कड़ी सुरक्षा के बीच 19 मई को राज्य के 90 केंद्रों पर मतगणना होगी। मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यस्था रहेगी। तीन सौ स्ट्रांग रूम पर केंद्रीय बलों की 78 कंपनियों का सख्त पहरा है। चुनाव आयोग के आइटी सेल के प्रमुख वीएन शुक्ला ने मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों समेत सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की। आइटी सेल के प्रमुख ने मतगणना में भाग लेने वाले अधिकारियों को आॅनलाइन प्रशिक्षण दिया।
मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय के मुताबिक एक मतगणना केंद्र पर 14 टेबल होंगे। मतगणना एजंट, उम्मीदवार, पर्यवेक्षक और पीठासीन अधिकारी के अतिरिक्त अन्य किसी को मतगणना केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इनके अतिरिक्त मतगणना केंद्र में एक सुपरवाइजर और एक सहायक सुपरवाइजर मौजूद रहेंगे।
पर्यवेक्षक को छोड़ कर और कोई मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। मतगणना केंद्रों से तथ्य जेनेसिस पोर्टल के मार्फत सीधे निर्वाचन सदन दिल्ली जाएगा। वहां से मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय में भी सभी तथ्य आएंगे। मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय में मतगणना की रुझान जानने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की जाएगी, जहां से समाचार माध्यम के लोग भी तथ्य हासिल करेंगे। सुबह आठ बजे सबसे पहले पोस्टल बैलेट की मतगणना होगी।