Uttar Pradesh Municipal Elections: उत्तर प्रदेश नगर निगम चुनाव (UP Municipal Election) में ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) रद्द करने के इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) के फैसले के बाद यूपी सरकार (UP Government) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का रुख करने का फैसला किया है। उधर, बहुजन समाज पार्टी (BSP) के अमरोहा (Amroha) से सांसद दानिश अली (Danish Ali) ने बीजेपी (BJP) पर इस मुद्दे के जरिए चुनाव को टालने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अभी डरी हुई है इसलिए वह चाहती ही नहीं है कि अभी चुनाव हो। इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि पिछड़ी जातियों के साथ धोखा हुआ है।

BSP MP ने लगाया आरोप, डरी हुई है सरकार

उन्होंने कहा, “सरकार डरी हुई है, जिस तरह से उत्तर प्रदेश में गब्बर सिंह टेरर का आतंक मचा पिछले दिनों, पकोड़े तलने वालों पर भी रेड हुई, सरकार डरी हुई है और नहीं चाहती कि अभी चुनाव हो। अभी कुछ और मुद्दा भाजपा लाएगी, जब पोलराइजेशन हो जाए, तब चुनाव होगा। अभी चुनाव करवाना नहीं चाहते, डरे हुए हैं। हाई कोर्ट जा रहे हैं फिर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। विकेंद्रीकरण के खिलाफ है भाजपा, मेंटली भी खिलाफ है। देखिए किस तरह कॉपरेटिव का बिल लेकर आ रहे हैं, पूरा फेटल स्ट्रक्चर खत्म कर रहे हैं। हर चीज का केंद्रीयकरण चाहते हैं। इस बहाने कुछ महीने अफसरों को बैठाकर नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों को चलाएंगे।”

Danish Ali बोले, सरकार की जुबान पर कुछ है और अंदर कुछ और

दानिश अली ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी की जुबान पर कुछ है और अंदर कुछ और है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और सरकार की तो नीयत ही आरक्षण को खत्म करने की थी। बसपा सांसद ने आगे कहा, ” जब सरकार को अपर कास्ट के इकॉनोमिक वीकर सेक्शन को 10 प्रतिशत आरक्षण दिलवाना था तो सरकार ने अपना पक्ष बहुत मजबूती से रखा। और भले ही निर्णय 2-1 से आया, लेकिन सरकार के पक्ष में आया। पिछड़ी जाति के लोग जो उसका विरोध कर रहे थे, उनके विरोध में आया। अब क्योंकि इस केस में पिछड़ी जाति के लोगों को आरक्षण चाहिए, उसमें सरकार ने अपना ढुलमुल रवैया अपनाया और आरक्षण खत्म हो गया।”

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में इस बार 17 नगर निगम, 200 नगर पालिका और 545 नगर पंचायतों में चुनाव कराया जाना है।