Uttar Pradesh (UP) Coronavirus Cases District-Wise, City-Wise LIVE Updates: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1955 हो गई है। आगरा में फिर नए मरीज मिले हैं। सोमवार को अलीगढ़ में 4 नए लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है।
इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने फिर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने दो मेडिकल कॉलेजों में घटिया पीपीई किट की आपूर्ति की शिकायत संबंधी पत्र के लीक होने के मामले पर सोमवार को राज्य सरकार से सवाल किया कि क्या डॉक्टरों के लिए खराब गुणवत्ता वाले निजी सुरक्षा उपकरण की आपूर्ति करने के दोषियों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने यह दावा भी किया कि उत्तर प्रदेश सरकार को पीपीई किट से जुड़ा ‘घोटाला’ परेशान नहीं कर रहा है, बल्कि वह इससे संबंधित खबर बाहर आने से परेशान है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अब तक राज्य में कोरोना से कुल संख्या बढ़कर 1873 पहुंच चुकी है। इनमें से 327 मरीज पूर्णतया उपचारित होकर घर जा चुके हैं जबकि 30 लोगों की मौत हो गयी है । प्रदेश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 1516 है।
देश में कैसे हैं कोरोना से हालात, यहां क्लिक कर लें पूरी जानकारी
कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक 372 मामले आगरा से हैं । आगरा में 49 लोग पूर्णतया उपचारित हो चुके हैं जबकि दस लोगों की मौत हो गयी है । लखनऊ में कुल 194 मामले सामने आये हैं और 30 लोग उपचारित हो चुके हैं जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है ।बुलेटिन में बताया गया कि कानपुर में अब तक कोरोना संक्रमण के 170 मामले सामने आये हैं और सात लोग उपचारित हो चुके जबकि तीन लोगों की मौत हो गयी है ।
Bihar Coronavirus Live Updates
इसी तरह गौतम बुद्ध नगर में 117 मामले सामने आये हैं और 71 लोग उपचारित हो चुके हैं । सहारनपुर में 181 मामले हैं और दस लोग पूरी तरह उपचारित होकर जा चुके हैं । मुरादाबाद में 101 मामले हैं और यहां एक व्यक्ति उपचारित हो चुका है जबकि छह लोगों की मौत हो गयी है। मेरठ में संक्रमण के 89 मामले सामने आये हैं और 36 लोग उपचारित हो चुके हैं जबकि पांच लोगों की मौत हो गयी है । वाराणसी में 37 मामले कोरोना संक्रमण के सामने आये हैं । शामली में 27, बागपत में 15, बुलंदशहर में 38, फिरोजाबाद में 83, रायबरेली में 43, अमरोहा और हापुड में 25—25, संत कबीरनगर में 21, बिजनौर में 29, सीतापुर और रामपुर में 20—20, बस्ती में 23 मामले कोरोना संक्रमण के सामने आये हैं ।
Follow Jansatta Covid-19 tracker
वहीं लखनऊ पुलिस ने बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को नोटिस भेजा है, जिसमें कनिका कपूर को अपना बयान दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है। दरअसल कनिका कपूर पर कोरोना संक्रमण फैलाने का आरोप है। जिसके चलते उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ था।


उसकी आंखों में रोशनी ना सही लेकिन कोरोना वायरस से उत्पन्न संकट से लड़ाई में उसने अपनी आंखें बंद नहीं की हैं । पांच सौ रूपये महीना दिव्यांग पेंशन पाने वाली सबीना सैफी गरीब हैं, देख नहीं सकतीं और चल भी नहीं पातीं। लॉकडाउन के समय जब हर कोई अपने भविष्य को लेकर चिन्तित है, इस बहादुर लड़की ने जरा भी नहीं सोचा कि वह अपना जीवन कैसे चलाएगी। उसने दस महीने की पेंशन यानी पांच हजार रूपये मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दे दी । पेंशन दान करने के बारे में पूछने पर सबीना ने पीटीआई—भाषा को बताया, “काम उपर वाला चलाएगा। हम थोड़े में काम चला लेंगे।”
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत, गोरखपुर और झांसी में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। वहीं राज्य में कोरोना के हॉटस्पॉट आगरा में कोरोना के 9 नए केस मिले हैं। इसके साथ ही राज्य के 58 जिलों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है।
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कोरोनावायरस के मद्देनजर लॉकडाउन को लागू कराने को लेकर पुलिस की भूमिका पर विस्तृत बातचीत की। देखें पूरा वीडियो...
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग की सचिव आराधना शुक्ला ने जिला मजिस्ट्रेटों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सत्र 2020-21 के दौरान यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई, इंटरनेशनल बैकलॉरीइट और आईजीसीएसई से संबद्ध स्कूल फीस नहीं बढ़ाएं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को लॉकडाउन के दौरान घरों में सामान पहुंचाने वाले लोगों की कोविड 19 टेस्टिंग सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने हर जिले में 15,000 से 25,000 बिस्तर क्षमता वाले क्वारेंटाइन सेंटर और शेल्टर होम तैयार करने भी निर्देश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि राज्य के शिक्षकों को कोविड 19 के संबंध में ट्रेनिंग दी जाए, ताकि वे 'कोरोना वारियर्स' बना सकें। शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए हर जिले में मास्टर ट्रेनरों की तैनाती होगी। उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने यह जानकारी दी।
गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) के जिला सतर्कता अधिकारी ने बताया कि जिले में सोमवार को 14 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें 6 स्वास्थ्य कर्मी हैं। उत्तर प्रदेश के नोएडा में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या अब 129 हो गई है।
सोमवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर स्थित हैलट अस्पताल में पांच कोरोना संदिग्धों की मौत हो गई है। रविवार देर रात 10 मरीज अस्पताल के कोविड-19 यूनिट में शिफ्ट किए गए थे। इनमें से 5 की सोमवार को मौत हो गई। सभी के सैंपल रविवार को लिए गए थे। अभी किसी की रिपोर्ट नहीं आई है। सभी मरीजों को सांस फूलने और बुखार की शिकायत थी।
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि सूबे में कोविड 19 मामलों की संख्या 1955 हो गई है। इसमें से 1589 मामले एक्टिव हैं, जबकि 335 ठीक हो गए हैं या फिर उन्हें छुट्टी दे दी गई है। बीमारी के कारण 31 मरीजों की जान चली गई है।
सोमवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पहला कोरोना पॉजिटिव मिला। उसके बाद से जिले में हड़कंप है। कोरोना का यह मरीज दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल से एंबुलेंस से रविवार को अपने गांव पहुंचा था। उसके घर पहुंचने पर ग्रामीणों ने विरोध भी किया था। शहर में आने-जाने वाले लोगों की जांच हो रही है। पुलिस एंबुलेंस की भी जांच हो रही है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सोमवार यानी 27 अप्रैल को आगरा में 8, अलीगढ़ में 4, बुलंदशहर में 3, बरेली और झांसी में 1-1 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1904 हो गई है। सूबे में रविवार तक कोरोना से दम तोड़ने वालों की संख्या 29 हो गई थी। यूपी में अब तक 327 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।
दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने वाले जमाती कानपुर के विभिन्न मस्जिदों और मदरसों में ठहरे थे। मरकज के जमातियों के संक्रमित होने के बाद कानपुर में भी कई जमाती पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उनके संपर्क में आने वाले करीब 56 छात्रों में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए। कानपुर के जिलाधिकारी ब्रम्हदेव राम तिवारी के मुताबिक, कोरोना पॉजिटिव पाए गए मदरसों के सभी छात्र क्वारेंटाइन में हैं। उनका इलाज जारी है। छात्रों की हालत में सुधार है। अन्य मदरसों की भी जांच हो रही है।
कानपुर के 3 मदरसों मेंटेस्टिंग के बाद बड़े पैमाने पर छात्र पॉजिटिव पाए गए हैं। कुली बाजार स्थित मदरसे के छात्र सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस मदरसे में 42 छात्र कोराना पॉजिटिव मिले हैं। नौबस्ता के मछरिया में स्थित मदरसे से बिहार के रहने वाले 8 छात्र पॉजिटिव पाए गए हैं। जाजमऊ स्थित मदरसे के 6 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सूबे के सबसे बड़े औद्योगिक जिले कानपुर में में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यहां अब तक कोरोना के 170 मरीज सामने आ चुके हैं। कानपुर में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मदरसे के छात्र हैं। इन मदरसों में ये छात्र तालीम हासिल करने को आए थे। शहर में अब तक 3 मदरसों से 56 छात्रों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो चुकी है।
पिछले 24 घंटों में आगरा जिले में कोरोनावायरस पॉजिटिव के 10 नए मामले सामने आए हैं। आगरा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 381 हो गई है। आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने यह जानकारी दी है।
अपने खास जायकों के लिए मशहूर नवाबों के शहर लखनऊ के लिए इस दफा रमजान बिल्कुल अलग हैं। दिन भर रोजा रखने के बाद इफ्तार के वक्त लोगों को लज्जत देने वाले खाने-पीने के बाजार लॉकडाउन के कारण वीरान हैं। हर रमजान में खासकर पुराने लखनऊ के बाजार इफ्तार से लेकर सुबह सहरी तक गुलजार रहते थे। लोगों की दिनचर्या बदल जाती थी और वे इफ्तार के बाद तरावीह की नमाजÞ अदा करके रात भर इन बाजारों में चहल कदमी करते और सुबह सहरी के वक्त खाने-पीने का सामान खरीद कर घर लौटते थे। गलावटी कबाब, तंदूरी चिकन और मटन के विभिन्न व्यंजनों के साथ साथ शीरमाल, खमीरी रोटी और कुल्चा निहारी की दुकानों पर खासतौर से रौनक रहती थी। मगर इस बार लॉकडाउन ने सब पर ताला लगा दिया है। लखनऊ के लिए ऐसे रमजान पहले कभी नहीं गुजरे।
कानपुर के हैलेट अस्पताल में कुछ जमातियों द्वारा वार्ड बॉय से मारपीट करने के मामले में केस दर्ज किया है। दरअसल आरोपी उन्हें दिए जा रहे खाने से नाखुश थे और नॉनवेज की मांग कर रहे थे। इसी बात पर मारपीट हुई।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में प्रशासन ने दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। जिसके तहत लोग कल से सुबह 9 बजे से पहले और शाम में 6 बजे के बाद दिल्ली बॉर्डर पार कर सकेंगे। गाजियाबाद में कोरोना के 57 मरीज मिले थे, जिनमें से 26 ठीक हो कर अपने घर जा चुके हैं।
यूपी में कोरोना के हॉटस्पॉट आगरा में आज कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 381 हो गई है।
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत, गोरखपुर और झांसी में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। वहीं राज्य में कोरोना के हॉटस्पॉट आगरा में कोरोना के 9 नए केस मिले हैं। जिसके बाद आगरा में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 380 हो गई है।
लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में रविवार को कोरोना की जांच के लिए 461 सैंपल लिए थे, अब इनमें से 6 पॉजिटिव पाए गए हैं।
पश्चिम उत्तर के गौतमबुद्ध नगर जनपद में पुलिस ने कोविड-19 के चलते लगाये गये लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर सात मुकदमा दर्ज कर 22 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस कमिश्नर गौतम बुध नगर के उप निदेशक सूचना दिनेश गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर रविवार को सात मामले दर्ज हुए और 22 लोगों की गिरफ्तारी की गयी। उन्होंने बताया कि आकस्मिक सेवाओं से जुड़े 8 वाहनों का परमिट जारी किया गया, दरअसल पुलिस 200 चेकिंग बिंदुओं पर बैरियर लगाकर पुलिस 24 घंटे चेकिंग कर रही है।
उत्तर प्रदेश के झांसी में कोरोना का पहला मरीज मिला है। दरअसल ओरछा गेट इलाके में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गई है। जिसके बाद इलाके को सील कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश के बहराइच में कोरोना मरीजों की संख्या कुल 9 हो गई है। वहीं पूरे प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 1873 हो गई है।
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में रविवार को कोरोना वायरस का एक मामला सामने आने के साथ ही इस जनपद में इस महमारी के मामले बढ़कर 12 हो गये। नया मरीज हरियाणा से वापस उत्तर प्रदेश लाए जा रहे प्रवासी मजदूरों में से एक है। राज्य सरकार की घोषणा के अनुसार निकटवर्ती राज्यों से उत्तर प्रदेश के मजदूरों को वापस लाने के निर्णय के तहत मथुरा जिला प्रशासन ने भी हरियाणा से मजदूरों को वापस लाने के लिए 40 बसें भेजी थीं। उन बसों से रविवार दोपहर तक करीब 850 मजदूर लाए जा चुके थे।
लखनऊ पुलिस ने सिंगर कनिका कपूर को कोरोना संक्रमण फैलाने के आरोप में नोटिस भेजा है। पुलिस ने नोटिस में कनिका कपूर को अपना बयान दर्ज कराने को कहा है।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि कुल संक्रमित लोगों में 79.15 प्रतिशत पुरूष और 20.85 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं। 60 वर्ष से अधिक उम्र वर्ग में 7.62 प्रतिशत लोग संक्रमित हुए हैं।