-
सात राज्यों से राज्यसभा की सीटों के लिए शनिवार को होने वाले चुनाव में कुछ सीटों पर मुकाबला रोचक हो सकता है और खासतौर पर उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और हरियाणा की कुछ सीटों पर नजर रहेगी जहां वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल और वरिष्ठ वकील आर के आनंद समेत कई जानेमाने उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। मौजूदा चरण की कुल 57 राज्यसभा सीटों में से 30 पर तो फैसला बिना मतदान के हो चुका है, लेकिन बाकी 27 पर फैसला कल के चुनाव में होगा जहां कुछ राज्यों में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर होगी।
सारी नजरें उत्तर प्रदेश पर हैं, जहां 11 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। कांग्रेस नेता सिब्बल और भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति महापात्र के बीच रोचक मुकाबला होने वाला है। सिब्बल को बसपा के समर्थन की जरूरत होगी जिसके पास 12 वोट हैं और जो उसके खुद के उम्मीदवारों सतीश चंद्र मिश्रा और अशोक सिद्धार्थ के सफल होने के लिए जरूरी वोटों से ज्यादा हैं। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के 29 विधायक हैं और सिब्बल को राज्यसभा में पहुंचाने के लिए पांच और सदस्यों के वोट की जरूरत होगी। -
हरियाणा में बीजेपी समर्थक सुभाष चंद्रा और इनेलो समर्थक आर के आनंद के बीच मुकाबला है।
-
राजस्थान से बीजेपी के उम्मीदवार मुख्तार अब्बास नकवी, वेंकैया नायडू, निर्मला सीतारमण और कांग्रेस की तरफ से कमल मोर्राका है।
-
झारखंड में राज्यसभा के उम्मीदवार शिबू सोरेन के बेटे बसंत और बीजेपी के उम्मीदवार महेश पोट्टार हैं।
-
कर्नाटक में जेडीएस और निर्दलीय विधायकों को रिश्वत देने के आरोपों से चुनावों पर असर पड़ा है लेकिन चुनाव आयोग ने उन्हें रद्द करने की मांगों को खारिज कर दिया। यहां कांग्रेस की तरफ से के सी रामामूर्ती और जनता दल (एस) की तरफ से बी एम फारुख मैदान में हैं।
-
उत्तराखंड में मुख्य मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार प्रदीप टमटा और दो निर्दलीय उम्मीदवार गीता ठाकुर और अनिल गोयल है।
-
मध्य प्रदेश में बीजेपी की तरफ से विनोद गोटिया और कांग्रेस और विवेक तन्खा है।
