महाकुंभ का आज 15वां दिन है। देश और दुनिया भर से हर रोज लाखों लोग महाकुंभ में स्नान कर रहे हैं। अब तक महाकुंभ में 12 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। गृह मंत्री अमित शाह प्रयागराज पहुंच कर पवित्र संगम में डुबकी लगाई है। उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद हैं। कल गणतंत्र दिवस के मौके पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव महाकुंभ मेले पहुंचे थे। जहां उन्होंने त्रिवेणी के पवित्र संगम में डुबकी लगाई।
यूपी के मौसम में फिर बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में प्रदेश भर में ठिठुरन बढ़ सकती है। हालांकि मौनी अमावस्या पर मौसम साफ रहने का अनुमान है।
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव प्रयागराज पहुंचे हैं। उम्मीद की जा रही है कि संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे।
76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा हैं, ‘आज ही के दिन 1950 में, भारत ने अपना संविधान लागू किया था जिसमें भारत के एक संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में अपनी नई यात्रा शुरू करने का निर्णय लिया गया था। देश भर में हुए एक के बाद एक लंबे संघर्ष के बाद भारत 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ। महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल, सुभाष चंद्र बोस, डॉ. बीआर अंबेडकर, डॉ. राजेंद्र प्रसाद जैसे कई स्वतंत्रता सेनानियों ने देश को आजादी दिलाई। आज इस मौके पर जब हम भारत के संविधान को लागू होने के 75 वर्ष पूरे कर रहे हैं, मैं भारत माता के उन महान सपूतों, शहीदों को नमन करता हूं, जिन्होंने देश को आजादी दिलाई।’
76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
