West Bengal: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी(Mamta Banerjee) ने मंगलवार(15 नवंबर) को केंद्र सरकार जमकर निशाना साधा। ममता बनर्जी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि बंगाल के लिए 100 दिनों के काम, आवास योजनाओं और ग्राम सड़क योजना के लिए फंड जारी नहीं किया जा रहा है।
मोदी सरकार पर भड़कते हुए ममता बनर्जी ने कहा, “मैंने प्रधानमंत्री से मुलाकात की, अब इसके बाद क्या बचा है। क्या मैं अब फंज के लिए उनके पैरों में गिरना होगा?” ममता बनर्जी ने कहा कि हमसे से पैसा लेकर आप हमें ही पैसा नहीं दे रहे हैं। अगर फंड नहीं मिले तो फिर हम टैक्स क्यों दें? बता दें कि ममता बनर्जी 15 नवंबर को पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम जिले में बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंची थी। इसी दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोला।
ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य को फंड देकर केंद्र कोई एहसान नहीं कर रहा है। वो हमसे ही जीएसटी के रूप में पैसा लेते हैं। हम सभी राज्य इस उम्मीद में थे कि इससे सभी राज्यों को फायदा होगा लेकिन अब हमारे लिए हालत बहुत खराब है। उन्होंने कहा कि हम हर चीज के लिए टैक्स दे रहे हैं। केंद्र सरकार पैसा तो ले रही है लेकिन वह हमें हमारे संवैधानिक अधिकार से वंचित कर रही है।
चाय की दुकान पर लोगों को बांटे पकौड़े:
झाड़ग्राम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सड़क किनारे चाय की दुकान के पास अपना काफिला रोककर लोगों को पकौड़े दिए। उस दौरान चाय की दुकान पर लोगों की भीड़ नजर आई। बता दें कि इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। जिसमें ममता बनर्जी को लोगों को कागज में पकौड़ों को लपेटकर परोस रही हैं।
वहीं इससे पहले कार्यक्रम के दौरान ममता बनर्जी ने आदिवासी समुदाय के लोगों को संबोधित किया और पारंपरिक ढोल भी बजाया। कार्यक्रम में सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि कुछ लोग दिल्ली (केंद्र सरकार) को बंगाल सरकार को फंड न देने के लिए कहते हैं और आगे ऐसा ही रहा तो मैं आप लोगों से कहना चाहती हूं कि ड्रम, तीर और कमान से केंद्र सरकार के अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाइए।