पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से इस बार विधान परिषद चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है। यहां से बाहुबली बृजेश सिंह की पत्नी निर्दलीय अन्नपूर्णा सिंह ने जीत दर्ज की है। उन्हें कुल 4234 मत मिले हैं, जबकि भाजपा के प्रत्याशी सुदामा पटेल को सिर्फ 170 मत मिले हैं। सुदामा पटेल से ज्यादा मत समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार उमेश यादव को मिला है। उन्हें कुल 345 मत मिले। अन्नपूर्णा सिंह इससे पहले भी विधान परिषद सदस्य रह चुकी हैं, तब वह बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर जीत हासिल की थीं।

इस सीट पर पिछले दो दशक से बाहुबली बृजेश सिंह के परिवार का कब्जा है। पिछली बार 2016 के एमएलसी चुनाव में निर्दलीय बृजेश सिंह खुद मैदान में उतरे थे, तब भाजपा ने वहां से अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था। इससे पहले दो बार बृजेश सिंह के भाई भाजपा के टिकट पर जीत चुके हैं तो एक बार उनकी पत्नी अन्नपूर्णा सिंह बीएसपी के टिकट पर एमएलसी रही हैं।

जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों का उन पर बाहुबली का आरोप लगाना गलत है। कहा कि उन्हें जनता ने जिताया है, जनता का समर्थन मिला है और वे जनता के लिए काम करेंगी। खास तौर पर महिलाओं के उत्थान के लिए काम शुरू करेंगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद चुनाव में भाजपा की कामयाबी पर सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, “आज उत्तर प्रदेश के स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद चुनावों में भाजपा की प्रचंड विजय ने पुन: स्पष्ट कर दिया है कि आदरणीय प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) जी के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में प्रदेश की जनता राष्ट्रवाद, विकास एवं सुशासन के साथ है।”

निर्वाचन आयोग के आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि 27 सीटों के लिए मतगणना का कार्य सुबह आठ बजे शुरू हुआ, जिसमें भाजपा ने शुरू से ही बढ़त बनाए हुए है। घोषित परिणामों के मुताबिक भाजपा देवरिया-कुशीनगर, इलाहाबाद, बहराइच, सुलतानपुर, मेरठ-गाजियाबाद, लखनऊ-उन्नाव, बस्ती-सिद्धार्थनगर, बाराबंकी, बलिया, फैजाबाद-अम्बेडकर नगर, गोंडा, बरेली-रामपुर और सीतापुर की सीटें जीत चुकी है। वाराणसी और आजमगढ़ सीट पर निर्दलीय तथा प्रतापगढ़ सीट पर जनसत्ता दल-लोकतांत्रिक के उम्मीदवार जीते हैं।

विधान परिषद की 36 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में नौ सीटों पर भाजपा के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के अनुसार, चुनाव मैदान में 95 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। विधानसभा के बाद विधान परिषद में भी भाजपा को बहुमत हासिल हुआ है। वर्तमान में 100 सदस्यीय सदन में भाजपा के 34 सदस्य हैं।

इससे पहले भाजपा के नौ प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। ये हैं- मिर्जापुर-सोनभद्र से श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत, मथुरा-एटा-मैनपुरी से ओम प्रकाश सिंह, मथुरा-एटा-मैनपुरी से आशीष यादव, बदायूं से वागीश पाठक, हरदोई से अशोक अग्रवाल, लखीमपुर खीरी से अनूप गुप्ता, बांदा-हमीरपुर से जितेंद्र सिंह सेंगर, अलीगढ़ से ऋषिपाल सिंह, बुलंदशहर से नरेंद्र भाटी।