Rampur BJP MP: पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-खालसा (Lashkar e Khalsa) भाजपा नेताओं को पार्टी से इस्तीफा देने की धमकी दे रहा है और ऐसा नहीं करने पर उन्हें और उनके परिवारों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पंजाब, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के कई बीजेपी नेताओं को इस तरह की धमकी दी जा चुकी हैं।

मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) से जुड़ा है। यहां रामपुर से भाजपा सांसद घनश्याम लोधी (MP Ghanshyam Lodhi) को लश्कर-ए-खालसा के संदीप सिंह खालिस्तानी से गुरुवार, 05 जनवरी, 2023 को एक व्हाट्सएप नंबर पर जान से मारने की धमकी मिली। सांसद के मुताबिक, उनके नंबर पर भेजे गए मैसेज में कहा गया है कि ‘बीजेपी छोड़ दो, नहीं तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को मार दिया जाएगा।’

इतना ही नहीं मैसेज में बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नेताओं के साथ-साथ भारतीय सेना को भी निशाना बनाने की बात कही गई है। धमकियां मिलने के बाद लोधी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत मिलने पर पुलिस सतर्क हो गई है और भेजने वाले की पहचान कर रही है।

भाजपा सांसद ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

भाजपा सांसद लोधी (MP Ghanshyam Lodhi) द्वारा की गई शिकायत के अनुसार, धमकी मोबाइल नंबर +91 7609875306 से आई थी। सांसद ने बताया कि पांच व्हाट्सएप मैसेज भेजने के अलावा खालिस्तानी आतंकवादी ने उन्हें पांच बार कॉल भी की।

मुंबई भाजपा नेता को भी मिली जान से मारने की धमकी

वहीं 5 जनवरी, 2023 को भाजपा युवा मोर्चा मुंबई के नेता तजिंदर सिंह तिवाना को भी व्हाट्सएप पर इसी तरह की धमकी मिली। प्रेषक ने खुद को लश्कर-ए-खालसा से संदीप सिंह खालिस्तानी के रूप में बताया और समूह के प्रवक्ता होने का दावा किया। उसने कहा कि अगर तजिंदर सिंह भाजपा के साथ रहते हैं तो वो तजिंदर सिंह और उसके परिवार को जान से मार देगा।

धमकी देने वाले ने कहा था कि वे तिवाना और उनके परिवार के साथ कुत्तों जैसा व्यवहार करेंगे। आतंकवादी ने उन्हे ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद’ और ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ कहने के लिए भी कहा था। धमकी भरी कॉल में कहा गया था कि कि वे पूरे देश में भाजपा और आरएसएस के नेताओं और भारतीय सेना को निशाना बनाने जा रहे हैं।

मुरादाबाद में भाजपा समर्थक को मिली थी जान से मारने की धमकी

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक बीजेपी समर्थक को जान से मारने की धमकी मिली है। मामला 4 जनवरी, 2023 का है। यहां छजलैट निवासी वीर सिंह सैनी को वाट्सएप पर एक मैसेज मिला था। इस मैसेज में उन्हें बीजेपी छोड़ने के लिए कहा गया था। ऐसा न करने पर वीर सिंह को जान से मारने की धमकी दी गई थी। सैनी भाजपा के किसान मोर्चा में हैं।

मैसेज में लिखा है, ‘जल्दी बीजेपी छोड़ दो, नहीं तो तुम और तुम्हारा परिवार बुरी तरह मारे जाएंगे। हम भाजपा, आरएसएस और भारतीय सेना को निशाना बनाएंगे। मैसेज के अंत में भारत के खिलाफ अभद्र नारे लिखने के साथ ही खालिस्तान जिंदाबाद लिखा गया। मैसेज मिलने के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।