Coronavirus in India: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में बने क्वारंटाइन सेंटर में गंदगी और अव्यवस्थाओं के मामले सामने आए हैं। एनबीटी में छपी खबर के मुताबिक आंबेडकर हॉस्पटल के बाद अब गलगोटिया यूनिवर्सिटी में बने क्वारंटाइन सेंटर में चारों तरफ गंदगी देखने को मिली है। यहां आइसोलेट किए गए लोगों ने आरोप लगाया कि चारों तरफ गंदगी है। लोगों में डर है कि गंदकी के चलते वो बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। आरोप है कि उन्हें समय पर भोजन नहीं दिया जा रहा है। पानी भी नहीं मिल रहा है। आइसोलेट किए गए लोग जब इनकी मांग करते हैं तो वहां मौजूद कर्मचारी पुलिस बुलाने की धमकी देते हुए। मारपीट करने की धमकी दी जाती है।
Coronavirus in India LIVE Updates
मामले में आइसोलेशन वॉर्ड में रहने वाले एक शख्स ने एनबीटी अखबार को बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम पत्नी सहित तीन दिन पहले लेकर आई थी। कहा गया था कि दो घंटे बाद छोड़ देंगे। मगर तीन दिन बाद भी नहीं जाने दिया गया। शख्स ने गलगोटिया क्वारंटाइन वार्ड में तैनात स्वास्थ्य कर्मचारियों पर अभद्रता का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, ‘यहां ना तो समय पर खाना दिया जाता है और ना ही पानी। लोग खाने मांगते हैं तो कर्मचारी डांटकर भगा देते हैं। ऐसा रोज हो रहा है।’
शख्स ने कहा कि क्वारंटाइन वॉर्ड में चारों तरफ गंदगी फैली रहती है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। खाने कि डब्बे खुले में फेंक दिए जाते हैं। यहां मच्छर पैदा हो रहे हैं। रात को सोने में भी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह गंदगी रही तो अच्छा खासा इंसान भी बीमार हो जाएगा।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
बता दें कि कोरोना वायरस देश में लगातार अपने पैर पसारता जा रहा है। भारत में कोरोना वारयस वैश्विक महामारी के कारण 35 और लोगों की मौत होने के बाद इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर सोमवार को 308 हो गई और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 9,152 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में 7,987 लोग संक्रमित हैं , 856 लोगों का उपचार हो चुका है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है। संक्रमण के इन मामलों में 72 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

