West Bengal Violence: पश्चिम बंगाल में रविवार (2 अप्रैल, 2023) को एक बार फिर हिंसा भड़क गई। हुगली में भाजपा की शोभा यात्रा के दौरान जमकर आगजनी और पथराव हुआ है। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष के रिशरा में कार्यक्रम में बवाल हुआ है। हुगली में रामनवमी (Ram Navami) के बाद ये कार्यक्रम हुआ था।
भाजपा सांसद दिलीप घोष ने कहा, ‘शोभा यात्रा के दौरान महिलाओं और बच्चों पर पथराव किया गया है। हावड़ा हिंसा के बाद भी राज्य सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। अभी भी पथराव किया जा रहा है और वाहनों में तोड़फोड़ की जा रही है। रैली का आयोजन भाजपा विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और अन्य हिंदू संगठनों द्वारा किया गया था। बीजेपी का दावा है कि विधायक बिमन घोष हमले में घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस आयुक्त चंदननगर अमित जबलगीर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं।
भाजपा कर रही दंगे भड़काने की कोशिश: TMC
टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, “हुगली में जो हुआ है, वही हावड़ा में हुआ है। भाजपा पूर्व नियोजित तरीके से दंगे भड़काने की कोशिश कर रही है।” घोष ने कहा, “हम और विवरण मांग रहे हैं। भाजपा नेता (सुकांत मजूमदार या दिलीप घोष) आपस में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं कि कौन अधिक दंगे भड़का सकता है।
हुगली में हिंसा हावड़ा में रामनवमी की झड़पों के कुछ दिनों बाद हुई थी। झड़पों के सिलसिले में कुल 38 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हिंसा के दौरान कई दुकानों में तोड़फोड़ की गई थी, जबकि कुछ पुलिस वाहनों सहित कई वाहनों में आग लगा दी गई थी। इलाके में तैनात पुलिसकर्मियों पर शुक्रवार दोपहर पथराव किया गया, जिसके बाद इलाके में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी ने आरोप लगाया था कि हावड़ा में हुई हिंसा में भारतीय जनता पार्टी और बजरंग दल जैसे अन्य दक्षिणपंथी संगठन हथियारों के साथ शामिल थे।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और सत्तारूढ़ अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने रामनवमी के जुलूस के दौरान पश्चिम बंगाल में भड़की हिंसा को लेकर एक-दूसरे पर आरोप लगाए थे। वहीं पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान के शक्तिगढ़ में शनिवार शाम अज्ञात बदमाशों ने बीजेपी नेता राजू झा की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
ममता ने भाजपा पर लगाया आरोप
बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार रविवार को हावड़ा के शिबपुर में पंचशील अपार्टमेंट में स्थानीय निवासियों से मिलने पहुंचे थे, जहां रामनवमी के जुलूस के दौरान तोड़फोड़ हुई थी। हालांकि, मजूमदार को पुलिस ने निषेधाज्ञा लागू होने का हवाला देकर वहां जाने से रोक दिया था। जैसा कि उन्हें हावड़ा में शिबपुर हिंसा के पीड़ितों से मिलने से रोका गया था, उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सभी के लिए नहीं, बल्कि एक धर्म के लोगों के लिए हैं।” वहीं हावड़ा में तनाव के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंसा के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया और आरोप लगाया कि भगवा दल ने एक महीने से इसकी योजना बनाई थी।