पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी बाबू विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करने में व्यस्त हैं, लेकिन सत्ता में 8 साल होने के बाद भी केंद्र ने बंगाल का बकाया नहीं चुकाया है।

बंगाल की मुख्यमंत्री कहा, ‘सत्ता में 8 साल पूरे करने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी बंगाल के हिस्से का बकाया नहीं चुका रही है। वे कर के रूप में राज्य से पैसा ले रहे हैं, और फिर भी हमारे हिस्से का फंड आवंटित नहीं कर रहे हैं। हमें सिर्फ 40 फीसद फंड ही मिल रहा है। राज्य सरकार 100 दिनों के रोजगार, राशन योजना, ‘बांग्लार बाड़ी’ योजना और ‘सैराट योजना’ जैसी योजनाओं के लिए भुगतान करती है। ये हमारा पैसा है केंद्र से हमें कुछ नहीं मिल रहा।

उन्होंने कहा, ‘मेरा बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार से कहना है कि हमारा पैसा वापस दे वरना ‘गुड बाय बीजेपी’। यदि आप राज्यों को पैसा नहीं दे सकते हैं, तो आपको इस देश पर शासन करने का कोई अधिकार नहीं है। हम इसके विरोध में 5 और 6 जून को प्रदर्शन करेंगे।

मुख्यमंत्री ने रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के लिए भी केंद्र को फटकार लगाई। उन्होंने कहा, “एलपीजी की कीमत बढ़ती रहती है। चुनाव के दौरान भाजपा ‘उज्ज्वला योजना’ की बात करती है और चुनाव के बाद यह ‘धोखा’ बन जाती है। नोटबंदी इतना बड़ा दोष था कि आरबीआई भी सरकार का बचाव नहीं कर सका। मैंने हाल ही में एक रिपोर्ट में पढ़ा कि देश में फेक करंसी बढ़ी है, तो डिमोनेटाइजेशन से क्या हासिल हुआ?”

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि बीजेपी कुछ भी कर ले, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में सत्ता में वापसी नहीं कर सकेगी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मोदी सरकार केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं के खिलाफ कर रही है। उन्होंने कहा, “मोदी बाबू विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करने में व्यस्त हैं। आपने दिल्ली के मंत्री, महाराष्ट्र के मंत्री को गिरफ्तार किया है। आप केंद्रीय एजेंसियों को हेमंत सोरेन के आवास पर भेज रहे हैं। आप किसी को “कोयला चोर” कह रहे हैं। सीबीआई और ईडी बीजेपी के मंत्रियों के घर क्यों नहीं जा रहे हैं?”

केंद्र की विभिन्न योजनाओं पर निशाना साधते हुए, टीएमसी प्रमुख ने कहा, “केंद्र सरकार कंपनियों को बेचने में व्यस्त है, चाहे वह भारतीय रेलवे हो या बीमा कंपनियां। सब कुछ बिक रहा है। फिर भी वे खुद को सर्वश्रेष्ठ बताते हैं।”