पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेताओं के कारण सीएम ममता बनर्जी मुश्किलों में घिरती दिख रही हैं। पहले ही बीरभूम मामले पर घिरी ममता की पार्टी के एक और नेता की करतूत सामने आई है। टीएमसी के एक नेता ने कहा है कि उसके पास इतना बम है कि वो 10 मिनट के अंदर पूरा गांव उड़ा देगा।

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट करके एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट में हाल ही में हुई हिंसक झड़प एक बड़े संकट की शुरुआत थी। उन्होंने कहा- “उत्तर दिनाजपुर के इस वीडियो में, टीएमसी के डिप्टी प्रधान साकिर अहमद को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “चिंता मत करो हमारे पास बम और बंदूकों का इतना भंडार है, हम पूरे गांव को 10 मिनट में उड़ा सकते हैं।”

इस नेता का बयान वायरल होते ही ममता को विपक्ष एक बार फिर से कटघरे में खड़ा कर रहा है। विपक्ष का कहना है कि टीएमसी नेताओं की इसी तरह की गुंडागर्दी हर जगह है, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।

बीरभूम मामले के बाद ममता सरकार की काफी किरकिरी हो चुकी है। पुलिस का दावा भी है कि वो छापेमारी करके हथियारों के जखीरों को बरामद कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, लेकिन टीएमसी नेता के इस वीडियो के सामने आने बाद प्रशासन भी सवालों के घेरे में है।

बता दें कि बीरभूम में एक टीएमसी नेता की हत्या के बाद कई घरों में आग में लगा दी गई थी, जिसमें नौ लोग जिंदा जल गए थे। रिपोर्टों के अनुसार इन्हें जलाने से पहले पीटा भी गया था। इस मामले में पहले ममता सरकार ने एसआईटी का गठन कर दिया था, लेकिन बाद में हाईकोर्ट ने मामले को सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया था। अब सीबीआई ही इस मामले की जांच कर रही है।

हाईकोर्ट के इस फैसले को ममता सरकार के खिलाफ देखा गया था, क्योंकि ममता सरकार सीबीआई को केस ट्रांसफर करने के पक्ष में नहीं थी। लेकिन बीजेपी चाहती थी कि इस मामले की जांच सीबीआई करे, ताकि सही जानकारी सामने आ सके।