पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण का मतदान गुरुवार को सुबह सात बजे से जारी है। इस बीच टीएमसी सुप्रीमों और सीएम ममता बनर्जी ने लोगों से कहा है कि वे शांति बनाएं रखें और टीएमसी को वोट दें। उन्होंने राज्य का सबसे हॉट सीट बना नंदीग्राम के सोना चुरा में कहा, “कूल कूल तृणमूल, थंडा थंडा कूल कूल, वोट पेबा जोडा फूल, चुनाव के दौरान अपने वोट शांति से डाले। ध्यान रहे, 48 घंटे के लिए अपना दिमाग ठंडा रखें।”

उनके इस सलाह के जवाब में पीएम नरेंद्र मोदी ने जयनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुुए कहा, “अब, मैं दीदी को यह कहते हुए सुन रहा हूं – ‘कूल, कूल’। दीदी, तृणमूल शांत नहीं है, यह एक ‘शूल’ है। तृणमूल एक ‘शूल’ है, जिसने बंगाल के लोगों को असहनीय पीड़ा दी।” पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में नंदीग्राम सीट के लिए गुरुवार को हो रहे मतदान के दौरान रेयापाड़ा इलाके में अपने ‘वार रूम’ में रहने का फैसला किया। नंदीग्राम सीट पर ममता और भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के बीच कड़ा मुकाबला है।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि बनर्जी इस हाई-प्रोफाइल विधानसभा सीट में मतदान पर नजर रख रही हैं। मतदान सुबह सात बजे आरंभ हुआ। इस बीच, स्थानीय तृणमूल नेताओं ने आरोप लगाया कि कई मतदान केंद्रों में उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई।

निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि नंदीग्राम के भीमकाता इलाके में तृणमूल कार्यकर्ताओं के एक समूह ने भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। इसके अलावा, निर्वाचन क्षेत्र में हिंसा या किसी प्रकार की अप्रिय घटना की कोई जानकारी नहीं मिली है।

उन्होंने बताया कि पूर्व मेदिनीपुर जिले के निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के शुरुआती दो घंटों में करीब 17 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। तृणमूल के सूत्रों ने बताया कि बनर्जी ने पहले बृहस्पतिवार शाम साढ़े छह बजे मतदान समाप्त होने के बाद उत्तर बंगाल में प्रचार करने के लिए इलाके से जाने का फैसला किया था, लेकिन उन्होंने सुबह अपना कार्यक्रम बदल दिया।