UP Latest News Updates: उत्तर प्रदेश के अयोध्या, मथुरा, मिर्जापुर और वाराणसी के मंदिरों में नए साल के पहले दिन भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अधिकारियों के मुताबिक, नव वर्ष की पूर्व संध्या पर अयोध्या में दो लाख से अधिक भक्त आ चुके थे और बुधवार सुबह लगभग तीन लाख से अधिक लोग रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था और इस दौरान चौबीसों घंटे वाहनों की जांच की गई। पुलिस उपाधीक्षक (अयोध्या) आशुतोष तिवारी ने बताया कि शहर को सात सुरक्षा सेक्टरों और 24 जोन में विभाजित किया गया था, जिसमें प्रत्येक क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारी तैनात किए गए थे। उन्होंने बताया कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया और भीड़भाड़ से बचने व लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यातायात की आवाजाही को सख्ती से नियंत्रित किया गया। वहीं वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देर शाम तक बनी रही। मंदिर प्रशासन ने बताया कि शाम चार बजे तक करीब साढ़े तीन लाख भक्त मंदिर में पूजा करने और बाबा काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने के लिए दर्शन कर चुके थे।

उत्तर प्रदेश में लगातार पारा नीचे गिर रहा है। मौसम विभाग ने उत्तर भारत में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के आसपास क्षेत्र मे भीषण ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बागपत जिले में आज (2 जनवरी) को भीषण ठंड का अलर्ट जारी किया गया है। मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा और मुरादाबाद जिले में भी कोल्ड डे होने के आसार हैं। बिहार से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com का LIVE ब्लॉग

Live Updates

उत्तर प्रदेश से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों को जानने के लिए पढ़ें jansatta.com का LIVE ब्लॉग

15:20 (IST) 2 Jan 2025
UP News LIVE: उन्नाव में एक झील में नौका पलटने से किशोर की मौत

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक झील में नौका पलटने से एक किशोर की मौत हो गई। नौका में सात किशोर सवार थे और वे झील में रील बना रहे थे, पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के रतिराम पुरवा निवासी सात किशोर पास की एक झील में नौका विहार कर रहे थे और मोबाइल से रील बना रहे थे, तभी नाव पलट गई और सभी पानी में गिर गए। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से छह किशोरों को बचा लिया गया लेकिन 14 वर्षीय किशोर उमेर की डूबने से मौत हो गई। जाजमऊ चौकी के प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह घटना लापरवाही के कारण हुई प्रतीत होती है। मामले की जांच की जा रही है।

15:00 (IST) 2 Jan 2025
UP News LIVE: कुंभ क्षेत्र में मिले एक्सपायर्ड वीजा वाले विदेशी नागरिक को उसके देश भेज दिया गया

कुंभ क्षेत्र में मिले एक्सपायर्ड वीजा वाले विदेशी नागरिक को उसके देश भेज दिया गया। एसएसपी कुंभ राजेश द्विवेदी ने कहा, "कुंभ मेला क्षेत्र में आने वाले सभी श्रद्धालुओं का सत्यापन किया जा रहा है। एक विदेशी नागरिक से पूछताछ करने पर पता चला कि उसका वीजा समाप्त हो गया है। दूतावास से संपर्क करने के बाद उसे उसके देश भेज दिया गया है।"

14:29 (IST) 2 Jan 2025
UP News LIVE: संभल में रोका गया बावड़ी की खुदाई का काम

उत्तर प्रदेश के संभल में जारी बावड़ी की खुदाई का काम बीच में ही रोक दिया गया है। खुदाई का काम कर रहे मजदूरों को बीच में ही बाहर निकलने को बोला गया है। ASI के अधिकारियों ने उनसे कहा है कि बावड़ी की दीवारें काफी कमजोर हो चुकी हैं। ऐसे में वह गिर सकती है। इसकी चपेट में आने से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। ऐसे में मजदूरों को जल्द बाहर निकल आना चाहिए। संभल में बावड़ी की खुदाई का काम पिछले दो सप्ताह से जारी है।

13:58 (IST) 2 Jan 2025
UP News LIVE: IOCL देगा जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ईंधन सेवाएं

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (NIA) पर ईंधन सेवाएं प्रदान करेगी। गुरुवार को जारी बयान के मुताबिक, 30 साल के रियायत समझौते के तहत आईओसीएल हवाई अड्डे के परिसर में तीन स्थानों पर ईंधन स्टेशन संचालित करेगा। जेवर एयर पोर्ट का उद्घाटन अगले वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत में होने की उम्मीद है।

13:07 (IST) 2 Jan 2025
UP News LIVE: प्रयागराज कुंभ के लिए तैयार- केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का कहना है, ''प्रयागराज 'अतिथि देवो भव' की जिम्मेदारी निभाने के लिए पूरी तरह तैयार है। हमने प्रयागराज के सभी क्षेत्रों में तैयारी कर ली है। प्रधानमंत्री भी प्रयागराज आ चुके हैं मंत्री जी भी आते रहते हैं, ऐसे में सभी की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। मैं सभी से अपील करता हूं कि प्रयागराज के दिव्य, भव्य, कुंभ को देखने के लिए जरूर आएं।''

12:13 (IST) 2 Jan 2025
UP News LIVE: जिन गाड़ियों का बार बार चालान हुआ हो, उन पर एक्शन लिया जाए- सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित अपने आवास पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन गाड़ियों का बार बार चालान हुआ हो, उन पर एक्शन लिया जाए। सीएम ने यह भी कहा कि इस व्यवस्था को Fastag से भी जोड़ा जाए।

11:48 (IST) 2 Jan 2025
UP News LIVE: बलिया में बीयर की दुकान पर कहासुनी के बाद दो युवकों की हत्या

बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र के एक गांव में बीयर की दुकान पर कहासुनी के बाद दो युवकों की हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, नरही थाना क्षेत्र के कोटवा नारायनपुर गांव में बुधवार की रात प्रशांत गुप्ता (23) और गोलू वर्मा (24) एक दुकान से बीयर खरीदने गए थे कि इस दौरान वहां मौजूद गांव के ही कुछ युवकों से उनकी कहासुनी हो गई जो मारपीट में तब्दील हो गई। उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी युवकों ने दोनों पर कुल्हाड़ी से प्रहार किया, जिसमें प्रशांत और गोलू की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शव को राष्ट्रीय राजमार्ग पर रख कर जाम किया। आक्रोशित ग्रामीण पुलिस के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे। इससे गाजीपुर - भरौली मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और बातचीत कर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया तथा देर रात जाम को खत्म कराया।

10:57 (IST) 2 Jan 2025
UP News LIVE: संभल हिंसा मामले में बर्क की अर्जी पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई

संभल हिंसा मामले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की अर्जी पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। बर्क ने अपने खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी याचिका में गिरफ्तारी से रोक लगाने की मांग भी की है।

10:51 (IST) 2 Jan 2025
UP News LIVE: लखनऊ में शख्स की पत्नी और प्रेमी ने गला घोंटकर की हत्या

लखनऊ में एक व्यक्ति की उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को बताया कि महिला और उसके प्रेमी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि अपने पति शत्रुघ्न राठौर की हत्या करने के बाद राखी राठौर ने पुलिस में झूठी शिकायत दर्ज कराई कि 30 दिसंबर की रात को उनके घर में घुसे कुछ अज्ञात हमलावरों ने उनकी (शत्रुघ्न) हत्या कर दी। राखी की शिकायत के आधार पर जांच शुरू की गई। पता चला कि राखी का मुख्य आरोपी धर्मेंद्र राठौर के साथ अवैध संबंध था और जब उसके पति को इस बारे में पता चला तो उन्होंने उसे मारने की साजिश रची। पुलिस ने बताया कि शत्रुघ्न की हत्या की साजिश धर्मेंद्र, उसके भाई अंकित राठौर और एक अन्य साथी रंजीत विश्वकर्मा उर्फ ​​छोटे ने रची थी। उसने बताया कि राखी के बच्चों और पड़ोसियों ने पुलिस को राखी और धर्मेंद्र की संलिप्तता के बारे में बताया। पुलिस के अनुसार, आरोपी 30 दिसंबर की रात शत्रुघ्न के घर में घुसे और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने एक बयान में बताया कि राखी, धर्मेंद्र और अंकित को गिरफ्तार कर लिया गया और अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

10:22 (IST) 2 Jan 2025
UP News LIVE: यूपी के कई शहरों में कोहरा और शीतलहर

उत्तर प्रदेश के आगरा में पारा गिरने के कारण ताज महल कोहरे की मोटी परत में ढक गया। वाराणसी में भी कोहरे की पतली परत छाई हुई है और शीतलहर चल रही है।

09:43 (IST) 2 Jan 2025
UP News LIVE: महाकुम्भ में अखाड़ों का प्रवेश जारी

प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ में जन आस्था के केंद्र 13 अखाड़ों का प्रवेश जारी है। इसी क्रम में बुधवार को श्री शंभू पंचदशनाम अटल अखाड़े ने छावनी प्रवेश किया और इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शैव सन्यासी के अखाड़े श्री शंभू पंचदशनाम अटल अखाड़ा ने कुम्भ क्षेत्र में प्रवेश के लिए अपनी भव्य छावनी प्रवेश यात्रा अलोपी बाग स्थिति अखाड़े के स्थानीय मुख्यालय से निकाली जिसमें परंपरा, उत्साह और अनुशासन का खूबसूरत मेल देखने को मिला। अटल अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती की अगुवाई में यह प्रवेश यात्रा निकली गई। सबसे आगे अखाड़े के ईष्ट देवता भगवान गजानन की सवारी और उसके पीछे अखाड़े के परंपरागत देवता रहे।

09:12 (IST) 2 Jan 2025
UP News LIVE: उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष बताकर सुरक्षा की मांग करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

गाजियाबाद पुलिस ने खुद को उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष बताकर राज्य के कई जिलों के अधिकारियों से सुरक्षा की मांग करने के आरोप में बुधवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान मुरादाबाद के कांठ रोड निवासी अनस मलिक के रूप में हुई है। उसने बताया कि खुद को उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष बताते हुए आरोपी ने आठ नवंबर को दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए मुरादाबाद, गाजियाबाद, अमरोहा और नोएडा के जिलाधिकारियों को ‘‘आधिकारिक’’ पत्र भेजकर प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा की मांग की थी। पत्रों पर संदेह होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और पाया कि मलिक का आयोग से कोई लेना देना नहीं है। अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध) सच्चिदानंद ने मलिक की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि उसने स्थानीय अधिकारियों को गुमराह करने के लिए अपनी फर्जी बताई थी।

09:09 (IST) 2 Jan 2025
UP News LIVE: बरेली में मंदिर की दीवार पर उकेरे गए विवादित चित्र

बरेली शहर के थाना कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को एक मंदिर की दीवार पर विवादित चित्र उकेर दिए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इसका एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिहारीपुर में शांति मां दुर्गा मंदिर की दीवार पर विवादित भित्तिचित्र उकेर गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भित्तिचित्रों को मिटा दिया और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। थाना प्रभारी अमित पांडे ने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए मंदिर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला ने लोगों से शांत बनाए रखने और अफवाहों से बचने का आग्रह किया।

20:26 (IST) 1 Jan 2025
UP News LIVE: सीएम योगी ने दिया बड़ा निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए साल के पहले दिन बुधवार को उप्र राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक ली। सीएम ने कहा कि 6 से 10 जनवरी तक सभी स्कूलों-कॉलेजों में सड़क सुरक्षा नियमों से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि महाकुंभ में बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए पीआरडी व होमगार्डों की संख्या बढ़ाई जाए।

19:07 (IST) 1 Jan 2025
UP News LIVE: लखनऊ के होटल में पांच लोगों की हत्या पर सेंट्रल लखनऊ की डीसीपी का बयान

लखनऊ के शरणजीत होटल में पांच लोगों की हत्या पर सेंट्रल लखनऊ की डीसीपी रवीना त्यागी ने कहा, ''अरशद नाम के एक शख्स को हिरासत में लिया गया है। इस दौरान उसने खुलासा किया कि उसने पहले अपनी बहनों और मां को शराब पिलाई और फिर उनमें से कुछ की गला दबाकर हत्या कर दी। बाकियों की कलाई काट दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। वह 30 दिसंबर को लखनऊ पहुंचा। अरशद के मुताबिक, उसके पिता ने उसकी (इस घटना को अंजाम देने में) मदद की थी।"

17:44 (IST) 1 Jan 2025
UP News LIVE: बदायूं में युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास

बदायूं में एसएसपी कार्यालय में युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्यालय में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर पुलिस उत्पीड़न और फर्जी मुकदमे में फंसाए जाने का आरोप लगाते हुए बुधवार को आत्मदाह करने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। आग में जलने से युवक बुरी तरह झुलस गया। प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उसे बरेली रेफर किया गया है।

16:44 (IST) 1 Jan 2025
UP News LIVE: लोगों को बीरेन सिंह की माफी पर राजनीति नहीं करनी चाहिए- संजय निषाद

मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह के माफीनामे पर यूपी के मंत्री संजय कुमार निषाद का कहना है, ''जनता जनार्दन हे...जो काम करते हैं, वे कभी-कभी गलतियां भी करते हैं. जब उन्हें इसका एहसास हुआ तो उन्होंने माफी मांगी. इसे एक तरह से माना जाना चाहिए अच्छी बात है और लोगों को इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए..."

16:12 (IST) 1 Jan 2025
UP News LIVE: नोटिस के बगैर मकान को अवैध ढंग से ध्वस्त करने के आरोप में FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश पुलिस ने वर्ष 2019 में पूर्व नोटिस के बगैर एक मकान को अवैध ढंग से ध्वस्त करने के आरोप में कई प्रशासनिक और पुलिसकर्मियों के साथ ही पूर्व जिला मजिस्ट्रेट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। कोतवाली थाना में सोमवार को दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, सरकारी अधिकारियों, इंजीनियरों, ठेकेदारों पर कानून की अवज्ञा करने और नुकसान पहुंचाने के इरादे से गलत दस्तावेज तैयार करने सहित अन्य आरोपों को लेकर मामला दर्ज किया गया है।

15:38 (IST) 1 Jan 2025
UP News LIVE: मुरादाबाद के दौलताबाग में 44 साल बाद मंदिर को दोबारा खोला गया

मुरादाबाद में लंबे समय के बाद दौलताबाग क्षेत्र में एक मंदिर को स्थानीय प्रशासन और अधिकारियों द्वारा फिर से खोला गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। अधिकारियों ने बताया कि 44 वर्षों बाद इस मंदिर को सोमवार को दोबारा खोला गया। यह मंदिर ऐसे समय में फिर से खोला गया है जब उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कई बंद पड़े मंदिरों को फिर खोला जा रहा है। नागफनी थाना के निरीक्षक सुनील कुमार ने कहा, “प्रशासन के आदेश पर पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों की एक टीम ने इस मंदिर को खोलने का काम शुरू किया। इसको लेकर किसी का कोई विरोध या अशांति नहीं रही और स्थानीय लोग इस प्रयास में सहयोग कर रहे हैं।”

14:51 (IST) 1 Jan 2025
UP News LIVE: कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने एसटीएफ से बताया खतरा

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने खुद को राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) से खतरा बताते हुए कहा है कि 'सामाजिक न्याय की जंग' में उनके साथ किसी तरह का षड्यंत्र या दुर्घटना हुई तो इसकी सारी जिम्मेदारी एसटीएफ की होगी। प्राविधिक शिक्षा विभाग के कैबिनेट मंत्री पटेल ने पदोन्नति में भ्रष्टाचार का झूठा आरोप लगाकर राजनीतिक चरित्र हनन किए जाने का भी इल्जाम लगाया और पूछा कि अगर वाकई कोई गड़बड़ी हुई है तो इसके लिए सिर्फ उन्हें ही क्यों दोषी करार दिया जा रहा है। उनके मुताबिक, इसी से जाहिर होता है कि यह सब षड्यंत्र के तहत किया जा रहा है।

13:41 (IST) 1 Jan 2025
UP News LIVE: पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया

पुलिस ने सरधना में शिवम उर्फ भूरा की हत्या के दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इस मुठभेड़ में आरोपी रोहित उर्फ लाला उर्फ राजा और शहजाद उर्फ कल्वी गोली लगने से घायल हुए हैं जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने बताया कि 26 दिसंबर को थाना सरधना के ग्राम औरंग नगर रार्धना में शिवम उर्फ भूरा नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। उन्होंने बताया कि घटना में रोहित और शहजाद का नाम सामने आया था जिसके बाद से पुलिस को इनकी तलाश थी। मंगलवार रात पुलिस ने दोनों आरोपियों को सलावा गांव की पुलिया के पास घेर लिया और संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों ने पूछताछ में अपने अन्य साथियों- लोकेंद्र, करण और आशीष के साथ मिलकर तेजपाल के कहने पर घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।

13:07 (IST) 1 Jan 2025
UP News LIVE: प्रयागराज से भदोही लौट रही छात्रा का अपहरण

प्रयागराज से भदोही लौट रही एक कॉलेज की 21 साल की छात्रा को एक दबंग युवक ने कथित तौर पर बलपूर्वक मोटरसाइकिल पर बैठाकर उसका अपहरण कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। ऊंज थाना के प्रभारी निरीक्षक रमाकांत यादव ने बताया कि 30 दिसंबर की शाम छह बजे घर लौटते समय जब छात्रा राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर बस से उतरी, तभी घात लगाकर बैठा युवक राजकुमार यादव अचानक उसके सामने आया और छात्रा को जबरदस्ती अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर वहां से भगा ले गया। उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने युवक का पीछा भी किया, लेकिन तेज़ रफ़्तार से वह वहां से भाग निकला। उसके पिता को कुछ लोगों ने इस घटना की जानकारी दी। यादव ने बताया इस संबंध में छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी राजकुमार यादव के खिलाफ बीएनएस की धारा 87 के तहत मंगलवार देर शाम मुकदमा दर्ज किया गया है। युवती को बरामद करने और आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम संभावित जगहों पर दबिश दे रही है।

12:36 (IST) 1 Jan 2025
UP News LIVE: CM योगी ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता की

12:02 (IST) 1 Jan 2025
UP News LIVE: महाकुंभ की तैयारियों पर स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ ने योगी सरकार की प्रशंसा की

प्रयागराज में महाकुम्भ को लेकर की जा रही तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ ने योगी आदित्यनाथ सरकार की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं एक साधु पुरुष हैं। वह यहां बार-बार आकर व्यवस्थाओं का अवलोकन कर रहे हैं जिससे धर्मावलंबियों का हौसला और मनोबल प्रबल हो रहा है। ऋषि-मुनियों और साधकों को साधना, यज्ञ और तप करने के लिए अनुकूल माहौल मिल रहा है।’’ शंकराचार्य ने इस बात पर भी जोर दिया कि महाकुंभ के दौरान अनुष्ठान और पूजा का पुण्य न केवल राज्य, बल्कि व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी प्राप्त होगा।

11:15 (IST) 1 Jan 2025
UP News LIVE: निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद के काफिले के साथ हादसा

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर संजय निषाद के काफिले का एक वाहन पशु को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया जिसमें सवार चार महिला कार्यकर्ताओं सहित पांच कार्यकर्ता घायल हो गए। यह हादसा मंगलवार की रात जिले के ख़ेजुरी थाना क्षेत्र के जनुआन गांव के समीप हुआ।

10:41 (IST) 1 Jan 2025
UP News LIVE: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दीं

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेशवासियों को नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं। नया साल आपके जीवन में खुशियां और समृद्धि लाए। उत्तर प्रदेश प्रगति के पथ पर आगे बढ़े।"

10:10 (IST) 1 Jan 2025
UP News LIVE: 5 लोगों के शव मिले हैं- जॉइंट CP

लखनऊ मर्डर केस पर संयुक्त सीपी बबलू कुमार ने कहा, "5 लोगों के शव मिले हैं - चार लड़कियां और उनकी मां। होटल के कर्मचारियों ने कहा कि वे 30 दिसंबर को यहां आए थे और उनके भाई, पिता भी वहां थे। मामले की आगे जांच की जा रही है।"

09:34 (IST) 1 Jan 2025
UP News LIVE: लखनऊ में युवक ने की मां और चार बहनों की हत्या

लखनऊ में एक युवक ने होटल में पारिवारिक कलह में अपनी मां और चार बहनों की हत्या कर दी। परिवार आगरा का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

09:32 (IST) 1 Jan 2025
UP News Today LIVE: उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

उत्तर प्रदेश में जल्द ही बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होने वाला है। पांच जिलों में ऐसे डीएम हैं जो एक जनवरी से सचिव बन जाएंगे। इनके स्थान पर शीघ्र ही नए जिलाधिकारी भी तैनात किए जाएंगे। 35 अन्य अफसर भी विशेष सचिव से सचिव बुधवार को बन जाएंगे। इसके अलावा सात आइएएस अफसर सचिव से प्रमुख सचिव बन जाएंगे, इन्हें भी नए विभाग दिए जाएंगे।

09:27 (IST) 1 Jan 2025
UP News Today LIVE: संभल में पुलिस चौकी के निर्माण पर विवाद

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि शाही जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी का निर्माण वक्फ की जमीन पर किया जा रहा है, हालांकि जिलाधिकारी ने आरोपों का खंडन करते हुए उसे नगर पालिका की संपत्ति बताया।

उत्तर प्रदेश से जुड़ी आज की बड़ी और ताजा खबरें जानने के लिए हमारे लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें। इस ब्लॉग में आपको राज्य स्तर की बड़ी खबरों के अलावा अलग-अलग जिलों में होने वाले घटनाक्रमों के बारे में भी जानने को मिलेगा।