Uttar Pradesh (UP) Coronavirus Cases District-Wise, City-Wise LIVE Updates: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1955 हो गई है। आगरा में फिर नए मरीज मिले हैं। सोमवार को अलीगढ़ में 4 नए लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है।

इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने फिर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने दो मेडिकल कॉलेजों में घटिया पीपीई किट की आपूर्ति की शिकायत संबंधी पत्र के लीक होने के मामले पर सोमवार को राज्य सरकार से सवाल किया कि क्या डॉक्टरों के लिए खराब गुणवत्ता वाले निजी सुरक्षा उपकरण की आपूर्ति करने के दोषियों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने यह दावा भी किया कि उत्तर प्रदेश सरकार को पीपीई किट से जुड़ा ‘घोटाला’ परेशान नहीं कर रहा है, बल्कि वह इससे संबंधित खबर बाहर आने से परेशान है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अब तक राज्य में कोरोना से कुल संख्या बढ़कर 1873 पहुंच चुकी है। इनमें से 327 मरीज पूर्णतया उपचारित होकर घर जा चुके हैं जबकि 30 लोगों की मौत हो गयी है । प्रदेश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 1516 है।

देश में कैसे हैं कोरोना से हालात, यहां क्लिक कर लें पूरी जानकारी

कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक 372 मामले आगरा से हैं । आगरा में 49 लोग पूर्णतया उपचारित हो चुके हैं जबकि दस लोगों की मौत हो गयी है । लखनऊ में कुल 194 मामले सामने आये हैं और 30 लोग उपचारित हो चुके हैं जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है ।बुलेटिन में बताया गया कि कानपुर में अब तक कोरोना संक्रमण के 170 मामले सामने आये हैं और सात लोग उपचारित हो चुके जबकि तीन लोगों की मौत हो गयी है ।

Bihar Coronavirus Live Updates

इसी तरह गौतम बुद्ध नगर में 117 मामले सामने आये हैं और 71 लोग उपचारित हो चुके हैं । सहारनपुर में 181 मामले हैं और दस लोग पूरी तरह उपचारित होकर जा चुके हैं । मुरादाबाद में 101 मामले हैं और यहां एक व्यक्ति उपचारित हो चुका है जबकि छह लोगों की मौत हो गयी है। मेरठ में संक्रमण के 89 मामले सामने आये हैं और 36 लोग उपचारित हो चुके हैं जबकि पांच लोगों की मौत हो गयी है । वाराणसी में 37 मामले कोरोना संक्रमण के सामने आये हैं । शामली में 27, बागपत में 15, बुलंदशहर में 38, फिरोजाबाद में 83, रायबरेली में 43, अमरोहा और हापुड में 25—25, संत कबीरनगर में 21, बिजनौर में 29, सीतापुर और रामपुर में 20—20, बस्ती में 23 मामले कोरोना संक्रमण के सामने आये हैं ।

Follow Jansatta Covid-19 tracker

वहीं लखनऊ पुलिस ने बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को नोटिस भेजा है, जिसमें कनिका कपूर को अपना बयान दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है। दरअसल कनिका कपूर पर कोरोना संक्रमण फैलाने का आरोप है। जिसके चलते उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ था।

Live Blog

21:06 (IST)27 Apr 2020
पेंशन दान कर नेत्रहीन सबीना ने कोरोना से जंग में पेश किया ‘नया नजरिया’

उसकी आंखों में रोशनी ना सही लेकिन कोरोना वायरस से उत्पन्न संकट से लड़ाई में उसने अपनी आंखें बंद नहीं की हैं । पांच सौ रूपये महीना दिव्यांग पेंशन पाने वाली सबीना सैफी गरीब हैं, देख नहीं सकतीं और चल भी नहीं पातीं। लॉकडाउन के समय जब हर कोई अपने भविष्य को लेकर चिन्तित है, इस बहादुर लड़की ने जरा भी नहीं सोचा कि वह अपना जीवन कैसे चलाएगी। उसने दस महीने की पेंशन यानी पांच हजार रूपये मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दे दी । पेंशन दान करने के बारे में पूछने पर सबीना ने पीटीआई—भाषा को बताया, “काम उपर वाला चलाएगा। हम थोड़े में काम चला लेंगे।”

20:56 (IST)27 Apr 2020
पीलीभीत, गोरखपुर और झांसी में कोरोना संक्रमण का पहला मामला

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत, गोरखपुर और झांसी में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। वहीं राज्य में कोरोना के हॉटस्पॉट आगरा में कोरोना के 9 नए केस मिले हैं। इसके साथ ही राज्य के 58 जिलों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है।

20:04 (IST)27 Apr 2020
देखें पूरा वीडियो

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कोरोनावायरस के मद्देनजर लॉकडाउन को लागू कराने को लेकर पुलिस की भूमिका पर विस्तृत बातचीत की। देखें पूरा वीडियो... 

19:32 (IST)27 Apr 2020
फीस नहीं बढ़ाएं स्कूल

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग की सचिव आराधना शुक्ला ने जिला मजिस्ट्रेटों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सत्र 2020-21 के दौरान यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई, इंटरनेशनल बैकलॉरीइट और आईजीसीएसई से संबद्ध स्कूल फीस नहीं बढ़ाएं।

19:26 (IST)27 Apr 2020
घरों में सामान देने वालों की हो टेस्टिंग

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को लॉकडाउन के दौरान घरों में सामान पहुंचाने वाले लोगों की कोविड 19 टेस्टिंग सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने हर जिले में 15,000 से 25,000 बिस्तर क्षमता वाले क्वारेंटाइन सेंटर और शेल्टर होम तैयार करने भी निर्देश दिए हैं।

18:30 (IST)27 Apr 2020
शिक्षकों को मिलेगी कोरोना की ट्रेनिंग

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि राज्य के शिक्षकों को कोविड 19 के संबंध में ट्रेनिंग दी जाए, ताकि वे 'कोरोना वारियर्स' बना सकें। शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए हर जिले में मास्टर ट्रेनरों की तैनाती होगी। उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने यह जानकारी दी।

18:23 (IST)27 Apr 2020
नोएडा में 14 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) के जिला सतर्कता अधिकारी ने बताया कि जिले में सोमवार को 14 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें 6 स्वास्थ्य कर्मी हैं। उत्तर प्रदेश के नोएडा में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या अब 129 हो गई है।

17:58 (IST)27 Apr 2020
कानपुर में गई 5 संदिग्धों की जान

सोमवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर स्थित हैलट अस्पताल में पांच कोरोना संदिग्धों की मौत हो गई है। रविवार देर रात 10 मरीज अस्पताल के कोविड-19 यूनिट में शिफ्ट किए गए थे। इनमें से 5 की सोमवार को मौत हो गई। सभी के सैंपल रविवार को लिए गए थे। अभी किसी की रिपोर्ट नहीं आई है। सभी मरीजों को सांस फूलने और बुखार की शिकायत थी।

17:14 (IST)27 Apr 2020
यूपी में 335 मरीज रिकवर हुए

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि सूबे में कोविड 19 मामलों की संख्या 1955 हो गई है। इसमें से 1589 मामले एक्टिव हैं, जबकि 335 ठीक हो गए हैं या फिर उन्हें छुट्टी दे दी गई है। बीमारी के कारण 31 मरीजों की जान चली गई है।

16:41 (IST)27 Apr 2020
गोरखपुर में मिला पहला मरीज

सोमवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पहला कोरोना पॉजिटिव मिला। उसके बाद से जिले में हड़कंप है। कोरोना का यह मरीज दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल से एंबुलेंस से रविवार को अपने गांव पहुंचा था। उसके घर पहुंचने पर ग्रामीणों ने विरोध भी किया था। शहर में आने-जाने वाले लोगों की जांच हो रही है। पुलिस एंबुलेंस की भी जांच हो रही है।

15:58 (IST)27 Apr 2020
आगरा में 8 मरीज बढ़े

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सोमवार यानी 27 अप्रैल को आगरा में 8, अलीगढ़ में 4, बुलंदशहर में 3, बरेली और झांसी में 1-1 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1904 हो गई है। सूबे में रविवार तक कोरोना से दम तोड़ने वालों की संख्या 29 हो गई थी। यूपी में अब तक 327 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।

14:59 (IST)27 Apr 2020
मरकज में शामिल होना बना काल

दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने वाले जमाती कानपुर के विभिन्न मस्जिदों और मदरसों में ठहरे थे। मरकज के जमातियों के संक्रमित होने के बाद कानपुर में भी कई जमाती पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उनके संपर्क में आने वाले करीब 56 छात्रों में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए। कानपुर के जिलाधिकारी ब्रम्हदेव राम तिवारी के मुताबिक, कोरोना पॉजिटिव पाए गए मदरसों के सभी छात्र क्वारेंटाइन में हैं। उनका इलाज जारी है। छात्रों की हालत में सुधार है। अन्य मदरसों की भी जांच हो रही है।

14:44 (IST)27 Apr 2020
कुली बाजार के मदरसे के सबसे ज्यादा छात्र पॉजिटिव

कानपुर के 3 मदरसों मेंटेस्टिंग के बाद बड़े पैमाने पर छात्र पॉजिटिव पाए गए हैं। कुली बाजार स्थित मदरसे के छात्र सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस मदरसे में 42 छात्र कोराना पॉजिटिव मिले हैं। नौबस्ता के मछरिया में स्थित मदरसे से बिहार के रहने वाले 8 छात्र पॉजिटिव पाए गए हैं। जाजमऊ स्थित मदरसे के 6 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

14:27 (IST)27 Apr 2020
उत्तर प्रदेश में मदरसे बने सबसे बड़े हॉटस्पॉट

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सूबे के सबसे बड़े औद्योगिक जिले कानपुर में में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यहां अब तक कोरोना के 170 मरीज सामने आ चुके हैं। कानपुर में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मदरसे के छात्र हैं। इन मदरसों में ये छात्र तालीम हासिल करने को आए थे। शहर में अब तक 3 मदरसों से 56 छात्रों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो चुकी है।

13:54 (IST)27 Apr 2020
आगरा में 10 नए मामले और आए

पिछले 24 घंटों में आगरा जिले में कोरोनावायरस पॉजिटिव के 10 नए मामले सामने आए हैं। आगरा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 381 हो गई है। आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने यह जानकारी दी है।

13:10 (IST)27 Apr 2020
लॉकडाउन के कारण वीरान है रमजान में गुलजार रहने वाले खाने-पीने के बाजार

अपने खास जायकों के लिए मशहूर नवाबों के शहर लखनऊ के लिए इस दफा रमजान बिल्कुल अलग हैं। दिन भर रोजा रखने के बाद इफ्तार के वक्त लोगों को लज्जत देने वाले खाने-पीने के बाजार लॉकडाउन के कारण वीरान हैं। हर रमजान में खासकर पुराने लखनऊ के बाजार इफ्तार से लेकर सुबह सहरी तक गुलजार रहते थे। लोगों की दिनचर्या बदल जाती थी और वे इफ्तार के बाद तरावीह की नमाजÞ अदा करके रात भर इन बाजारों में चहल कदमी करते और सुबह सहरी के वक्त खाने-पीने का सामान खरीद कर घर लौटते थे। गलावटी कबाब, तंदूरी चिकन और मटन के विभिन्न व्यंजनों के साथ साथ शीरमाल, खमीरी रोटी और कुल्चा निहारी की दुकानों पर खासतौर से रौनक रहती थी। मगर इस बार लॉकडाउन ने सब पर ताला लगा दिया है। लखनऊ के लिए ऐसे रमजान पहले कभी नहीं गुजरे।

12:29 (IST)27 Apr 2020
कानपुर के हैलेट अस्पताल में वार्ड बॉय से मारपीट मामले में केस दर्ज

कानपुर के हैलेट अस्पताल में कुछ जमातियों द्वारा वार्ड बॉय से मारपीट करने के मामले में केस दर्ज किया है। दरअसल आरोपी उन्हें दिए जा रहे खाने से नाखुश थे और नॉनवेज की मांग कर रहे थे। इसी बात पर मारपीट हुई।

12:14 (IST)27 Apr 2020
गाजियाबाद प्रशासन ने दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए जारी की एडवाइजरी

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में प्रशासन ने दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। जिसके तहत लोग कल से सुबह 9 बजे से पहले और शाम में 6 बजे के बाद दिल्ली बॉर्डर पार कर सकेंगे। गाजियाबाद में कोरोना के 57 मरीज मिले थे, जिनमें से 26 ठीक हो कर अपने घर जा चुके हैं।

12:04 (IST)27 Apr 2020
आगरा में 10 नए केस, कुल आंकड़ा 381 हुआ

यूपी में कोरोना के हॉटस्पॉट आगरा में आज कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 381 हो गई है।

11:00 (IST)27 Apr 2020
पीलीभीत, गोरखपुर और झांसी में पहला केस सामने, आगरा में 9 नए केस मिले

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत, गोरखपुर और झांसी में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। वहीं राज्य में कोरोना के हॉटस्पॉट आगरा में कोरोना के 9 नए केस मिले हैं। जिसके बाद आगरा में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 380 हो गई है। 

10:42 (IST)27 Apr 2020
लखनऊ में 6 नए मामले सामने आए

लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में रविवार को कोरोना की जांच के लिए 461 सैंपल लिए थे, अब इनमें से 6 पॉजिटिव पाए गए हैं।

09:59 (IST)27 Apr 2020
गौतमबुद्धनगर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 22 लोग गिरफ्तार

पश्चिम उत्तर के गौतमबुद्ध नगर जनपद में पुलिस ने कोविड-19 के चलते लगाये गये लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर सात मुकदमा दर्ज कर 22 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस कमिश्नर गौतम बुध नगर के उप निदेशक सूचना दिनेश गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर रविवार को सात मामले दर्ज हुए और 22 लोगों की गिरफ्तारी की गयी। उन्होंने बताया कि आकस्मिक सेवाओं से जुड़े 8 वाहनों का परमिट जारी किया गया, दरअसल पुलिस 200 चेकिंग बिंदुओं पर बैरियर लगाकर पुलिस 24 घंटे चेकिंग कर रही है।

09:57 (IST)27 Apr 2020
झांसी में कोरोना का पहला मरीज मिला

उत्तर प्रदेश के झांसी में कोरोना का पहला मरीज मिला है। दरअसल ओरछा गेट इलाके में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गई है। जिसके बाद इलाके को सील कर दिया गया है।

09:34 (IST)27 Apr 2020
बहराइच में कोरोना मरीजों की संख्या 9 हुई

उत्तर प्रदेश के बहराइच में कोरोना मरीजों की संख्या कुल 9 हो गई है। वहीं पूरे प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 1873 हो गई है।

09:19 (IST)27 Apr 2020
मथुरा में कोरोना वायरस मामले अब 12 हुए

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में रविवार को कोरोना वायरस का एक मामला सामने आने के साथ ही इस जनपद में इस महमारी के मामले बढ़कर 12 हो गये। नया मरीज हरियाणा से वापस उत्तर प्रदेश लाए जा रहे प्रवासी मजदूरों में से एक है। राज्य सरकार की घोषणा के अनुसार निकटवर्ती राज्यों से उत्तर प्रदेश के मजदूरों को वापस लाने के निर्णय के तहत मथुरा जिला प्रशासन ने भी हरियाणा से मजदूरों को वापस लाने के लिए 40 बसें भेजी थीं। उन बसों से रविवार दोपहर तक करीब 850 मजदूर लाए जा चुके थे।

09:01 (IST)27 Apr 2020
लखनऊ पुलिस ने कनिका कपूर को भेजा नोटिस

लखनऊ पुलिस ने सिंगर कनिका कपूर को कोरोना संक्रमण फैलाने के आरोप में नोटिस भेजा है। पुलिस ने नोटिस में कनिका कपूर को अपना बयान दर्ज कराने को कहा है। 

08:36 (IST)27 Apr 2020
पुरुषों में कोरोना का संक्रमण ज्यादा

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि कुल संक्रमित लोगों में 79.15 प्रतिशत पुरूष और 20.85 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं। 60 वर्ष से अधिक उम्र वर्ग में 7.62 प्रतिशत लोग संक्रमित हुए हैं।