Coronavirus in India: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में दो मरीजों की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट नेगेटिव होने के बाद भी उन्हें फिर से संक्रमण हो गया है। दोनों मरीजों को दोबारा ग्रेटर नोएडा के ‘जिम्स’ में भर्ती कराया गया है। बीते शुक्रवार को कोरोना की पिछली दो रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद दोनों मरीजों को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई थी। छुट्टी के वक्त एक बार फिर जांच के लिए उनके नमूने लिए गए और तीसरी बार उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मामले में स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि डॉक्टरों की जांच के बाद एक विस्तृत रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जाएगी। इसी बीच दोनों मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।

Coronavirus in India LIVE Updates

प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। इसी जिले का एक हिस्सा नोएडा भी है। रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अभी तक कोरोना वायरस के 483 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इस बीच पांच मरीजों की मौत की भी पुष्टि हुई है। बता दें कि गौतम बुद्ध नगर सहित उत्तर प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में कई स्थानों को 15 अप्रैल तक सील कर दिया गया था, क्योंकि वहां कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट पाए गए थे। कोरोना वायरस के मामले में एकाएक बढ़ोतरी के बाद प्रशासन ने महीने के आखिर तक गौतम बुद्ध नगर में बड़े समारोहों पर भी प्रतिबंध लगा दिया था।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?

बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। करीब 200 देश इस बीमारी चपेट में आ चुके हैं। दुनियाभर में 18.5 लाख लोगों को कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। 1.14 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच 4.28 लाख लोग ठीकर होकर अपने घर लौट चुके हैं। वहीं भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 9152 हो चुकी है। इनमें से 7987 एक्टिव केस हैं और 856 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। कोरोना के चलते अब तक 308 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में ही देश में कोरोना संक्रमण के चलते 35 लोगों की मौत हुई है। संक्रमण के इन मामलों में 72 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।