UP Politics: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य अपने विवादित बयानों चलते अक्सर सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन अब उनकी विवादित बयानबाजी पर बीजेपी के प्रदेश मंत्री ने उसी अंदाज में पलटवार किया है। भाजपा के प्रदेश मंत्री और सुल्तानपुर जिले के प्रभारी शंकर गिरी ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य बीजेपी में रहते हैं तो राम-राम कहते हैं। गिरी ने आगे कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य बहुत बेसुरा और पागल आदमी है।
स्वामी प्रसाद को भाजपा में फिर से शामिल करवाने के सवाल पर शंकर गिरी ने कहा, ‘न भूतों, न भविष्यति, ऐसे लोगों को आगरा के पागल खाने में भेजेंगे, भाजपा में नहीं लेंगे।’
वाराणसी में ज्ञानवापी मामले में सीएम योगी के बयान के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। इसी प्रतिक्रिया को लेकर जब भाजपा प्रदेश मंत्री शंकर गिरी से सवाल किया गया तो शंकर गिरी ने कहा कि पागलों के बारे में ज्यादा रिसर्च करना और बयान देना मूर्खता है। उन्होंने साफ कहा कि स्वामी प्रसाद को अपने दिमाग का इलाज करवाना चाहिए।
बता दें, शंकर गिरी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पीएम मोदी के वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने सुल्तानपुर पहुंचे थे। प्रदेश मंत्री शंकर गिरि ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का लगातार विकास हो रहा है। उन्होंने विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन पर भी निशाना साधा। गिरि ने कहा कि विपक्षी गठबंधन फिर से धराशाई हो जाएगा। केंद्र में की तीसरी बार मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी।
आजमगढ़ में स्वामी प्रसाद मौर्य को दिखाए गए काले झंडे
इससे पहले रविवार को आजमगढ़ पहुंचने पर स्वामी प्रसाद मौर्य को विरोध का सामना करना पड़ा। बीजेपी जिलाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर मौर्य का पुतला दहन किया। मामला हिंदू धर्म ग्रंथ पर विवादित टिप्पणी का है। बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ हिंदू धार्मिक संगठनों ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य का विरोध किया। उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य वापस जाने के नारे लगाए।
नारेबाजी के दौरान हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता गुस्से में थे। उन्होंने कहा कि जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं। बीजेपी जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा ने कहा कि कार्यकर्ताओं को स्वामी प्रसाद मौर्य के जिला आगमन की खबर थी, इसलिए उन्होंने रास्ता बदल दिया। हिंदू धर्म ग्रंथ पर अभद्र टिप्पणी से राम भक्तों में आक्रोश है। उन्होंने ईश्वर से स्वामी प्रसाद मौर्य को सद्बुद्धि देने की कामना की। बीजेपी नेता ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य को समाज के लोग नेता नहीं मानते हैं।
