उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट गुरुवार (26 मई, 2022) को पेश किया गया। एक तरफ राज्य सरकार इसे उज्जवल भविष्य का ड्राफ्ट बजट बता रही है, तो वहीं विपक्ष ने इसे हताशा और निराशा का बजट बताया है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बजट को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला है और कहा कि बजट के नाम पर चार करोड़ का झुनझुना पकड़ा दिया है, आम जनता को इससे कोई लाभ नहीं मिलने वाला है।
उन्होंने कहा, “ये 2021-22 का बजट लाए थे तो बहुत ढिंढ़ोरा पीटे थे, आज वह ढिंढ़ोरा सुना रहे थे। कह रहे थे कि 2021-22 में 1 करोड़ 66 लाख बच्चों का प्राइमरी में नामांकन करवाया अब 2022-23 में लक्ष्य रखा है कि दो करोड़ का, मतलब 34 लाख बच्चों का नोमिनेशन नहीं हुआ था। शिक्षा के साथ और बच्चों के साथ खिलवाड़ है।”
उन्होंने कहा, “महंगाई कैसे कम हो इसकी बजट में कोई व्यवस्था नहीं है। लोगों से आरक्षण के नाम पर वोट लिया, लेकिन 5 साल बीत जाएंगे आरक्षण नहीं मिलेगा। अभी गारंटी के साथ ये बात कह देता हूं।” निशाद, माझी मझवार, कश्यप समेत कई पिछड़ी जातियों का जिक्र करते हुए ओपी राजभर ने कहा कि 5 साल बीत जाएंगे इन्हें आरक्षण नहीं मिलेगा, ये इसी तरह बाजा बजाते रहें। और बजट में चार करोड़ मिला है, झुनझुना थमा दिया है।
उन्होंने कहा कि पहले शहरों में दूध मंडी, सब्जी मंडी लगती थी, अब लेबर मंडी लगती है। क्या इस बजट से वो मंडी हट जाएगी, इससे गरीब, पिछड़े और अल्पसंख्यकों को क्या मिलेगा। जिनको मिलता है उन्हीं को मिलेगा। तो इस बजट में कुछ नहीं है।
यहां जानें यूपी बजट की खास बातें-
यूपी सरकार ने 2022-23 के लिए 6 लाख 15 हजार 518 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। इसमें किसानों, महिलाओं, युवाओं से लेकर शिक्षा क्षेत्र तक के विकास का ऐलान किया गया है। जानें इस बार के बजट की खास बातें-
- युवाओं के लिए 5 साल में 4 लाख नौकरी देने का ऐलान किया गया है।
- उज्ज्वला योजना के तहत हर साल लाभार्थियों को दो मुफ्त सिलेंडर दिए जाएंगे।
- निजी ट्यूबवेल के बिजली बिल में 50 प्रतिशत छूट दी जाएगी।
- स्कूल चलो अभियान के तहत 2 करोड़ छात्रों के नामांकन का लक्ष्य है। निशुल्क यूनिफॉर्म के लिए 370 करोड़ के बजट का प्रस्ताव है।
- वृद्धावस्था पेंशन 500 से बढ़ाकर 1000 रुपए कर दी गई है।
- राज्य में 14 मेडिकल कॉलेजों पर 2100 करोड़ के रुपये का खर्च किया जाएगा।
- बजट के तहत किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है। 2022-23 में 60.3 लाख क्विंटल बीज बांटा जाएगा। प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए ग्रीन कोरिडोर का भी निर्माण किया जाएगा।
- कानपुर, आगरा और गोरखपुर मेट्रो को भी बजट में शामिल किया गया है। इसके अलावा, दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के लुए 1306 करोड़ की व्यवस्था का प्रस्ताव है।
- पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के लिए भी बजट में आवंटन किया गया है। राम जन्मभूमि मंदिर सड़क निर्माण, अयोध्या में जनसुविधाओं और पार्किंग, वाराणसी में गंगा तट से काशी विश्वनाथ तक सड़क निर्माण, बनारस में पर्यटन सुविधा और अयोध्या में पर्यटन सुविधा के लिए करोड़ों रुपए के आवंटन का प्रस्ताव है।