यूपी में अपराधियों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। हालांकि पुलिस और बदमाशों के बीच लुका-छिपी का खेल भी देखने को मिल रहा है। राजधानी लखनऊ में हुए बैंक लॉकर तोड़ने की घटना के बाद पुलिस और बदमाशों के बीच ताबड़तोड़ गोलियां चली हैं। जानकारी के अनुसार यह मामला सोमवार सुबह तड़के ही हुई है। इस एनकाउंटर में पुलिस ने बदमाशों के पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि उसका साथी अभी भी फरार है।
मुंगेर का रहने वाला है अपराधी
पुलिस और बदमाशों के बीच हुए एनकाउंटर उस वक्त हुआ जब लखनऊ पुलिस चिनहट के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान अरविंद कुमार नाम के एक बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। वहीं उसका साथी मौके से भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने घायल अरविंद को हास्पिटल में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया बदमाश बिहार के मुंगेर का रहने वाला है।
करोड़ों के जेवरात की हुई लूट
वहीं लखनऊ स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में हुए लूट की बात करें तो अयोध्या हाईवे स्थित इस बैंक में तीन घंटे तक बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। इस दौरान बदमाशों ने बैंक के 42 लॉकर काटकर भाग। इस लॉकर में करोड़ों की जेवरात थे। इस घटना ने जहां यूपी पुलिस की लापरवाही सामने ला दी। वहीं पिछले माह 11 नवंबर को गठित हुई नाइट जोनल पुलिसिंग की कलई भी खोल दी। जानकारी के अनुसार जिस वक्त बैंक में चोरी हुई उस समय बैंक में सुरक्षा के लिए लगा सायरन खराब था। वहीं उपभोक्ताओं ने बताया कि बैंक में कोई सुरक्षा गार्ड भी नहीं रहता है।
पुलिस को गिरफ्तार हुए बदमाश के पास से 315 बोर का कट्टा और बिना नंबर की एक गाड़ी भी मिला है। इससे पहले यूपी पुलिस ने सोमवार सुबह पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है। इस एनकाउंटर को यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस की मदद से किया गया। जानकारी के अनुसार पंजाब के गुरदासपुर जिले में स्थित पुलिस चौकी पर ग्रेनेड बम से हुए हमले के आरोपियों के साथ यह मुठभेड़ हुई। पुलिस ने यहां आरोपियों के पास से 2 AK 47 और ग्लॉक पिस्टल बरामद हुए हैं।
