मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड में उसकी पत्नी ने जेल में पहली रात बिना कुछ खाए ही गुजारी। इतना ही नहीं रात भर उसको नींद नहीं आई। जानकारी के अनुसार उसने अपने किए पर पश्चाताप भी किया। मुस्कान के माता-पिता ने उसके कृत्य को देखते हुए उसके लिए फांसी की मांग की है। वहीं यूपी सरकार ने अब विधायकों के लिए केवल दो पास जारी करने का आदेश जारी कर दिया है। अभी तक कई बार विधायकों को टोल पर मनमानी करते हुए देखा गया था। जिसको ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है।
विश्व वैदिक सनातन न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सिंह ने औरंगाबाद का नाम बदलने के लिए वाराणसी के नगर आयुक्त को एक पत्र सौंपा। इसको लेकर संतोष सिंह ने कहा, "काशी में औरंगाबाद नामक एक मोहल्ले का नाम औरंगजेब के नाम पर रखा गया है। हम गुलामी की इन निशानियों को हटाना चाहते हैं। हमने नगर आयुक्त और महापौर से मुलाकात की और उन्हें एक पत्र सौंपा, जिसमें औरंगाबाद का नाम बदलकर शिवाजी नगर या लक्ष्मी नगर रखने की मांग की गई। काशी 'सनातन नगरी' है और विश्व वैदिक सनातन न्यास यह सुनिश्चित करने का पूरा प्रयास करेगा कि गुलामी की ये निशानियां हटा दी जाएं।"
सीएम योगी ने गोण्डा में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम-युवा) के तहत ऋण वितरण एवं ODOP योजना के अंतर्गत शिल्पकारों को टूलकिट वितरण किया है।
सीएम योगी बहराइच पहुंचे हैं जहां उन्होंने मिहींपुरवा (मोतीपुर) के मुख्य भवन का उद्घाटन किया है।
कानपुर में हर्षो उल्लास के साथ गंगा मेला मनाया जा रहा है।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक नाबालिग लड़की के साथ कथित बलात्कार के POCSO मामले में दो आरोपियों (पवन और आकाश) के खिलाफ आरोपों में संशोधन करते हुए कहा, "स्तन पकड़ना, पायजामा का नाड़ा तोड़ना बलात्कार का अपराध नहीं है, बल्कि गंभीर यौन उत्पीड़न है।"
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है, "आप कल्पना भी नहीं कर सकते कि प्रयागराज में एक लड़की के साथ क्या हुआ। उसकी आंखें फोड़ दी गईं, उसके साथ बलात्कार किया गया। भाजपा के अपने आंकड़े बताते हैं कि उनकी सरकार में उत्तर प्रदेश में महिलाएं और बेटियां सबसे असुरक्षित हैं। क्या यही है भाजपा की कानून व्यवस्था के प्रति जीरो टॉलरेंस?"
सौरभ हत्याकांड में उसकी पत्नी मुस्कान ने जेल में पहली रात बिना कुछ खाए ही गुजारी।
आज से सीतापुर-लखनऊ तक आना जाना महंगा होगा। ये परेशानी 25 मार्च तक होने वाली है।
सौरभ राजपूत हत्या मामला मामले में उनकी बहन ने कहा, "कल शाम को मेरी मां का फोन आया कि सौरभ की हत्या कर दी गई है। मेरी मां ने मुझे पुलिस स्टेशन आने को कहा। मुस्कान का एक प्रेम प्रसंग चल रहा था, और वह पहले भी एक बार अपने घर से भाग चुकी थी और पांच दिनों तक लापता रही थी। वह पांच दिनों तक किसी लड़के के साथ थी। मुझे नहीं पता कि उन्होंने (मुस्कान और साहिल) उसे कैसे बहला-फुसलाकर सारा पैसा हड़प लिया।"
गुरुवार सुबह ही 7 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है। ट्रांसफर हुए अधिकारियों में दो IG, दो DIG समेत तीन एसपी शामिल हैं।
यूपी एटीएस ने कथित पाकिस्तानी एजेंट को आयुध निर्माणी की गोपनीय एवं महत्वपूर्ण संवेदनशील जानकारी/दस्तावेज साझा करने के आरोप में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
गोरखपुर में गोरखपुर में बेटे ने ही अपनी 60 वर्षीय मां को मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद बेटा घर पर ताला लगाकर फरार हो गया।
नागपुर हिंसा पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा है, "सोचने वाली बात है कि चाहे संभल हो या मुरादाबाद या कहीं और, ये नकाबपोश लोग कहां से आते हैं और इकट्ठा होकर पत्थरबाजी करते हैं। हिंसा फैलाने वाले लोग कौन हैं? मुझे लगता है कि ये लोग जो आक्रमणकारियों के समर्थक हैं, जो देश को बांटने का सपना देखते हैं, ये नहीं होने वाला है। और मुझे लगता है कि महाराष्ट्र सरकार सजग भी है और सक्षम भी है, जो भी दोषी हैं, उन्हें एक-एक करके गिना जाएगा, पकड़ा जाएगा और सजा दी जाएगी।"
सुनीता विलियम्स धरती पर लौटने को लेकर गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा, "स्वागत है, भारत की बेटी भारत का गौरव है। उसे धरती पर उतरते देखकर बहुत खुशी हुई। यह पूरे भारत, नासा के लिए गर्व की बात है। अंतरिक्ष की पढ़ाई करने वाले सभी बच्चों को उनसे बहुत कुछ सीखना है।"
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शिक्षामित्रों को मिलने वाले मानदेय को लेकर यूपी सरकार को 1 महीने का और समय दिया है।
संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने सपा सांसद जिया उर रहमान के घर को लेकर कहा है, "बिना नगर निगम से नक्शा स्वीकृत कराए निर्माण कार्य करना में तारीख थी लेकिन सपा सांसद जिया उर रहमान की तरफ से कोई सबूत पेश नहीं किया गया, न ही कोई ऐसा तथ्य पेश किया गया जिससे साबित हो कि ये कोई नया निर्माण नहीं है, न ही ऐसा कोई सबूत दिया गया जिससे साबित हो कि यह मकान किसी और का है। हमने एक संयुक्त टीम बनाई है, और यह टीम वहां जाकर जांच करेगी कि नया निर्माण कितना पुराना है। वे 3 दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपेंगे, और उसके बाद हम आगे की कार्रवाई करेंगे। इसमें अगली तारीख 22 मार्च तय की गई है
जमानत पर रिहा होने के बाद कांग्रेस सांसद राकेश राठौर ने कहा, "अगर मैंने कुछ गलत किया है तो मैं अपने लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग करता हूं। यह मेरे लिए प्रायश्चित का समय था। जल्द ही सब कुछ साफ हो जाएगा। मैं इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहता था। मुझे पार्टी से पूरा समर्थन मिला है।"
रेप मामले में सीतापुर जेल से जमानत पर कांग्रेस सांसद राकेश राठौर रिहा हुए।