समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारी शुरू कर दी है। हाल में सपा की एक मीटिंग के बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि सपा AIMIM के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गठबंधन कर सकती है लेकिन गुरुवार को शिवपाल सिंह ने ऐसे कयासों को पूरी तरह खारिज कर दिया।

शिवपाल सिंह यादव ने लखनऊ में मीडिया से बातचीत में कहा कि AIMIM से गठबंधन को लेकर कोई भी बात उनकी जानकारी में नहीं है। उन्होंने कहा कि AIMIM से कोई बातचीत नहीं चल रही है। ये सब अफवाहें हैं। शिवपाल यादव ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी को AIMIM की कोई जरूरत नहीं है। समाजवादी पार्टी जब-जब सरकार में आई है, अपने दम पर आई है। हम अपने बल पर फिर आएंगे।

‘भाजपा पर संतों का सम्मान न करने का आरोप लगाया’

सपा नेता ने कहा कि भाजपा के राज में संतों का भी सम्मान नहीं है। प्रयागराज में जो मेला लगता है, ये खासकर संतों का ही मेला होता है। उसी में संतों को अपमानित किया जाए, ये व्यवस्था के नाम पर ढोंग करते हैं, वहां पर व्यवस्था भी नहीं कर पाते हैं। उन्होंने कहा, “एक शंकराचार्य को अपमानित किया गया है, भाजपा के लोग कुछ भी कर सकते हैं। संविधान को मानेंगे नहीं, संतों सम्मान नहीं करेंगे और भाजपा के लोग केवल ढोंग करते हैं।”

अखिलेश यादव बोले- भाजपा पूंजीवाद को बढ़ावा दे रही

अखिलेश यादव ने जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि के मौके पर जनेश्वर मिश्र पार्क में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, “जब पूंजीपति हावी होते हैं, तो हम समाजवादियों के लिए यह चिंता का विषय बन जाता कि समाजवादी आंदोलन कैसे आगे बढ़ेगा और हम जनेश्वर मिश्र जी, नेताजी (मुलायम सिंह यादव), बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर और राम मनोहर लोहिया के आदर्शों को कैसे कायम रखेंगे।”

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी लोग मिश्र को इसलिए याद करते हैं क्योंकि उन्होंने आंदोलन की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी थी। उन्होंने कहा, “हम उस आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं जो जनेश्वर मिश्र जी ने हम सभी को सौंपा था।”

यह भी पढ़ें: ‘सपा की सरकार बनी तो अत्याचार की पटकथा लिखी जाएगी, संभल उसमें सबसे ऊपर होगा…,’ शिवपाल यादव का बयान