Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार (15 जनवरी, 2023) को देश की आठवीं वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ करेंगे। यह ट्रेन सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से विशाखापट्टनम के बीच चलेगी। पीएम मोदी ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे।

Secunderabad- Visakhapatnam Vande Bharat : 8 घंटे में तय करेगी 698 किमी की दूरी

सिकंदराबाद- विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्स्प्रेस (Vande Bharat Express) दक्षिण भारत की दूसरी सेमी-हाई स्पीड ट्रेन होने जा रही है। पहली ट्रेन मैसूरु – बेंगलुरु – चेन्नई के बीच नवंबर, 2022 में शुरू की गई थी। सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम ट्रेन 8 घंटे 30 मिनट में 698 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यह ट्रेन दोनों तरफ की यात्रा में राजमुंदरी, विजयवाड़ा और वारंगल में रुकेगी। सिकंदराबाद से विशाखापट्टनम की दूरी यह ट्रेन 8 घंटे में तय करेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर सिकंदराबाद से विशाखापत्तनम के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे। केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि त्योहार के दिन सेमी-हाई स्पीड एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाना दोनों राज्यों के लोगों के लिए एक संक्रांति उपहार है।

हफ्ते में 6 दिन Secunderabad- Visakhapatnam रूट पर चलेगी ट्रेन

सिकंदराबाद- विशाखापट्टनम वंदे भारत ट्रेन के सोमवार से कमर्शियल रन शुरू करने की उम्मीद है। केवल कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही ट्रेन में चढ़ने की अनुमति दी जाएगी। यह ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस अधिकतम 160 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चल सकती है।

सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस का Stoppage

अपनी यात्रा के दौरान यह ट्रेन चार रेलवे स्टेशनों – वारंगल, खम्मम, विजयवाड़ा जंक्शन और राजमुंदरी पर रुकेगी। FinancialExpress.com से बात करते हुए रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रेन का नियमित ठहराव एक मिनट के लिए है जबकि विजयवाड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पांच मिनट के लिए रुकेगी।

सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम वंदे भारत Timing

सिकंदराबाद जंक्शन से ट्रेन दोपहर 3 बजे विशाखापट्टनम की ओर प्रस्थान करेगी। यह रात 11.30 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन विशाखापट्टनम से सुबह 5:45 पर निकलेगी और दोपहर 2:15 पर सिकंदराबाद पहुंचेगी।

Vande Bharat एसी चेयर कार का किराया (Fare)

विशाखापट्टनम से सिकंदराबाद – 1,720 रुपए
विशाखापट्टनम से राजमुंदरी – 625 रुपए
विशाखापट्टनम से विजयवाड़ा जंक्शन – 960 रुपए
विशाखापट्टनम से खम्मम – 1,115 रुपए
विशाखापट्टनम से वारंगल – 1,310 रुपए