पश्चिम बंगाल चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार अभियान के अंतिम दिन सीएम ममता बनर्जी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कई रोड शो करके जनता को अपनी ओर खींचने का प्रयास किया। इस दौरान रोडशो के बीच एक बार ममता बनर्जी का काफिला अमित शाह के सामने से गुजरा तो तो बीजेपी कार्यकर्ता जय श्री राम का नारा लगाने लगे। इससे कुछ देर के लिए हंगामा जैसी स्थिति बन गई।

दरअसल मंगलवार को नंदीग्राम तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और सीएम ममता बनर्जी का काफिला रेयापारा से नंदीग्राम के लिए जैसे ही निकला कुछ देर में सामने अमित शाह का सभा स्थल आ गया। वहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी की कार देखकर नारेबाजी शुरू कर दी। हालांकि, बनर्जी की कार वहां रुकी नहीं, और वह धीरे-धीरे आगे बढ़ गई। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता नारेबाजी करना जारी रखा।

नंदीग्राम बंगाल का सबसे हॉट सीट बना हुआ है। यहां से खुद सीएम उम्मीदवार हैं। उनके खिलाफ मैदान में भाजपा प्रत्याशी सुवेंदु अधिकारी है। वे कुछ महीने पहले तक ममता बनर्जी के ही साथ थे, लेकिन बाद में वे भाजपा का दामन थाम लिया। ऐसे में यह सीट दोनों दलों के लिए जीवन-मरण का मैदान बना हुई है। इसके चलते दोनों दलों के नेता यहां से अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

हॉटसीट नंदीग्राम में मतदान पहली अप्रैल को होगा। मंगलवार को यहां चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। इसीलिए दोनों दलों के नेता चुनावी सभाओं और रोड शो के जरिए मतदाताओं को लुभाने के लिए जुटे रहे।

पश्चिम बंगाल की चर्चित नंदीग्राम सीट पर भाजपा उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी अपने राजनीतिक अस्तित्व को बरकरार रखने के लिए उन तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी से मुकाबला कर रहे हैं जिनको 14 साल पहले जबरन कृषि भूमि अधिग्रहण के खिलाफ रक्त रंजित संघर्ष में उन्होंने भरपूर सहयोग दिया था।

पूर्वी मेदिनीपुर जिले के इस कृषि प्रधान क्षेत्र ने पश्चिम बंगाल में साढ़े तीन दशक तक सत्ता पर काबिज रहे वाम मोर्चे के सिंहासन को हिला कर रख दिया था। इस संघर्ष की पृष्ठभूमि में मिले लाभ के कारण 2011 में तृणमूल सत्ता में आई थीं। अब यह क्षेत्र “दीदी” (ममता बनर्जी) और “दादा” (अधिकारी) के बीच बंटा हुआ दिखाई दे रहा है।