलुरु की तुलना में कोलकाता में यह मैच होने की संभावना अधिक है। मंगलवार (8 मार्च) देर रात पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने धर्मशाला में होने वाले मैच को लेकर सुरक्षा आशंकाओं के कारण अपनी टीम की भारत रवानगी टाल दी।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा,‘‘सुरक्षा की दृष्टि से कोलकाता इस मैच के लिये सर्वश्रेष्ठ विकल्प है। प्रसारण की दृष्टि से भी यह बेहतर है क्योंकि प्रसारकों को महंगे किट अन्यत्र नहीं ले जाने पड़ेंगे।’’ ममता बनर्जी नीत पश्चिम बंगाल सरकार ने पहले भी पीसीबी और बीसीसीआई के बीच बैठक की मेजबानी को लेकर रुचि जताई थी जब मुंबई में शिवसेना कार्यकर्ताओं के विरोध के कारण प्रस्तावित बातचीत नहीं हो सकी थी।

आईसीसी कार्यक्रम के अनुसार पाकिस्तानी टीम कोलकाता में दो अभ्यास मैच (बंगाल के खिलाफ 12 मार्च और श्रीलंका के खिलाफ 14 मार्च) खेलेगी। इसके बाद मुख्य दौर में ग्रुप ए के क्वालीफायर से यहां 16 मार्च को खेलना है।

पाकिस्तानी टीम को बुधवार (9 मार्च) देर शाम पहुंचकर 17 मार्च को धर्मशाला रवाना होना था लेकिन मैच वहां नहीं होने पर टीम 20 मार्च तक यहां रुकेगी और 22 मार्च को मोहाली रवाना होगी। सुरक्षा दल के धर्मशाला दौरे के बाद पीसीबी सुरक्षा कारणों से वहां मैच नहीं खेलना चाहता। पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा कहा था,‘‘हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मैच की पूरी सुरक्षा का वादा नहीं किया है और ना ही भारत सरकार से कोई आश्वासन मिला है। मौजूदा हालात में हम अपनी टीम को वहां खेलने की अनुमति कैसे दें।’’

धर्मशाला में ड्रामे के लिये ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री की आलोचना की

बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने बुधवार (9 मार्च) को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह भारत और पाकिस्तान के बीच धर्मशाला में 19 मार्च को होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर शक का माहौल पैदा करने का आरोप लगाया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा सुरक्षा कारणों से टीम की भारत रवानगी टालने के एक दिन बाद ठाकुर ने हिमाचल सरकार पर आक्रोश जताया। पीसीबी अब चाहता है कि मैच कहीं और खेला जाये।

हिमाचल से भाजपा सांसद ठाकुर ने कहा,‘‘अदालत के निर्देशों के बाद मुख्यमंत्री का यह कहना कि राज्य में माहौल ठीक नहीं है, सवालिया निशान उठाता है। जब आप टूर्नामेंट से नौ दिन पहले कहते हैं कि मैच नहीं हो सकता। किसी भी और राज्य का मुख्यमंत्री इस तरह का बयान नहीं देता।’’

वेन्यू में बदलाव के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा,‘‘पाकिस्तान और आईसीसी अपना आकलन करेंगे। मैं यही कह सकता हूं कि हिमाचल के मुख्यमंत्री ने दुनिया को गलत संकेत दिये हैं। विश्व कप से नौ दिन पहले इस तरह के बयान से बचा जा सकता था। धर्मशाला में आज पहला मैच खेला जाना है और मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि जगह सुरक्षित नहीं है। इससे राज्य और देश की छवि खराब होती है।’’