प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी रविवार (3 जुलाई, 2022) को उत्तर प्रदेश के मथुरा पहुंचे, जहां पर उन्होंने बांके बिहारी मंदिर के दर्शन किए और संत समाज से मुलाकात की। इस मौके पर प्रह्लाद मोदी ने उदयपुर हत्याकांड से लेकर श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद जैसे मुद्दों पर खोल के मीडिया से बातचीत की। इसके साथ उन्होंने कहा कि वह विधर्मियों द्वारा सनातन धर्म की परंपराओं पर किए जा रहे हमलों को लेकर संत समाज से ज्ञान लेने मथुरा आए हैं। वृंदावन के संतों में दिलों में अलग ऊर्जा है, जिस कारण उनकी इच्छा थी कि मैं यहां आकर उनसे मिलूं और दर्शन करूं।
उदयपुर हत्याकांड पर बोले: उदयपुर हत्याकांड पर प्रह्लाद मोदी ने खुलकर अपना पक्ष रखा। उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जो कुछ भी हुआ वह गलत हुआ है। उसके बारे में और ज्यादा बातचीत नहीं करनी चाहिए। इससे कोई फायदा होने वाला भी नहीं है, लेकिन हमें आगे क्या करना है क्या सोचना है इसके बारे में मैं विचार करने यहां पर आया हूं।
मथुरा जन्मभूमि का मामला कोर्ट में: प्रह्लाद मोदी से जब मथुरा जन्मभूमि विवाद को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर कुछ भी नहीं कह सकते हैं। मामला अभी कोर्ट में है। इस मामले पर कोई भी व्यक्ति कुछ नहीं कह सकता। संविधान का सभी को पालन करना चाहिए। इस कारण किसी को भी इस मुद्दे पर बोलने का अधिकार नहीं है इसीलिए मैं भी कुछ नहीं कहूंगा।
इसके साथ उन्होंने वृंदावन में भैया जी महाराज से मुलाकात की। मुलाकात पर कहा कि उन्होंने मेरी सारी बातों को सुना है। आज आनंद आश्रम में आज संतो के साथ एक मिलन समारोह रखा, उसके लिए मैं आनंद आश्रम और भैया जी महाराज का धन्यवाद करता हूं। प्रह्लाद मोदी ने वृंदावन के संत को मिली धमकी के बारे में कहा कि यह काम बीमार लोगों के हैं।
उन्होंने आगे कहा कि सनातन धर्म की परंपराओं में इतनी ताकत है कि हम लंका जाकर रावण को भी मार सकते हैं, तो हम तुम्हारी बुराइयों को भी तुम्हारे ही डेरे में आकर मारेंगे। हम हमेशा से ही वासुदेव कुटुंबकम और अहिंसा परमो धर्म जैसी परंपराओं का पालन करते हैं, लेकिन अगर कोई वार करेगा तो जवाब दिया जाएगा।