Vande Bharat Train : बुधवार को आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विशाखापत्तनम में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव हुआ है। इस पथराव में ट्रेन का एक कोच क्षतिग्रस्त हो गया है। ट्रेन का उद्घाटन 19 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाना था। हादसा तब हुआ जब ट्रायल रन पूरा होने के बाद ट्रेन विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन से मरीपालेम में कोच मेंटेनेंस सेंटर जा रही थी।
आरपीएफ (RPF) ने किया मामला दर्ज
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर हुए इस पथराव की घटना के बाद रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ़) ने मामला अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना में एक कोच का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया है।
मीडिया से बात करते हुए डीआरएम के अधिकारी ने बयान दिया है। उन्होने कहा कि आज शाम करीब साढ़े छह बजे विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन से कोचिंग कॉम्प्लेक्स जा रही वंदे भारत ट्रेन को कुछ लोगों ने पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया है।
पीएम मोदी करेंगे 19 को उद्घाटन
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में जिस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव हुआ है, उस ट्रेन को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से 19 जनवरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाना है। लगभग आठ घंटे में सिकंदराबाद और विशाखापत्तनम के बीच चालने के लिए ट्रायल किया जा रहा था।
बंगाल में भी हो चुका है ट्रेन पर पथराव
वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की यह पहली घटना नहीं है बल्कि इससे पहले भी बंगाल के हावड़ा जिले में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव हुआ था । प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 30 दिसंबर को पूर्वी भारत की पहली सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन शुरू करने के बाद से इस तरह की यह तीसरी घटना है।
ट्रेन हावड़ा स्टेशन से निकली थी और न्यू जलपाईगुड़ी के रास्ते में थी जब हुगली जिले के चंदनपुर और पोरबाजार स्टेशनों के बीच थी तभी कुछ अज्ञात लोगों ट्रेन पर पथराव किया था। पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी ने कहा इन हमलों को लेकर एक बयान जारी करते हुए कहा था कि हमें इस बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं है