त्तर प्रदेश सरकार महाकुंभ की तैयारी में जुटी हुई है। प्रयागराज में महाकुंभ के मॉक ड्रिल के दौरान सच में एक हादसा हो गया। एनडीआरएफ के जवान मॉक ड्रिल कर रहे थे। इसी दौरान श्रद्धालुओं से भरी नाव सच में संगम में पलट गई। इसके बाद एनडीआरएफ के जवानों ने बिना देरी किए सभी को बचा लिया।

उत्तर प्रदेश में बीजेपी को जल्द ही सभी 75 जिलों के नए जिलाध्यक्ष मिल जाएंगे। 7 से 10 जनवरी के बीच पूरे प्रदेश में जिलाध्यक्षों के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उत्तर प्रदेश के लिए बीजेपी ने पीयूष गोयल को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है। राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष ने इसके लिए रविवार को एक बैठक की। उन्होंने पार्टी नेताओं को संदेश दिया कि भाजपा मेरा संगठन है, इस विचार से जिले में जाकर अच्छा संगठन तैयार करने की समझ के साथ पार्टी नेता और पदाधिकारी लोगों से चर्चा करें।

Live Updates
20:34 (IST) 7 Jan 2025
UP News LIVE: महाकुंभ के दौरान अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएं

प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान भगवान श्रीराम की जन्मभूमि और मंदिरों के लिए प्रसिद्ध शहर अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सारी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि प्रयागराज महाकुंभ के दौरान अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सारी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। बयान में कहा गया है कि दस हजार लोगों के ठहरने के इंतजाम के साथ ही उनकी मूलभूत सुविधाओं को ध्यान रखते हुए नगर निगम द्वारा जगह-जगह पेयजल, शौचालय और प्रकाश व्यवस्था के भी इंतजाम किए गए हैं। बयान के अनुसार 24 घंटे साफ सफाई सुनिश्चित करने के लिए दो हजार से अधिक सफाईकर्मी तैनात रहेंगे और ये व्यवस्थाएं 12 जनवरी से 28 फरवरी तक रहेंगी।

19:20 (IST) 7 Jan 2025
UP News LIVE: सीएम योगी ने दिए महाकुंभ में स्वास्थ्य विभाग का कैंप लगाने के निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को ठंड के मौसम में आमजन की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता इंतजाम रखने के निर्देश दिए और हिदायत दी कि महाकुम्भ में स्वास्थ्य विभाग का दस्ता लगातार भ्रमण करके लोगों का हाल पूछे और जरूरत हो तो उपचार भी मुहैया कराये।

18:26 (IST) 7 Jan 2025
UP News LIVE: अयोध्या राम मंदिर की सुरक्षा में चूक

अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में एक युवक को कैमरा लगा धूप का चश्मा पहनकर तस्वीरें खींचने के आरोप में पकड़ा गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक ने मंदिर में सुरक्षा कारणों से तस्वीरें लेने और वीडियो बनाने पर लगाये गए प्रतिबंध का उल्लंघन किया है। पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान गुजरात के वडोदरा के जानी जयकुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि युवक ने राम जन्मभूमि पथ पर कई चौकियों को पार किया और सोमवार को मंदिर परिसर में सिंहद्वार के पास पहुंच गया। उन्होंने बताया कि उसे कैमरा लगे चश्मे से तस्वीरें लेते हुए देखा गया, जब कैमरे की लाइट चमकी तो सुरक्षाकर्मियों का ध्यान उस पर गया।

17:24 (IST) 7 Jan 2025
UP News LIVE: सीवान से नयी दिल्ली की यात्रा कर रहे एक व्यक्ति की बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर मौत

कड़ाके की ठंड के बीच बिहार के सीवान से नयी दिल्ली की यात्रा कर रहे एक व्यक्ति की बीमार पड़ने के बाद यहां मौत हो गयी। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। जीआरपी के अनुसार कि वशिष्ठ सिंह (65) 12553 वैशाली एक्सप्रेस थर्ड एसी-बी3 कोच में बिहार के सीवान से नयी दिल्ली तक की यात्रा कर रहे थे। जीआरपी के अनुसार सिंह के साथ उनका पुत्र दीपक भी ट्रेन में सवार था। जीआरपी के अनुसार वशिष्ठ सिंह की तबीयत बाराबंकी रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पहले खराब हो गयी। पुलिस के मुताबिक यात्रा के दौरान वशिष्ठ सिंह को ठंड लग गयी और उनकी हालत बिगड़ने लगी। पुलिस के मुताबिक सूचना नियंत्रण कक्ष को दी गई और ट्रेन के बाराबंकी रेलवे स्टेशन पहुंचने पर यात्री को आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस के मुताबिक जांच के बाद जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने यात्री को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

16:49 (IST) 7 Jan 2025
UP News LIVE: कानपुर में बजरंग दल का पूर्व जिला संयोजक बलात्कार करने और धोखा देने के आरोप में गिरफ्तार

कानपुर में बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक दिलीप सिंह बजरंगी को पुलिस ने शादी का झांसा देकर एक युवती से कथित तौर पर बलात्कार करने और धोखा देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को यहां दी। अपर पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) महेश कुमार ने बताया कि बजरंगी को गोविंद नगर पुलिस ने सोमवार को तब गिरफ्तार किया जब उसने थाने के बाहर अपने चेहरे पर मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि दिलीप सिंह बजरंगी ने आरोप लगाया कि उसे बलात्कार के झूठे मामले में फंसाया गया है। उन्होंने बताया कि पांच नवंबर 2024 को कलेक्टरगंज थाने में युवती ने एक मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद से बजरंगी फरार था।

16:19 (IST) 7 Jan 2025
UP News LIVE: महाकुंभ की शुरुआत से पहले, डीआइजी और एसएसपी ने कुंभ मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया

प्रयागराज में 13 जनवरी को महाकुंभ की शुरुआत से पहले, डीआइजी महाकुंभ वैभव कृष्ण और एसएसपी कुंभ राजेश द्विवेदी ने कुंभ मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान डीआइजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने कहा, “कुंभ क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर फोर्स तैनात करने को लेकर पुलिस अपनी कवायद और रिहर्सल कर रही है। पुलिस का जोर यह सुनिश्चित करना है कि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो।”

15:27 (IST) 7 Jan 2025
UP News LIVE: एंबुलेंस में होगी ICU की सुविधा

महाकुंभ के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा रही है। इसी क्रम में एनडीआरएफ ने वाटर एंबुलेंस का भी परीक्षण किया है। इस एंबुलेंस में आईसीयू तक की सुविधा मौजूद होगी।

14:42 (IST) 7 Jan 2025
UP News LIVE: रिश्वत लेते दरोगा हुआ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बरेली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बरेली में एंटी करप्शन की टीम ने एक दरोगा को गिरफ्तार किया है। दरोगा दीपचंद को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी से बचाने के लिए दरोगा ने रिश्वत ली थी।

12:36 (IST) 7 Jan 2025
UP News LIVE: रेलवे स्टेशन भी कुंभ के रंग में रंगे

प्रयागराज में महाकुंभ से पहले ग्रामीण इलाकों तक में बने रेलवे स्टेशनों को भी कुंभ के रंग में रंग दिया है। भारतीय रेलवे इसके लिए पेंट माय सिटी अभियान चला रहा है।

11:47 (IST) 7 Jan 2025
UP News LIVE: राम मंदिर में हुई सुरक्षा में चूक

अयोध्या के राम मंदिर में सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। यहां पर एक व्यक्ति चश्मे में लगे कैमरे से मंदिर के अंदर की फोटो खींच रहा था। इसी दौरान पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। युवक से पूछताछ की जा रही है।

10:50 (IST) 7 Jan 2025
UP News LIVE: मॉक ड्रिल के दौरान हुआ हादसा

प्रयागराज में महाकुंभ के मॉक ड्रिल के दौरान एक हादसा हो गया। एनडीआरएफ के जवान मॉक ड्रिल कर रहे थे। इसी दौरान श्रद्धालुओं से भरी नाव संगम में पलट गई। इसके बाद एनडीआरएफ के जवानों ने बिना देरी किए सभी को बचा लिया।

23:11 (IST) 6 Jan 2025
UP News LIVE: आगरा में हत्या के आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र में 31 दिसंबर की रात को गैंगवार में एक युवक की हत्या करने के मामले में आठ आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, घटना कारगिल शहीद पेट्रोल पंप पश्चिमपुरी रोड पर हुई थी । पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से तमंचा और एक लाइसेंसी पिस्तौल बरामद की है।

22:11 (IST) 6 Jan 2025
UP News LIVE: गाजियाबाद में भतीजी की हत्या करने का आरोपी मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार

गाजियाबाद पुलिस ने रिश्ते की अपनी भतीजी की हत्या करने के एक आरोपी को सोमवार तड़के मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान आरोपी नीरज पैर में गोली लगने से घायल हो गया। गाजियाबाद में इंदिरापुरम के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि वैशाली की एक पुलिया पर नियमित जांच के दौरान एक संदिग्ध को रुकने को कहा गया तो उसने भागने की कोशिश की और जब पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी शुरू कर दी। एसीपी ने बताया कि आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी गोलीबारी की और इसी दौरान संदिग्ध के दाहिने पैर में गोली लग गई। उन्होंने बताया कि संदिग्ध की पहचान कौशांबी के भोवापुर गांव निवासी नीरज (35) के रूप में हुई है और वह उस चाकू को नष्ट करने जा रहा था जिससे उसने 31 दिसंबर की रात रिश्ते की अपनी भतीजी सोनी (20) की हत्या की थी।

21:27 (IST) 6 Jan 2025
UP News LIVE: महाकुंभ के लिए अद्भुत कलाकृतियों से सजे प्रयागराज के रेलवे स्टेशन

महाकुंभ 2025 में रेल मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं को अलौकिक अनुभूति प्रदान करने के लिए भारतीय रेलवे ने “पेंट माई सिटी” अभियान के तहत प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशन को कला और संस्कृति के अद्भुत केंद्रों में परिवर्तित कर दिया है। उत्तर मध्य रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक, प्रयागराज जंक्शन, नैनी जंक्शन, फाफामऊ, प्रयाग जंक्शन, झूंसी रेलवे स्टेशन, रामबाग रेलवे स्टेशन, छिवकी रेलवे स्टेशन, प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन और सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन की दीवारों पर हिंदू पौराणिक कथाओं और भारतीय परंपराओं को चित्रित करने वाली भव्य और आकर्षक कलाकृतियां बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि रामायण, कृष्ण लीला, भगवान बुद्ध, शिव भक्ति, गंगा आरती और महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों पर आधारित ये कलाकृतियां श्रद्धालुओं और पर्यटकों का परिचय प्रयागराज की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर से कराती हैं।

20:52 (IST) 6 Jan 2025
UP News LIVE: बिजनौर में 60 साल के व्यक्ति ने 10 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया

बिजनौर जिले के नगीना थाना क्षेत्र में 60 साल के व्यक्ति ने 10 वर्षीय बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) भरत कुमार ने बताया कि थाना नगीना के अंतर्गत एक मोहल्ले में एक महिला सोमवार को अपनी दस वर्षीय बेटी को घर में अकेला छोड़कर बढ़ापुर दवा लेने गई थी, तभी पड़ोस में रहने वाला 60 वर्षीय ओमप्रकाश उसके घर में घुस गया और बच्ची को अमरूद खिलाने का लालच देकर उसे एक गन्ने के खेत में ले गया। सीओ ने बताया कि ओमप्रकाश ने खेत में बालिका से दुष्कर्म किया। उन्होंने बताया कि बालिका की चीख सुनकर पास के खेत में काम कर रहीं दो महिलाओं ने आरोपी को पकड़ लिया और इसी दौरान सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई तथा आरोपी को हिरासत में ले लिया। कुमार ने बताया पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

20:21 (IST) 6 Jan 2025
UP News LIVE: प्रयागराज मंडल के 5 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर ‘बेबी फीडिंग पॉड्स’ की सुविधा

मां और शिशु की देखभाल में उत्तर मध्य रेलवे ने नई पहल की है। जिसके तहत प्रयागराज मंडल के 5 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर ‘बेबी फीडिंग पॉड्स’ की सुविधा मिलेगी। यह सुविधा 10 जनवरी से चालू होगी। महाकुंभ 2025 के दौरान मां और शिशु के आराम को ध्यान में रखते हुए लैक्टेटिंग माताओं के लिए ‘बेबी फीडिंग पॉइंट्स’ बनाए जाएंगे। यह सुविधा प्रयागराज मंडल के 5 प्रमुख रेलवे स्टेशनों प्रयागरा जंक्शन, सुबेदारगंज, छिवकी, नैनी और कानपुर सेंट्रल पर मिलेगी।

19:40 (IST) 6 Jan 2025
UP News LIVE: 183 देशों के 33 लाख से ज्यादा लोगों ने महाकुंभ की वेबसाइट पर किया विजिट

महाकुंभ की वेबसाइट संभाल रही तकनीकी टीम के एक प्रतिनिधि के अनुसार 4 जनवरी, 2025 तक 183 देशों के 33 लाख से ज्यादा लोगों ने महाकुंभ की वेबसाइट पर आकर इस विषय में जानकारी हासिल की है। इन देशों में यूरोप, अमेरिका और अफ्रीका समेत सभी महाद्वीप के लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ये सभी लोग भारत समेत पूरी दुनिया के 183 देशों से हैं और इन 183 देशों में 6,206 शहरों से इस वेबसाइट पर लोग आए हैं और उन्होंने यहां काफी समय भी बिताया है। तकनीकी टीम के प्रतिनिधि के मुताबिक, वेबसाइट पर आने वाले शीर्ष पांच देशों में पहले नंबर पर भारत है, जबकि इसके बाद अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और जर्मनी से लाखों लोग प्रतिदिन इस वेबसाइट पर आकर महाकुंभ के बारे में जानकारियां जुटा रहे हैं। तकनीकी टीम के अनुसार 6 अक्टूबर, 2024 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस वेबसाइट का शुभारंभ किया था जिसके बाद से बड़ी संख्या में लोग इस वेबसाइट पर आ रहे हैं।

18:43 (IST) 6 Jan 2025
UP News LIVE: यह पत्रकार की नहीं बल्कि लोकतंत्र की हत्या है- सपा सांसद

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “यह बेहद दुखद है। यह किसी पत्रकार की हत्या नहीं बल्कि लोकतंत्र की हत्या है, यह घटना बेहद निंदनीय है।”

18:10 (IST) 6 Jan 2025
UP News LIVE: किडनी ट्रांसप्लांट के नाम पर ठगी

कौशांबी के कड़ा धाम थाना क्षेत्र के एक युवक से उसके बीमार भाई का गुर्दा प्रत्यारोपण कराने के नाम पर साढ़े 13 लाख रुपये से ज्यादा की कथित ठगी का मामला प्रकाश में आया है । पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

17:33 (IST) 6 Jan 2025
UP News LIVE: संभल हिंसा के दौरान पुलिसकर्मियों पर पथराव करने के आरोप में महिला गिरफ्तार

संभल में नवंबर 2024 में हुई हिंसा के दौरान पुलिसकर्मियों पर पथराव करने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार ने सोमवार को पत्रकारों से कहा, “24 नवंबर को हुई हिंसा के दौरान दोपहर करीब 12 बजे जब पुलिस दंगाइयों को खदेड़ रही थी, तभी हिंदू पुरा खेड़ा इलाके में छत से एक महिला ने पुलिस टीम पर पथराव किया था। इसके बाद एक वीडियो से उसकी पहचान हुई।” कुमार ने बताया कि आरोपी महिला जिगरा (40) को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया, “यह महिला एक महीने से फरार थी। उसे पुलिस ने संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र में उसके एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपी महिलाओं की भी पहचान की जा रही है।” उन्होंने बताया कि संभल हिंसा के सिलसिले में अब तक 54 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

16:48 (IST) 6 Jan 2025
UP News LIVE: NDRF कुंभ के लिए पूरी तरह से तैयार

प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियों पर एनडीआरएफ के डीआइजी मनोज कुमार शर्मा ने कहा, ”एनडीआरएफ कुंभ के लिए पूरी तरह से तैयार है. हमने आपके सामने एक छोटा सा प्रदर्शन रखा था. आपने देखा कि पानी की आपात स्थिति होने पर हमें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है और इससे कैसे निपटना है। प्रदर्शन इस बारे में था कि डूबते हुए को कैसे बचाना है, नाव पलट जाए तो लोगों को कैसे बचाया जाए, यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित माहौल कैसे दिया जाए। इसी को ध्यान में रखकर व्यवस्था की जा रही है।’

16:01 (IST) 6 Jan 2025
UP LIVE Updates: निषाद मतदाताओं को किसी दूसरी पार्टी का समर्थन नहीं करने देना चाहिए- संजय निषाद

यूपी के मंत्री संजय निषाद का कहना है, ”मैंने कुछ बीजेपी नेताओं पर आरोप लगाए हैं…उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए जिनके कारण लोकसभा चुनाव में एनडीए का खराब प्रदर्शन हुआ…हमें निषाद मतदाताओं को किसी दूसरी पार्टी का समर्थन नहीं करने देना चाहिए। बहुत मेहनत के बाद, उन्होंने हमें समर्थन दिया है…उन्हें (निषाद समुदाय के लोगों को) आरक्षण दिया जाना चाहिए…निषाद समुदाय के कुछ अधिकारी और नेता जो भाजपा का हिस्सा हैं। पार्टी को गुमराह कर रहे हैं…उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।”

14:53 (IST) 6 Jan 2025
UP LIVE Updates: संभल में पत्थरबाजी करने वाली महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के मामले में एक गिरफ्तारी हुई है। हिंसा में मकान की छत से पत्थरबाजी करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला का नाम जिकरा है और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

13:25 (IST) 6 Jan 2025
UP LIVE Updates: BBD इलाके में फायरिंग

लखनऊ के बीबीडी इलाके में प्रॉपर्टी डॉलर पर ताबड़तोड़ 5 राउंड की फायरिंग की गई। इस घटना से मोहल्ले में दहशत फैल गई है। इस मामले में पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है।

12:32 (IST) 6 Jan 2025
UP LIVE Updates: कोहरे के कारण कई ट्रेनें कैंसिल

उत्तर प्रदेश में कई जिलों में कोहरे के कारण कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई है। पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस और कोयंबटूर एक्सप्रेस ट्रेन भी कैंसिल कर दी गई।

11:53 (IST) 6 Jan 2025
UP LIVE Updates: रामलला का अभिषेक करेंगे योगी

राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के 1 साल पूरे होने वाले हैं। वही 11 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिन में 11 बजे गर्भगृह में रामलला का अभिषेक करेंगे।

10:56 (IST) 6 Jan 2025
UP LIVE Updates: संजय निषाद ने लगाए आरोप

यूपी के मंत्री संजय निषाद ने कहा, ”मैंने कुछ बीजेपी नेताओं पर आरोप लगाए हैं। उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए जिनके कारण लोकसभा चुनाव में एनडीए का खराब प्रदर्शन हुआ। हमें निषाद मतदाताओं को किसी अन्य का समर्थन नहीं करने देना चाहिए। उन्होंने कड़ी मेहनत के बाद हमें समर्थन दिया है। उन्हें (निषाद समुदाय के लोगों को) आरक्षण दिया जाना चाहिए। निषाद समुदाय के कुछ अधिकारी और नेता जो भाजपा का हिस्सा हैं, गुमराह कर रहे हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।”

09:41 (IST) 6 Jan 2025
UP LIVE Updates: उत्तर प्रदेश में बढ़ी बिजली चोरी की घटनाएं

उत्तर प्रदेश में बिजली चोरी की घटनाएं बढ़ी है। मथुरा में सबसे अधिक 7560 मामले दर्ज किए गए। जबकि आगरा में 6260, प्रयागराज में 5707, नोएडा में 4449 और कानपुर में 3122 मामले दर्ज किए गए। सबसे कम मामले वाराणसी और गोरखपुर में दर्ज किए गए। वाराणसी में 1677 और गोरखपुर में 1227 मामले दर्ज किए गए।

09:24 (IST) 6 Jan 2025
UP LIVE Updates: यूपी में हो सकती बारिश

उत्तर प्रदेश में लखनऊ समेत 40 जिलों में ठंड अधिक रही। मौसम विभाग ने सोमवार को कुछ जिलों में बारिश का अनुमान जताया है।

09:23 (IST) 6 Jan 2025
UP LIVE Updates: बीजेपी जिलाध्यक्षों के लिए 7 से 10 जनवरी तक नामांकन

उत्तर प्रदेश में बीजेपी 7 से 10 जनवरी के बीच पूरे प्रदेश में जिलाध्यक्षों के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर लेगी। बीजेपी ने पीयूष गोयल को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है। राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष ने पार्टी नेताओं को संदेश दिया कि भाजपा मेरा संगठन है, इस विचार से जिले में जाकर अच्छा संगठन तैयार करने की समझ के साथ पार्टी नेता और पदाधिकारी लोगों से चर्चा करें।