उत्तर प्रदेश के गोरखनाथ मंदिर में रविवार को एक व्यक्ति ने धारदार हथियार के साथ घुसने की कोशिश की, जिसमें दो जवान घायल हो गए। हमला करने वाले व्यक्ति को पकड़ने के बाद पुलिस पूछताछ में जुटी है। वहीं, इस घटना के बाद पुलिस ने गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद मुर्तजा अब्बासी बताया है। वह गोरखपुर के सिविल लाइन्स इलाके का रहने वाला है। उसका घर अब्बासी नर्सिंग होम के बगल में है। उसके पिता का नाम मनीर अहमद है। मुर्तजा ने बताया कि आईआईटी बॉम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।
पुलिस मुर्तजा से पूछताछ करने के बाद उसके पिता मनीर अहमद के पास गयी। जहां पूछताछ करने से पता चला कि वह भी पेशे से इंजीनियर हैं और अक्टूबर 2020 तक अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते थे। उन्होंने बताया कि उनके बेटे की दिमागी हालत ठीक नहीं है और शाम के बाद से ही वह उसकी तलाश कर रहे थे। फ़िलहाल जांच के लिए मुर्तजा के पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस पूरे मामले पर गोरखपुर के एडीजी अखिल कुमार का कहना है कि पुलिस इस घटना के हर पहलू की बारीकी के साथ जांच करेगी।
गौरतलब है कि कल रात मुर्तजा ने धारदार चाकू के साथ गोरखनाथ मंदिर परिसर में घुसने की कोशिश की। वह अल्ला- हू-अकबर का नारा लगाते हुए मंदिर के गेट के अंदर घुस गया था। आरोपी को दाबोचने में सिपाही गोपाल कुमार गौड़ और अनिल कुमार घायल हो गए। पुलिसवालों को तुरंत गोरखनाथ चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घटनास्थल से पुलिस को एक बैग भी मिला जिसमें लैपटॉप, पैन कार्ड और एयरलाइन का टिकट मिला था।
हमलावर ने मीडिया से की बातचीत: पकड़े जाने के बाद हमलावर ने मीडिया से की बातचीत में बताया कि उसकी शादी हुई थी पत्नी छोड़कर जा चुकी है। नौकरी भी छूट गयी है। जिसके कारण वह डिप्रेशन में रहता है कई दिनों से सोया नहीं है। वह चाहता है कि कोई उसे गोली से मर दें, जिस कारण उसने पुलिसवालों पर हमला किया था