मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव पति प्रतीक यादव के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंची है। हालांकि, योगी आदित्यनाथ के साथ उनकी मुलाकात की वजह का पता नहीं लग पाया है। लेकिन पार्टी का कहना है कि ये ‘शिष्टाचारिक भेंट’ थी। सुबह करीब 9 बजे प्रतीक यादव फूलों के गुलदस्ते के साथ उस गेस्ट हाऊस में पहुंचे, जहां पर शपथ लेने के बाद आदित्यनाथ रुके हुए हैं। योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक आवास कालिदास मार्ग पर पूजा हो चुकी है, लेकिन अभी सीएम सरकारी आवास में शिफ्ट नहीं हुए हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक अपर्णा यादव ने सीएम के साथ 30 मिनट मुलाकात की है। अपर्णा यादव यादव परिवार की छोटी बहू हैं। अपर्णा ने लखनऊ कैंट से भाजपा की रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वे चुनाव जीत नहीं पाई। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले यादव परिवार में काफी विवाद हुआ था। इस विवाद में अपर्णा यादव अखिलेश यादव के विरोधी शिवपाल यादव खेमे में थीं। हालांकि, बाद में एक टीवी चैनल से बात करते हुए अपर्णा ने कहा था कि यह कहना गलत है कि मैं शिवपाल के कैंप में थी। परिवार को एक रहना चाहिए। शिवपाल पार्टी की कमर हैं।

इससे पहले पिछले साल अक्टूबर महीने में अपर्णा यादव की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी भी सामने आई थी। इस दौरान अपर्णा यादव ने पीएम मोदी की तारीफ भी की थी। इस तस्वीर पर अपर्णा ने कहा था कि ‘इसमें गलत क्‍या है?’ उन्‍होंने कहा था कि उनके ससुर (मुलायम) ने भी पीएम के साथ फोटो खिंचवाई थी।

अपर्णा ने राजनीति में आने के बारे में कहा था कि उनके ससुर मुलायम सिंह यादव और सास साधना गुप्ता ने उन पर दबाव डाला था। उन्होंने कहा था कि वे राजनीति में नहीं आना चाहती थीं, लेकिन दबाव में आना पड़ा। अपर्णा ने 2011 में मुलायम के छोटे बेटे प्रतीक यादव से शादी की थी। प्रतीक ने रियल एस्‍टेट का साम्राज्‍य खड़ा कर लिया है, इसके अलावा वह एक हाई-एंड जिम के भी मालिक हैं, जहां उन्‍हें अक्‍सर वर्कआउट करते देखा जा सकता है।