UP BJP President Pankaj Chaudhary News: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को रविवार को बीजेपी की उत्तर प्रदेश इकाई का नया अध्यक्ष नामित किया गया। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लखनऊ में औपचारिक रूप से उनकी नियुक्ति की घोषणा की। यह घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक की उपस्थिति में की गई। पंकज चौधरी ने पीएम मोदी और अमित शाह समेत सभी नेताओं को धन्यवाद दिया है।

पंकज चौधरी ने लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, “प्रदेश भरके देवतुल्य कार्यकर्ताओं का स्नेह मिला, उससे मैं गदगद और अभिभूत हूं। भारत के सबसे बड़े प्रदेश यूपी को राजनीति का केंद्र माना जाता है। मैं अध्यक्ष पद से गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। केंद्रीय नेतृत्व ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह और संघ परिवार का आभार कि मेरे ऊपर भरोसा जताया। हमारी पार्टी में कोई वाद नहीं चलता है। ना ही परिवारवाद और ना ही जातिवाद। गलत के सामने हार न मानने की जिद में मैं राजनीति में आया।

बीजेपी ने ही मुझे पहली बार चुनाव लड़ाया- पंकज चौधरी

यूपी बीजेपी अध्यक्ष पंकज चौधरी ने आगे कहा, “भाजपा ने मुझे 26 साल की उम्र में पहली बार महारागंज से चुनाव लड़ाया। ना पार्टी छोड़ी, ना ही संसदीय क्षेत्र छोड़ा। एक ही पार्टी और एक ही क्षेत्र से सात बार सांसद रहा। एक ही पार्टी और एक ही क्षेत्र से सात बार सांसद रहा। अब बड़ी चुनौती है। सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर इसे पूरा करेंगे।”

ये भी पढ़ें: यूपी बीजेपी अध्यक्ष की कितनी है नेट वर्थ?

मैं सीखने के लिए आतुर हूं- यूपी बीजेपी अध्यक्ष

केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने कहा, “कार्यकर्ता मेरे लिए सर्वोपरि हैं। आपके लिए मैं लड़ूंगा, लड़ूंगा और लड़ूंगा। आप की बात सुनूंगा और आपकी समस्या का समाधान भी करूंगा। केवल आदेश देना ही नेतृत्व नहीं है, मुझे रोल अदा करना है। संगठन, संपर्क, संवाद और समन्वय मेरे ध्येय है। आपकी समस्या को सरकार तक पहुंचाने की जिम्मेदारी मेरी है। सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचना मारी जिम्मेदारी है। सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है। मैं सीखने के लिए आतुर हूं। पार्षद से शुरू हुआ सफर यहां तक पहुंचा।”

ये भी पढ़ें: पंकज चौधरी बने यूपी बीजेपी अध्यक्ष, सामने हैं पहाड़ जैसी पांच बड़ी चुनौतियां