उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने वाले एक वयक्ति को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ की संस्था हिंदू युवा वाहिणी की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक राहत खान को नोएडा के दंकौर से गिरफ्तार किया गया है। दंकौर के थाना प्रभारी राजपाल तोमर ने कहा, ‘शिकायत में कहा गया है कि खान ने योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर पोस्ट की है। साथ ही उनके पेज पर कमेंट भी किया है।’

ऐसा ही एक मामला दो दिन पहले भी आया था। बेंगलुरू की महिला एक महिला ने सीएम के खिलाफ आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। महिला के खिलाफ भाजपा के युवा मोर्चा ने शिकायत दर्ज काराई थी।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) एस रवि ने कहा, ‘भाजपा के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रभा एन. बेलवालगाला के खिलाफ फेसबुक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने के मामले में शिकायत की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि महिला द्वारा सीएम की छवि को धूमिल किया जा रहा है।’

वहीं हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इसी तरह का एक और मामला 21 मार्च को सामने आया था। इसमें एक ही श्रेणी के अपराधों में राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। 21 वर्षीय मोहम्मद सलमान को फरीदपुर, बरेली से योगी की तस्वीर से छेड़छाड़ करके उसे फेसबुक और व्हाट्सएप पर पोस्ट करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। सलमान के खिलाफ एबीवीपी के छात्र ने शिकायत दर्ज कराई थी।

इस मामले में एक व्यक्ति जयप्रकाश यादव को रेहटा निवासी सोनभद्र से गिरफ्तार किया गया है। यादव के खिलाफ कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसके अलावा हिंदू युवा वाहिनी की शिकायत के आधार पर वाराणसी से बृजेश श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दूसरी ओर गाजीपुर से अब्दुल रजाक को फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर सीएम आदित्यनाथ की छवि खराब करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, जिला मजिस्ट्रेट संजय खत्री और पुलिस अधिकारियों पर हिंदू वाहिणी द्वारा काफी दवाब था। रजाक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। क्योंकि रजाक के साथ उसके परिजन आ गए थे। हालांकि, बाद में रजाक ने स्वीकार कर लिया की फेसबुक पर सीएम योगी की छेड़छाड़ की गई तस्वीर उसी ने पोस्ट की थी।