पश्चिम बंगाल में एक चरण का चुनाव बीतने के बाद अब सारा जोर दूसरे चरण के चुनाव में लगा हुआ है। नेताओं की रैलियां और रोडशाे का दौर पूरा हो गया है और अब जनता पहली अप्रैल को अपनी मोहर लगाएगी। इस बीच पूरे चुनाव का मुख्य केंद्र नंदीग्राम बना हुआ है। इस क्षेत्र से ममता बनर्जी प्रत्याशी हैं और खास बात यह है कि उनके खिलाफ उन्हीं की पार्टी में रहे और अब भाजपा में शामिल हो चुके शुभेंदु अधिकारी मैदान में हैं।
न्यूज चैनल इंडिया टीवी के ‘कुरुक्षेत्र’ कार्यक्रम में एंकर सौरव शर्मा के साथ डिबेट में भाजपा नेता शुभेंद्र अधिकारी के पिता सांसद शिशिर अधिकारी और टीएमसी की प्रत्याशी अपरूपा पोद्दार ने एक-दूसरे के खिलाफ जोरदार आरोप-प्रत्यारोप लगाए। एंकर सौरव शर्मा ने शिशिर अधिकारी से कहा कि सीएम ममता बनर्जी आप पर सीधे-सीधे शब्दों में आरोप लगा रही हैं कि आप अहसानफरामोश, गद्दार और मीरजाफर है। आपने उनके साथ दगाबाजी की। वही आपको नंदीग्राम में ले आईं, आपको राजनीतिक मंच दिया और आपको विधायक, सांसद बनाया। आपने उन्हें राजनीतिक फायदे के लिए छोड़ दिया।
https://www.indiatv.in/video/kurukshetra/watch-full-debate-in-kurukshetra-on-who-will-conquer-the-battle-of-nandigram-781386
इस पर शिशिर अधिकारी बोले, “हम मीरजाफर नहीं हैं। हम फ्रीडम फाइटर हैं। नंदीग्राम हमारा है। ममता बनर्जी को नंदीग्राम से कोई लेना देना नहीं है। उन्हें तो हम वहां ले आए हैं। वे तो कोलकाता की नेता हैं। उन्हें नंदीग्राम की जानकारी नहीं है। वह झूठी हैं। वह क्या जानें नंदीग्राम को। नंदीग्राम फाइट हमारा है।” कहा कि नंदीग्राम से ही शुभेंदु लोकसभा चुनाव जीता, एमएलए बना। परमाणु विरोधी आंदोलन जब नंदीग्राम में शुभेंद्र के नेतृत्व में चला था तो जनता उसके साथ रहती थी। ममता बनर्जी पोलिटिकल चीटर हैं। वह झूठी हैं। जनता ने शुभेंदु को वोट दिया था।
इनके जवाब में टीएमसी की प्रवक्ता अपरूपा पोद्दार ने कहा, “शुभेंदु को जनता ने वोट दिया, लेकिन प्रतीक तो टीएमसी का था। वह टीएमसी के कार्यों से चुनाव जीते हैं। ममता की कृपा न होती तो चुनाव जीतने के उन्हें लाले पड़ जाते। कम से कम ममता का उन्हें अहसान मानना चाहिए।”
एंकर सौरव शर्मा ने भाजपा नेता शिशिर अधिकारी से पूछा कि आपने टीएमसी छोड़ा क्यों? तो उन्होंने कहा कि इसकी लंबी कहानी है। लंबा चौड़ा कारण है। उसे समझना पड़ेगा।