Snake Found in Mid-Day Meal: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में मिड डे मील (Mid-Day Meal) में मरा हुआ सांप मिलने से हड़कंप मच गया। बता दें कि मिड डे मील का खाना खाने से करीब 30 से अधिक बच्चे बीमार हुए हैं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। अधिकारियों ने इस मामले में जानकारी दी कि बीरभूम (Birbhum) जिले के मयूरेश्वर ब्लॉक के एक प्राथमिक विद्यालय के लगभग 30 छात्र मीड डे मील में दिए गए खाने को खाने के बाद बीमार पड़ गए।
West Bengal- बाल्टी में मिला सांप:
मालूम हो कि मीड डे मील बनाने वाले स्कूल के एक कर्मचारी ने भी इसको लेकर दावा किया है कि दाल की एक बाल्टी में सांप पाया गया था। उन्होंने कहा, “जैसे ही बच्चों को उल्टी होने लगी, उन्हें रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया।” वहीं ब्लॉक विकास पदाधिकारी दीपांजन जाना ने मीडिया को बताया कि कई ग्रामीणों के जरिए दोपहर के भोजन खाने के बाद बच्चों के बीमार होने की शिकायत मिली है।
जाना ने कहा, “बच्चों के बीमार होने की जानकारी पर मैंने प्राथमिक विद्यालयों के जिला निरीक्षक को सूचित किया है। इसकी जांच के लिए वो आएंगे।” अधिकारी ने कहा कि एक बच्चे को छोड़कर सभी बच्चों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
वहीं पीटीआई ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि आक्रोशित हुए अभिभावकों ने स्कूल के प्रिंसिपल का घेराव किया और उनके दोपहिया वाहन में तोड़फोड़ की। हालांकि बाद में उन्हें शांत कराया गया।
मिड डे मील में मौसमी पल देने के निर्देश:
बता दें कि बंगाल में मिड डे मील में बच्चों को मौसमी फल देने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं इसको लेकर जारी हुई अधिसूचना के अनुसार प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत जनवरी से अप्रैल तक हर सप्ताह चिकन और मौसमी फल दिए जाएंगे। इसके लिए ममता बनर्जी सरकार की तरफ से 372 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी 3 जनवरी की अधिसूचना के मुताबिक बच्चों को लिए चावल, आलू, दाल, सब्जियां, सोयाबीन और अंडे के सामान्य मेनू के अतिरिक्त होंगे।