भारतीय जनता पार्टी की एक सांसद को अपने ही लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। सांसद के सामने ही लोगों ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पूरे गांव के लोगों ने सांसद के सामने ही ‘मोदी तुझसे बैर नहीं, नीलम तेरी खैर नहीं’ के नारे लगाकर हंगामा काट दिया। घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। दरअसल, आजमगढ़ सीट से सत्तारूढ़ भाजपा की सांसद नीलम सोनकर नए साल के मौके पर हुए एक आयोजन के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्र पहुंची थीं। यहां सांसद को देखते ही स्थानीय लोगों का पारा चढ़ गया।

जनता से मिलने और नववर्ष की बधाई के लिए सांसद नीलम सोनकर जिले की लालगंज तहसील में स्थित मोलनापुर गांव भी पहुंची। यह गांव सांसद नीलम का पैतृक गांव है। सांसद यहां बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर आई थीं। तहसील प्रशासन ने ठंड के मद्देनजर कंबल वितरण का आयोजन किया था। लालगंज एसडीएम प्रियंका प्रियदर्शी की मौजूदगी में कंबल वितरण शुरू किया गया। लेकिन सांसद के आने की खबर पर गांव के तमाम महिला और पुरुष मौके पर आ पहुंचे।

लेकिन स्थानीय लोगों ने सांसद नीलम सोनकर को यहां देखते ही नारेबाजी से स्वागत किया। सांसद नीलम के सामने ही गांव वालों ने ‘मोदी तुझसे बैर नहीं, नीलम तेरी खैर नहीं’ के नारे लगाए। सांसद के गांव वालों की नारेबाजी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे लेकिन सांसद नीलम सोनकर के खिलाफ नारेबाजी हो रही थी।

सांसद के खिलाफ नारेबाजी पर स्थानीय लोगों ने कहा कि, ‘नीलम सोनकर चार साल बाद यहां आई हैं। 2014 में नीलम जीतकर सांसद बनी थीं। लेकिन उसके बाद से अब 2019 में दिखाई दी हैं। सब चुनाव के लिए किया जा रहा है’। हालांकि अपने संसदीय क्षेत्र में लोगों की नाराजगी पर सांसद नीलम राजपूत ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।

बता दें कि, लालगंज लोकसभा सीट मुस्लिम बाहुल्य है। 1962 में ही इस सीट को सुरक्षित कर दिया गया था।  2014 में भारतीय जनता पार्टी को पहली बार यहां जीत मिली थी। भाजपा के टिकट पर नीलम सोनकर ने जीत दर्ज की थी। लालगंज लोकसभा सीट में पांच विधानसभा सीट हैं। हालांकि इन पांच में से बीजेपी के पास केवल ही विधायक है।