उत्तर प्रदेश में राजनीतिक दल पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। उत्तर प्रदेश में 3 चरणों के लिए वोट डाले जा चुके हैं जबकि चौथे चरण के लिए 23 फरवरी को मतदान होगा। अक्सर देखा जाता है कि चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं की जुबान फिसल जाती है, जिससे उनके विरोधी उनके ऊपर निशाना साधते रहते हैं। ऐसे ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की एक सभा में जुबान फिसल गई जिसके बाद उनके विरोधियों ने अमित शाह पर खूब निशाना साधा और सोशल मीडिया पर भी अमित शाह का यह बयान काफी चर्चा में रहा।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायबरेली के ऊंचाहार में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि, “मैं सारे युवाओं से कहना चाहता हूं कि आप भारतीय जनता पार्टी की सरकार बना दो, 12वीं के बाद इंटर में एडमिशन लेने वाले युवाओं को स्मार्टफोन और लैपटॉप देने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार करेगी।” गृहमंत्री शाह का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और उनके विरोधी उन पर तंज कस रहे हैं।

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी सुल्तानपुर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे और इस दौरान ओवैसी ने गृहमंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि, “12वीं के बाद इंटर में जो जाएगा उसको स्मार्टफोन और लैपटॉप, वाह शाह साहब वाह! क्या दिमाग पाया है आपने। आपको तो 12वीं और इंटर में फर्क ही नहीं मालूम और आप देश के होम मिनिस्टर बन गए।”

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने आगे पीएम मोदी, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि, “हम तो सुनते थे कि बादशाह अकबर के पास अनमोल रत्न थे, इनके पास तो इतने सारे जमा हो गए। एक कहता है कि मई-जून में बर्फ ला देंगे और एक कहते हैं कि 12वीं के बाद जो इंटर में जायेंगे। अब आप सोचिए कि देश कहां जाएगा ,उत्तर प्रदेश कहां जाएगा?”

हाल ही में करहल में चुनाव प्रचार के दौरान मुलायम सिंह, अखिलेश यादव का नाम भूल गए थे ,जिसके बाद बीजेपी ने सपा पर खूब तंज कसा था। दरअसल अपने बेटे अखिलेश यादव के लिए चुनाव प्रचार में उतरे मुलायम सिंह यादव सभा को संबोधित कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां से जो भी उम्मीदवार हैं उन्हें जिता देना। पहली लाइन में मुलायम सिंह उम्मीदवार का नाम भूल गए और बाद में उन्होंने अखिलेश का नाम लिया। जिसके बाद करहल में ही सीएम योगी ने सपा पर तंज कसते हुए कहा था कि नेता जी बहुत होशियार है। सपा की यह दुर्गति हो गई है कि बाप पुत्र का नाम नहीं जान रहा है और इससे आप पूरे प्रदेश में सपा की दुर्गति का अंदाजा लगा सकते हैं।