उत्‍तराखंड में राज्‍य सभा की एक सीट पर चुनाव की पूर्व संध्‍या पर भाजपा को करारा झटका देते हुए निर्दलीय उम्‍मीदवार गीता ठाकुर ने कांग्रेस ज्‍वॉइन करने का एलान कर दिया। ठाकुर भाजपा की राज्‍य सचिव थीं और 2012 विधानसभा चुनाव गंगोलीहाट सीट से चुनाव भी लड़ी थीं। बताया जा रहा है कि ठाकुर ने सीएम हरीश रावत को खत लिखकर कांग्रेस में शामिल होने की इच्‍छा भी जताई है। इधर, भीमताल से भाजपा विधायक धन सिंह भंडारी ने भी विधानसभा से इस्‍तीफा दे दिया।

रावत के मीडिया एडवाइजर सुरेंद्र अग्रवाल ने बताया, ”उन्‍होंने(गीता) कांग्रेस में वापस आने की इच्‍छा जताई है। पार्टी उनका स्‍वागत करती है। वह पिछले काफी समय से कांग्रेस के साथ थीं।” उत्‍तराखंड में राज्‍य सभा की एक सीट खाली है। इस पर भाजपा समर्थित उम्‍मीदवारों के नामाकंन दाखिल करने के चलते चुनाव हो रहा है। गीता ठाकुर के अलावा भाजपा के राज्‍य एग्‍जीक्‍यूटिव मेंबर अनिल गोयल भी मैदान में हैं।

राज्यसभा चुनाव आज: UP में क्रॉस वोटिंग से हड़कंप? MLC चुनाव में BJP को दूसरी पार्टियों से मिले 10 वोट

भाजपा ने आधिकारिक रूप से किसी को मैदान में नहीं उतारा है क्‍योंकि उसके पास पर्याप्‍त विधायक नहीं हैं। सूत्रों का कहना है कि गीता ठाकुर ने कांग्रेस का दामन इसलिए थामा क्‍योंकि भाजपा ने उनसे राज्‍य सभा चुनाव में गोयल का समर्थन करने को कहा था। गीता ठाकुर दलित समुदाय से आती हैं।

यूपी में कांग्रेस के स‍िब्बल के खिलाफ अरबपति की पत्‍नी, इन कैंडिडेट्स की टक्‍कर पर भी होगी नजर

rajya sabha polls, Karanataka rajya sabha polls, rajya sabha polls rajasthan, election commission rajya sabha polls, rajya sabha election commission,
सात राज्यों से राज्यसभा की सीटों के लिए शनिवार को होने वाले चुनाव में कुछ सीटों पर मुकाबला रोचक  है।

भाजपा के विनय गोयल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने लालच देकर गीता ठाकुर को अपनी ओर मिला लिया। कांग्रेस ने राज्‍य सभा के लिए प्रदीप टमटा को खड़ा किया है। भाजपा नेता तरुण विजय का कार्यकाल खत्‍म होने के चलते यह सीट खाली हुई है। उत्‍तराखंड में इस समय 59 विधायक हैं। राज्‍य सभा सीट जीतने के लिए 31 विधायकों की जरूरत है। कांग्रेस और भाजपा के पास 26-26 विधायक हैं। कांग्रेस के पास पीडीएफ के छह विधायकों का समर्थन भी है।

प्रीति महापात्रा के पति 403 विधायकों से मिले, परेशान कांग्रेस और कपिल सिब्‍बल मायावती के सहारे

Preeti Mahapatra, Rajya Sabha, Harihara Mahapatra, Gujarat, BJP, UP Politics, Rajya Sabha polls, UP Rajya Sabha polls, uttar pradesh Rajya Sabha polls, uttar pradesh elections 2017, Samajwadi Party, Mulayam Singh, Raghuraj Pratap Singh, 11 Rajya Sabha members, cm akhilesh yadav, political news, uttar pradesh politics, bhartiya janta party, election commission of india, lucknow
 (Photo Source: Facebook)