Mamata Banerjee Meets Suvendu Adhikari: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में टीएमसी सुप्रीमो (TMC Supremo) और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Benerjee) ने विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी (Leader of Opposition Suvendu Adhikari) से मुलाकात की है। इस मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चा हो रही है। दोनों नेताओं के बीच यह बैठक लगभग 10 मिनट चली। सीएम ममता बनर्जी ने शुभेंदुअधिकारी को मुलाकात के लिए संदेश भिजवाया था। इस बैठक में शुभेंदु अधिकारी के साथ बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल और विधायक मनोज तिग्गा भी शामिल थे।

Suvendu Adhikari ने नंदीग्राम (Nandigram) में दी थी ममता (Mamata) को शिकस्त

जब मीडिया ने इस मुलाकात को लेकर पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी से बातचीत की तो उन्होंने इस मुलाकात को औपचारिक मुलाकात बताया। वहीं शुभेंदु अधिकारी ने ये भी कहा कि नंदीग्राम में उनकी ममता से हुई लड़ाई कोई निजी लड़ाई नहीं थी। आपको बता दें कि कभी ममता बनर्जी के सबसे करीबी नेताओं में से एक होने वाले शुभेंदु अधिकारी ने इस बार विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी को नंदीग्राम विधानसभा सीट पर शिकस्त दे दी थी।

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कद्दावर नेता हैं Suvdndu Adhikari, CM ममता को दी थी शिकस्त

शुभेंदु अधिकारी पश्चिम बंगाल के कद्दावर नेताओं में से एक माने जाते हैं। कभी ममता बनर्जी का राइट हैंड कहे जाने वाले शुभेंदु अधिकारी ने इस बार पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था। नंदीग्राम से विधायक शुभेंदु अधिकारी की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने इस विधानसभा सीट पर टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी को ही शिकस्त दे दी थी। उन्हें मुख्यमंत्री बनने के लिए एक बार फिर से दूसरी सीट से चुनाव लड़ना पड़ा था। हालांकि चुनाव के बाद कई टीएमसी नेता जो पार्टी छोड़कर बीजेपी में गए थे टीएमसी में वापसी कर ली थी। इसी क्रम में ममता बनर्जी के साथ शुभेंदु अधिकारी की इस मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा हो रही है।

BJP के ये नेता भी कर चुके हैं TMC में घर वापसी

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी की सत्ता में वापसी के साथ टीएमसी से बीजेपी में गए कई नेताओं ने टीएमसी में वापसी कर ली थी। घर वापसी करने वाले नेताओं में से राज्यसभा सांसद मुकुल रॉय, बाबुल सुप्रियो, अर्जुन सिंह सहित कई विधायक और उनके भारी संख्या में समर्थकों ने टीएमसी के सत्ता में आने के बाद बीजेपी छोड़कर टीएमसी में घर वापसी की थी। ऐसे में अब ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी की इस मुलाकात ने एक बार फिर पश्चिम बंगाल की सियासत को हवा दे दी है।