आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज लखनऊ में एक जनसभा को संबोधित किया। रैली को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। केजरीवाल ने पूछा कि अगर स्कूल और हॉस्पिटल नही बनवाया तो यूपी का सारा पैसा कहां गया? केजरीवाल ने जनता से यह भी पूछा कि क्या मैं शक्ल से आतंकवादी दिखता हूं?
अरविंद केजरीवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, “पिछले 7 सालों में हमने दिल्ली के स्कूलों में 20 हजार कमरे बनाए हैं। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में लिफ्ट लगी हुई है, बड़े-बड़े हॉल हैं, लेबोरेटरी है और यह सब हमने पिछले 7 सालों में किया है। पूरे देश की सरकारों को मिला लीजिए और केंद्र सरकार को मिला लीजिए किसी सरकार ने 20 हजार कमरे नहीं बनवाए हैं। 20 हजार कमरों का मतलब होता है 400 स्कूल बनाना। योगी जी ने कितने स्कूल बनवाएं हैं?”
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि, “योगी जी ने एक भी स्कूल नहीं बनवाया है। योगी जी ने कितने कॉलेज बनवाए हैं? एक भी कॉलेज नहीं बनवाया है। हमने दिल्ली में 3 यूनिवर्सिटी बनवाई है। योगी जी ने पिछले 5 साल में कोई अस्पताल बनवाया? हमने दिल्ली में कई अस्पताल बनवाएं हैं और 500 से अधिक मोहल्ला क्लीनिक बनवाई है।”
अरविंद केजरीवाल ने जनता से पूछा कि, “योगी जी ने पिछले 5 साल में कितने लोगों को नौकरियां दी हैं? हमने दिल्ली में 5 सालों में 10 लाख लोगों को नौकरियां दी है। यूपी का बजट 5 लाख करोड़ का है। जब इन्होंने स्कूल नहीं बनवाया, अस्पताल नहीं बनवाया, नौकरियां नहीं दी, डिस्पेंसरी नहीं खोली ,तो आखिर यह सारा पैसा कहां जाता है?”
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि, “पिछले कुछ दिनों से राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अमित शाह और मोदी जी चारों लोग मिलकर कह रहे हैं कि केजरीवाल आतंकवादी है। क्या मैं शक्ल से आतंकवादी दिखता हूं? एक आतंकवादी होता है जो जनता को डराता है, एक आतंकवादी होता है जो भ्रष्टाचारियों को डराता है। केजरीवाल वो आतंकवादी है जो भ्रष्टाचारियों को डराता है। पिछले 5 सालों से योगी जी और मोदी जी का राज है। उसके पहले कांग्रेस का राज था। पिछले 70 सालों से बीजेपी और कांग्रेस का राज रहा है। लेकिन इनके पास एक भी काम गिनाने को नही है।”