UP Politics: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को ‘आज तक’ के जी 20 के एक कार्यक्रम में भाजपा और बसपा पर जमकर हमला बोला। बहुजन समाज पार्टी को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि बसपा की रणनीति बीजेपी से मिलती जुलती है। सपा प्रमुख ने आगे कहा कि जब मैं बीएसपी के ट्वीट या ग्राउंड पर बसपा की रणनीति को देखता हूं तो उससे ऐसा ही प्रतीत होता है।

अखिलेश यादव से जब पूछा गया कि आपकी मायावती से आखिरी बार बात कब हुई थी? इस सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि मेरी और मायावती की लास्ट बात गठबंधन टूटने के दौरान हुई थी। उसके बाद किसी तरह की कोई बात नहीं हुई। अयोध्या में राम मंदिर दर्शन को लेकर अखिलेश ने कहा कि वो अयोध्या में राम मंदिर का दर्शन करने जाएंगे साथ ही दक्षिणा भी देंगे।

भाजपा के परिवारवाद के आरोपों पर अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग परिवारवाद की बात करते हैं, वो ध्यान रखें कि हम लोकसभा का टिकट दे सकते हैं, लेकिन चुनकर नहीं भेज सकते हैं। वो जनता ही भेजती है, इसलिए बीजेपी उंगली उठाकर दूसरों पर सवाल ना उठाए। उन्होंने कहा कि अगर आज देश में सबसे बड़ी परिवारवाद वाली पार्टी है तो वह भारतीय जनता पार्टी है।’

भाजपा और योगी सरकार पर हमलावर होते हुए सपा प्रमुख ने पूछा, ‘क्या किसान की आय दोगुनी हो गई? जो वादा किया गया था वो पूरा हुआ? जो लोग आकंड़े पेश करते हैं वो बताएं कि देश में कितनों को रोजगार दिया और बेरोजगारी दर क्या है? रोजगार कहां है आज? आपने क्या सपना दिखाया, पहली इनवेस्टमेंट मीटिंग की, दूसरी इनवेस्टमेंट मीट की फिर डिफेंस एक्सपो किया। अगर हम हिसाब-किताब लगाएं तो 33 लाख करोड़ के एमओयू हुए और बीजेपी ने जिसको भी सूट-बूट पहने हुए देख लिया, उससे एमओयू साइन करवा लिया। 33 लाख करोड़ का एमओयू? जमीन पर क्या आया?

मुख्यमंत्री योगी के UP को 1 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ‘उनका एकदम फंडा क्लियर है कि अगर दिल्ली 5 ट्रिलियन कहेगी तो वो 1 ट्रिलियन कहेंगे। अगर एक ट्रिलियन ला रहे हैं तो उसके लिए ग्रोथ रेट कितनी चाहिए होगी। आप उनसे पूछिए। अगर भाजपा यूपी में 1 ट्रिलियन इकोनॉमी का सपना दिखा रही है तो उसके लिए 34 फीसदी की ग्रोथ रेट चाहिए होगी। क्या सपना दिखा रहे हो आप? नीति आयोग के पैरामीटर से देखिए उत्तर प्रदेश की हालत क्या है?