प्रयागराज में 45 दिनों से चल रहे महाकुंभ मेले का गुरुवार को आधिकारिक रूप से समापन हो गया। महाकुंभ मेला 2025 के समापन कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत सरकार के विभागों ने महाकुंभ को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के दौरान काशी विश्वनाथ और विंध्यवासिनी का एक सर्किट बना तो अयोध्या और गोरखपुर का दूसरा सर्किट बना। वहीं प्रयागराज से श्रृंग्वेरपुर होते हुए लखनऊ और नैमिषारण्य का तीसरा सर्किट एवं प्रयागराज से लालापुर-राजापुर और चित्रकूट का चौथा सर्किट तथा प्रयागराज से वृंदावन का पांचवा सर्किट बना। प्रयागराज के लोगों को विशेष धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा, “प्रयागराज वासियों ने इस आयोजन को अपने घर का आयोजन माना, उत्तर प्रदेश के लोगों ने हर जगह श्रद्धालुओं और साधु-संतों का स्वागत किया, मैं सभी का अभिनंदन करता हूं।”

महाकुंभ मेले में रेलवे ने किया अद्भुत काम – महाकुंभ के समापन के मौके पर रेल कर्मियों का अभिनंदन करने प्रयागराज पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि महाकुंभ के दौरान 13,000 ट्रेनें चलाने की योजना थी, लेकिन 16,000 से अधिक ट्रेनें चली हैं। रेल मंत्री ने कहा, “16,000 से अधिक ट्रेनों के जरिए 4.5 से 5 करोड़ यात्रियों को महाकुंभ लाया गया और उन्हें उनके गंतव्यों तक पहुंचाया गया। मैंने सभी रेलकर्मियों को धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने एक होकर काम किया।”

Aaj ki Taaja KhabarDelhi Assembly News

Live Updates
19:34 (IST) 28 Feb 2025
UP News Today LIVE: युवक ने अपने दादा, दादी समेत तीन की हत्या की

गोरखपुर के झंगहा इलाके में शुक्रवार सुबह हुए तिहरे हत्याकांड में 24 वर्षीय एक युवक ने अपने दादा के भाई, दादा और दादी की कुदाल से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी रामदयाल ने सबसे पहले भैंस पर कुदाल से हमला किया और जब उसके दादा कुबेर मौर्य (72) ने विरोध किया तो वह हिंसक हो गया और उन पर जानलेवा हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि शोर सुनकर उसके दादा के भाई साधु मौर्य (75) और दादी द्रौपदी देवी (70) घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन उसने उन्हें दौड़ा कर पकड़ लिया और पास के खेत में ले जाकर बेरहमी से मार डाला। वारदात को अंजाम देने के बाद रामदयाल शवों को घसीट कर सड़क किनारे ले गया और उनके पास बैठ गया। डरे-सहमे ग्रामीणों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी, तब रामदयाल वहां से भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ देर पीछा करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।

19:33 (IST) 28 Feb 2025
UP News Today LIVE: यूपी विधानसभा में उठा जेल में निरुद्ध सपा विधायक जाहिद बेग का मामला

उत्तर प्रदेश विधानसभा में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी ने जेल में निरुद्ध अपने विधायक जाहिद बेग का मामला उठाया और उनकी रिहाई की मांग रखी। विधानमंडल के बजट सत्र के सातवें दिन विधानसभा में समाजवादी पार्टी के विधायक डॉक्टर आर के वर्मा ने नियम-300 (औचित्‍य के मामले पर) के तहत सपा विधायक जाहिद बेग का मामला उठाया। वर्मा ने कहा कि जाहिद बेग को इस उपवेशन (सत्र) का हिस्सा बनना चाहिए लेकिन वह नौकरानी की आत्महत्या मामले में मनगढ़ंत तहरीर और कूटरचित साक्ष्यों के आधार पर जेल में निरुद्ध हैं।

19:32 (IST) 28 Feb 2025
UP News Today LIVE: बरेली में पीएसी सिपाही दो सहयोगियों समेत दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस पीएसी की आठवीं बटालियन के एक सिपाही को अपनी पत्नी मीनू उर्फ मीना की नृशंस हत्या के आरोप में दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार संदिग्ध परिस्थितियों में हुई हत्या को शुरू में लूट का नाटक दिखाने के लिए एक साजिश रची गयी थी। पीएसी के आरक्षी रवि कुमार ने कथित तौर पर हत्या की साजिश रची थी और उसने अपनी पत्नी की हत्या के लिए तीन लाख रुपये की सुपारी दी थी। इसके बाद उसने अपराध को छिपाने की कोशिश की और इसे लूट का नाटक बताया।

19:30 (IST) 28 Feb 2025
UP News Today LIVE: झांसी में ट्रक एवं कार की टक्कर, महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में शुक्रवार को एक कार आगे चल रहे ट्रक में टकरा जाने की घटना में महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) गोपीनाथ सोनी ने बताया कि अयोध्या से गुजरात जा रहे श्रृद्धालुओं की एक कार कानपुर रोड पर शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे चिरगांव टोल प्लाजा के पास से गुजर रही थी, तभी ओवरटेक करने के प्रयास में आगे जा रहे ट्रक में टकरा गयी। इस दुर्घटना में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार में सवार गुजरात के सूरत निवासी जगदीश भाई, विपिन भाई और श्रीमती कैलाश बेन (सभी की उम्र लगभग 45-50 के मध्य) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि भावना बेन और मिनी नाम की एक लड़की घायल हो गयी। 

19:45 (IST) 27 Feb 2025
Maha Kumbh 2025 Uttar Pradesh News LIVE: महाकुंभ मेले वाली जगह पर अब क्या होगा?

न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में एक वकील निरंजन लाल में कहा, “आप अपनी नजरें घुमाइए और देखिए कि कैसे ये जगह रातों-रात बदल गई। टेंट सिटी, स्वास्थ्य शिविर सभी खत्म हो रहे हैं क्योंकि लोग अपने घरों को लौट रहे हैं। कुछ ही महीनों में इस ज़मीन पर किसानों सब्ज़ियां उगाएंगे।

19:10 (IST) 27 Feb 2025
Maha Kumbh 2025 Uttar Pradesh News LIVE: प्रयागराज में संगम किनारे अब क्या हो रहा है?

महाकुंभ प्रयागराज मेले का आज आधिकारिक समापन हो गया। प्रयागराज निवासी सलोनी निरंजन, जो सेक्टर 6 में एक स्विस कॉटेज में रुकी थीं और लगभग सारी रातें यहीं बिताई थीं, भावुक हो गईं जब उन्होंने मजदूरों को उस शिविर को हटाते देखा जहां उन्होंने अपने परिवार की कई पीढ़ियों की कुंभ परंपरा के अनुसार ‘कल्पवास’ किया था।

19:06 (IST) 27 Feb 2025
Uttar Pradesh News LIVE: बलिया में किशोरी से बलात्कार का आरोपी युवक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी के साथ बलात्कार के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि घटना 22 फरवरी की सुबह हुई, जब 13 साल की एक लड़की ट्यूबवेल परिसर में गई थी, जहां उसी गांव के रितेश सिंह ने कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह के मुताबिक, घटना के संबंध में लड़की के दादा ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है। एसपी ने बताया कि पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी रितेश को गिरफ्तार कर लिया और कानूनी कार्यवाही पूरी करने के बाद उसे जेल भेज दिया। उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

18:41 (IST) 27 Feb 2025
Uttar Pradesh News LIVE: पत्नी की हत्या पर 7 साल दस साल की सजा

यूपी के मैनपुरी में एक अदालत ने 2021 में दहेज के लिए अपनी पत्नी की हत्या करने के जुर्म में एक व्यक्ति को 10 साल के कठोर कारावास और उसके माता-पिता को सात-सात साल की सजा सुनाई है। सरकारी वकील विश्वजीत सिंह राठौर ने बताया कि अदालत ने प्रत्येक दोषी पर 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

18:19 (IST) 27 Feb 2025
Uttar Pradesh News LIVE: लखनऊ में पुलिस से मुठभेड़ के बाद चार बदमाश गिरफ्तार

लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के ट्रांसफार्मर से तेल और तांबे के तार की चोरी करने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने बृहस्पतिवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ मलीहाबाद थाना क्षेत्र के सहिलामऊ गांव में हुई, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी) विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा, “हमें ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर से तेल और तांबे के तार चुराने वाले एक गिरोह के बारे में सूचना मिली थी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस का एक दल पश्चिम क्षेत्र की अपराध शाखा की एक टीम के साथ बताए गए क्षेत्र में पहुंचा। बदमाशों ने घटनास्थल से भागने का प्रयास किया, तभी उनका वाहन एक गड्ढे में फंस गया। इसके बाद पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ लिया।”

18:12 (IST) 27 Feb 2025
Maha Kumbh 2025 Uttar Pradesh News LIVE: आध्यात्मिक पर्यटन का आधार कोई बन सकता है, तो वह उत्तर प्रदेश है- योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आस्था और अर्थव्यवस्था का जो दृष्टिकोण दिया है, उसके तहत आध्यात्मिक पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं और देश में आध्यात्मिक पर्यटन का आधार कोई बन सकता है, तो वह उत्तर प्रदेश है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “महाकुंभ वास्तव में एक वैश्विक आयोजन बन गया और इसकी सफलता का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व को जाता है।” उन्होंने कहा, “देश में आध्यात्मिक पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं और उत्तर प्रदेश इसका आधार बन सकता है।”

17:21 (IST) 27 Feb 2025
Maha Kumbh 2025 Uttar Pradesh News LIVE: 45 दिनों में प्रयागराज में 66 करोड़ श्रद्धालु आए- योगी

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि साल 2024 में उत्तर प्रदेश में मंदिरों को लेकर प्रख्यात शहरों में 65 करोड़ पर्यटक और श्रद्धालु आए थे। पिछले 45 दिनों में अकेले प्रयागराज में 66 करोड़ से अधिक पर्यटक और श्रद्धालु आए।

17:14 (IST) 27 Feb 2025
Maha Kumbh 2025 Uttar Pradesh News LIVE: महाकुंभ वास्तव में एक वैश्विक आयोजन था- योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ वास्तव में एक वैश्विक आयोजन था, इसकी सफलता का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आस्था और अर्थव्यवस्था के लिए दृष्टिकोण दिया है, आध्यात्मिक पर्यटन की संभावनाएं हैं और यदि कोई राज्य इसका आधार बन सकता है तो वह उत्तर प्रदेश है।

16:39 (IST) 27 Feb 2025
Maha Kumbh 2025 Uttar Pradesh News LIVE: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेत्र कुंभ शिविर पहुंचे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार दोपहर प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगाए गए विशाल नेत्र शिविर ‘नेत्र कुंभ’ में पहुंचे और वहां मौजूद लोगों के साथ संवाद किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नेत्र कुंभ शिविर में आने से पहले मुख्यमंत्री ने लेटे हुए हनुमान जी का दर्शन किया। अधिकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री का काफिला दोपहर करीब साढ़े तीन बजे नेत्र कुंभ के शिविर में पहुंचा। उन्होंने बताया कि योगी प्रयागराज में कई और कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। 

16:09 (IST) 27 Feb 2025
Uttar Pradesh News LIVE: लापता पुलिस कांस्टेबल का शव नाले में मिला

अलीगढ़ जिले में 18 फरवरी को लापता हुए एक पुलिस कांस्टेबल का शव शहर के बाहरी इलाके में एक नाले में मिला। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अलीगढ़ में 38वीं बटालियन पीएसी में तैनात कांस्टेबल अमित कुमार का शव बुधवार देर रात एक नाले से बरामद किया गया, जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बुलंदशहर में मृतक के परिवार को सूचित किया। सूत्रों के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज की मदद से पहचाने गए दो लोगों को कांस्टेबल की हत्या के आरोप में बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया।

16:06 (IST) 27 Feb 2025
Uttar Pradesh News LIVE: पिता की तेरहवीं पर की 3 हजार गरीबों की मदद

यूपी वेस्ट के बुलंदशहर के करौरा गांव में एक शख्स की 13वीं पर उनके बेटों ने मृत्यु भोज की जगह तीन हजार गरीबों की मदद कर मिसाल पेश की है। इस दौरान युवकों ने लोगों को उनकी जरूरत का सामान दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतक ने अपने बच्चों से कहा था कि वो 13वीं पर मृत्यु भोज न करेंगे। गरीबों की मदद करें।

15:48 (IST) 27 Feb 2025
Uttar Pradesh News LIVE: महाशिवरात्रि पर 11.69 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे काशी विश्वनाथ

महाशिवरात्रि पर वाराणसी-काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाशिवरात्रि पर 11.69 लाख से अधिक श्रद्धालु काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। वैसे फरवरी में हर दिन औसतन 5-6 लाख श्रद्धालु काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे।

15:43 (IST) 27 Feb 2025
Maha Kumbh 2025 Uttar Pradesh News LIVE: लेटे हनुमान मंदिर में योगी ने की पूजा

योगी आदित्यनाथ ने संगम के पास स्थित लेटे हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मौजूद थे।

15:02 (IST) 27 Feb 2025
Maha Kumbh 2025 Uttar Pradesh News LIVE: महाकुंभ में सब कुछ अद्भुत था – एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, “वहां (महाकुंभ में) साफ-सफाई, पीने का पानी, लंगर और रहने की व्यवस्था, सब कुछ अद्भुत था। इसलिए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि महाकुंभ एकता का संदेश देगा, जो बिल्कुल सही है।”

15:01 (IST) 27 Feb 2025
Uttar Pradesh News LIVE: बरेली में सिपाही बर्खास्त

बरेली में अनुशासनहीनता पर सिपाही को बर्खास्त किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिपाही सचिन तोमर 410 दिन से लगातार अनुपस्थित थे। इसीलिए उन्हें बर्खास्त किया गया। वह अपने सेवाकाल में कुल 1363 दिन गैरहाजिर रहे।

14:52 (IST) 27 Feb 2025
Uttar Pradesh News LIVE: नाव करने वालों से संवाद कर रहे हैं योगी आदित्यनाथ

Maha Kumbh 2025 Uttar Pradesh News LIVE: योगी आदित्यनाथ इस समय महाकुंभ में नाव चलाने वालों, ड्राइवर्स और ऑपरेटरों से संवाद कर रहे हैं।

14:45 (IST) 27 Feb 2025
Maha Kumbh 2025 Uttar Pradesh News LIVE: सफाई कर्मियों को मिलेगा पांच लाख का बीमा

योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी और अन्य कर्मचारियों को पांच लाख रुपये तक की स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने का ऐलान किया।

14:44 (IST) 27 Feb 2025
Maha Kumbh 2025 Uttar Pradesh News LIVE: महाकुंभ में शुरू हुआ स्वच्छता अभियान

योगी आदित्यनाथ ने कहा, “प्रयागराज नगर निगम में शिवालय पार्क बनाया और उसमें किए गए निवेश से कई गुना अधिक मुनाफा कमाया। यह आयोजन संपन्न हुआ और अब स्वच्छता को नए शिखर पर ले जाना है। मैंने आज स्वच्छता अभियान शुरू किया और चाहूंगा सभी इसमें शामिल हों और अगले 15 दिन जी जान से इसमें जुटना पड़ेगा और मेला क्षेत्र को साफ करना पड़ेगा।”

14:41 (IST) 27 Feb 2025
Maha Kumbh 2025 Uttar Pradesh News LIVE: विरोधियों को आस्था का महासमागम अच्छा नहीं लगा- योगी

योगी ने कहा, “कोई ऐसी घटना नहीं हुई जो विरोधियों को दूरबीन और माइक्रोस्कोप लगाकर भी ढूंढने से मिल सके। विरोधियों ने दुष्प्रचार का कोई मौका चूका नहीं। जिन्हें यह आस्था का महासमागम अच्छा नहीं लगा, उन्होंने कोई मौका नहीं चूका।”

मुख्यमंत्री ने कहा, “मौनी अमावस्या पर आठ करोड़ श्रद्धालु यहां पर थे। हमारी प्राथमिकता थी कि इन श्रद्धालुओं को सकुशल स्नान कराके उन्हें उनके गंतव्यों तक पहुंचाया जाए। लेकिन विरोधी और विपक्षी लगातार दुष्प्रचार कर रहे थे और अपमानित करने की भाषा का उपयोग कर रहे थे।”

उन्होंने कहा, “कोई काहिरा की घटना का दृश्य दिखाकर प्रयागराज को बदनाम कर रहा था। मौनी अमावस्या पर 28-29 जनवरी की रात को दुखद घटना घटित हुई थी। उन सभी लोगों के परिजनों के प्रति हमारी संवेदना है। लेकिन काहिरा और काठमांडू की घटना को प्रयागराज से जोड़कर बदनाम करने की साजिशें हो रही थीं।”

14:39 (IST) 27 Feb 2025
Maha Kumbh 2025 Uttar Pradesh News LIVE: विरोधियों ने महाकुंभ के दुष्प्रचार का कोई मौका चूका नहीं- योगी

योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि महाकुंभ जैसा इतना विशाल समागम दुनिया में कहीं नहीं हुआ लेकिन विरोधियों ने इसके दुष्प्रचार का कोई मौका नहीं चूका। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने यहां स्वच्छता और स्वास्थ्य कर्मियों के सम्मान के लिए आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “महाकुंभ में 66 करोड़ 30 लाख श्रद्धालु आए, जिसमें अपहरण, लूट, छेड़छाड़ और दुष्कर्म की कोई घटना नहीं हुई।”

14:22 (IST) 27 Feb 2025
Uttar Pradesh News LIVE: अखिलेश यादव ने बीमा क्षेत्र में 100% FDI को लेकर सरकार को घेरा

अखिलेश यादव ने बीमा क्षेत्र में 100% FDI की अनुमति देने के लिए केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि इस कदम से पूरा बीमा उद्योग खतरे में पड़ गया है। अखिलेश यादव ने X पर बीमा पॉलिसीधारकों के नाम संदेश में कहा, “प्रिय भारत के बीमाधारकों, बीमा जैसे संवेदनशील-संकटकालीन उपचार में 100% FDI को अनुमति देना क्या सरकार द्वारा ‘बीमा क्षेत्र’ को ही जोखिम में डालना नहीं है?” 

14:18 (IST) 27 Feb 2025
Uttar Pradesh News LIVE: केंद्रीय मंत्री के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट करने के आरोप में दो गिरफ्तार

बदायूं जिले में केंद्रीय मंत्री बी. एल. वर्मा के बारे में फेसबुक पर अपमानजनक पोस्ट करने और भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के एक नेता को धमकाने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना बदायूं जिले के उझानी कोतवाली क्षेत्र में हुई, जहां भाजयुमो के नगर अध्यक्ष विवेक राष्ट्रवादी ने मंगलवार को तीन व्यक्तियों- मनवीर शाक्य, रूपेश शाक्य और गौरव के खिलाफ फेसबुक पर मंत्री के बारे में अपमानजनक टिप्पणी पोस्ट करने के लिए शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि जब राष्ट्रवादी ने उन्हें फोन करके पोस्ट के बारे में पूछा तो उन्होंने कथित तौर पर गाली-गलौज की और उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर मनवीर और रूपेश को गिरफ्तार कर लिया।

14:16 (IST) 27 Feb 2025
Maha Kumbh 2025 Uttar Pradesh News LIVE: महाकुंभ के स्वच्छता कर्मियों को मिलेंगे दस हजार

योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के समापन अवसर पर कहा कि  महाकुंभ में सफाई और स्वास्थ्य कर्मियों को अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश के स्वच्छता कर्मियों को कम से कम 16,000 रुपये का न्यूनतम वेतन खाते में दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों को भी न्यूनतम वेतन दिया जाएगा।

14:08 (IST) 27 Feb 2025
Maha Kumbh 2025 Uttar Pradesh News LIVE: महाकुंभ में योगी सरकार का प्रबंधन अच्छा था- एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “महाकुंभ एक अद्भुत कुंभ था। यह 144 वर्षों के बाद हुआ। महाकुंभ में 65 करोड़ से अधिक लोग आए। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार की योजना और प्रबंधन अच्छा था। मैं पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी शुक्रिया अदा करता हूं…”

14:05 (IST) 27 Feb 2025
Maha Kumbh 2025 Uttar Pradesh News LIVE: योगी ने किया सफाई कर्मचारियों के साथ भोजन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केपी मौर्य और कैबिनेट के अन्य मंत्रियों ने प्रयागराज  महाकुंभ मेले में सफाई कर्मचारियों के साथ दोपहर का भोजन किया।

14:01 (IST) 27 Feb 2025
Maha Kumbh 2025 Uttar Pradesh News LIVE: कई सर्किटों का योगी ने किया जिक्र

महाकुंभ मेले के समापन कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने कहा – महाकुंभ के दौरान काशी विश्वनाथ और विंध्यवासिनी का एक सर्किट बना तो अयोध्या और गोरखपुर का दूसरा सर्किट बना, वहीं प्रयागराज से श्रृंग्वेरपुर होते हुए लखनऊ और नैमिषारण्य का तीसरा सर्किट एवं प्रयागराज से लालापुर-राजापुर और चित्रकूट का चौथा सर्किट तथा प्रयागराज से वृंदावन का पांचवा सर्किट बना।